*स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी..* *”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर*

🗓 03 September 2025 – Current Affairs One-Liners

 

📜 आज का सुविचार:

“बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो — विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है।”

 

🔹 Current Affairs One-Liners (English + Hindi)

 

 • Supreme Court forms SIT to probe Ambani family’s Vantara Wildlife Facility.

→ सर्वोच्च न्यायालय ने अंबानी परिवार की वनतारा वाइल्डलाइफ़ फैसिलिटी की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।

 

 • Bihar govt announces ₹10,000 financial aid for every woman to start an enterprise.

→ बिहार सरकार ने प्रत्येक महिला को अपना उद्यम शुरू करने हेतु ₹10,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की।

 

 • India–Russia bilateral trade touches record $68.7 billion in FY 2024-25.

→ भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2024-25 में रिकॉर्ड $68.7 अरब डॉलर तक पहुंचा।

 

 • National Nutrition Week 2025 theme: “Eat Right for a Better Life”.

→ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 की थीम है — “बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें”।

 

 • Google launches AI-powered video generation tool ‘Nano Banana’.

→ गूगल ने नया AI वीडियो जनरेशन टूल ‘Nano Banana’ लॉन्च किया।

 

 • Fruit production in India rises from 866 to 1129 lakh MT (2014-15 → 2023-24).

→ भारत में फलों का उत्पादन 866 से बढ़कर 1129 लाख मीट्रिक टन हो गया।

 

 • India’s forex reserves fall by $4.38 bn to $690.7 bn (Aug 2025).

→ अगस्त 2025 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $4.38 अरब घटकर $690.7 अरब रह गया।

 

 • Maharashtra tops State Energy Efficiency Index 2024 (BEE).

→ ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इंडेक्स 2024 में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा।

 

 • PM Modi meets Myanmar’s Senior General Min Aung Hlaing at SCO Summit.

→ पीएम मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन में म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की।

 

 • PM Modi addresses the 125th episode of ‘Mann Ki Baat’.

→ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देश को संबोधित किया।

 

 • India’s horticulture production rises to 367 million tonnes (2025).

→ भारत का बागवानी उत्पादन 367 मिलियन टन तक पहुंच गया।

 

 • NITI Aayog unveils India Electric Mobility Index (IEMI).

→ नीति आयोग ने इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (IEMI) जारी किया।

 

 • India targets to cut carbon emissions by 1 billion tonnes by 2030.

→ भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 1 बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन कम करना है।

 

 • World Coconut Day observed on 02 September.

→ विश्व नारियल दिवस प्रतिवर्ष 2 सितम्बर को मनाया जाता है।

 

 • Agriculture, livestock, forestry, fisheries & mining sectors grew 3.7% in Q1 FY26.

→ वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कृषि, पशुधन, वानिकी, मत्स्य पालन और खनन क्षेत्र 3.7% बढ़े।

  • Related Posts

    करणखेडा येथे मिल के चलो असोसिएशनचा वर्धापन दिन साजरा

    अमळनेर (प्रतिनिधी) तालुक्यातील करणखेडा येथील विनायकराव यादवराव पाटील माध्यमिक विद्यालयात मिल के चलो असोसिएशनचा ६ वा वर्धापन दिन साजरा करण्यात आला. कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी विद्यालयाचे मुख्याध्यापक नंदकिशोर शंकररराव पवार होते. विवेक…

    धनदाई महाविद्यालयातील समुपदेशन कार्यक्रमात २०० विद्यार्थी सहभागी

    अमळनेर (प्रतिनिधी) येथील यशवंत सभागृहात कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ व धनदाईमाता कला व विज्ञान महाविद्यालय अमळनेर यांच्या संयुक्त विद्यमाने पीएमयूएसएचए योजनेंतर्गत ‘मुले आणि मुलींसाठी समुपदेशन’ कार्यक्रम झाला. यात…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *