
🗓 03 September 2025 – Current Affairs One-Liners
📜 आज का सुविचार:
“बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो — विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है।”
🔹 Current Affairs One-Liners (English + Hindi)
• Supreme Court forms SIT to probe Ambani family’s Vantara Wildlife Facility.
→ सर्वोच्च न्यायालय ने अंबानी परिवार की वनतारा वाइल्डलाइफ़ फैसिलिटी की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
• Bihar govt announces ₹10,000 financial aid for every woman to start an enterprise.
→ बिहार सरकार ने प्रत्येक महिला को अपना उद्यम शुरू करने हेतु ₹10,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की।
• India–Russia bilateral trade touches record $68.7 billion in FY 2024-25.
→ भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2024-25 में रिकॉर्ड $68.7 अरब डॉलर तक पहुंचा।
• National Nutrition Week 2025 theme: “Eat Right for a Better Life”.
→ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 की थीम है — “बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें”।
• Google launches AI-powered video generation tool ‘Nano Banana’.
→ गूगल ने नया AI वीडियो जनरेशन टूल ‘Nano Banana’ लॉन्च किया।
• Fruit production in India rises from 866 to 1129 lakh MT (2014-15 → 2023-24).
→ भारत में फलों का उत्पादन 866 से बढ़कर 1129 लाख मीट्रिक टन हो गया।
• India’s forex reserves fall by $4.38 bn to $690.7 bn (Aug 2025).
→ अगस्त 2025 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $4.38 अरब घटकर $690.7 अरब रह गया।
• Maharashtra tops State Energy Efficiency Index 2024 (BEE).
→ ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इंडेक्स 2024 में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा।
• PM Modi meets Myanmar’s Senior General Min Aung Hlaing at SCO Summit.
→ पीएम मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन में म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की।
• PM Modi addresses the 125th episode of ‘Mann Ki Baat’.
→ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देश को संबोधित किया।
• India’s horticulture production rises to 367 million tonnes (2025).
→ भारत का बागवानी उत्पादन 367 मिलियन टन तक पहुंच गया।
• NITI Aayog unveils India Electric Mobility Index (IEMI).
→ नीति आयोग ने इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (IEMI) जारी किया।
• India targets to cut carbon emissions by 1 billion tonnes by 2030.
→ भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 1 बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन कम करना है।
• World Coconut Day observed on 02 September.
→ विश्व नारियल दिवस प्रतिवर्ष 2 सितम्बर को मनाया जाता है।
• Agriculture, livestock, forestry, fisheries & mining sectors grew 3.7% in Q1 FY26.
→ वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कृषि, पशुधन, वानिकी, मत्स्य पालन और खनन क्षेत्र 3.7% बढ़े।