खबरीलालच्या बातम्या मिळवा आपल्या मोबाइल वर

Join WhatsApp
सामान्यज्ञान

स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

 

UPSC SSC Railway NDA Exams GK GS ™:

🟢  2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

 

🔷म्यांमार में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नामित किया गया है- अभय ठाकुर

 

🔷 दिव्यांगजनों के लिए चुनाव प्रक्रिया आसान बनाने के लिए कौन-सा ऐप लांच किया गया है- ‘सक्षम’

 

🔷 हाल ही में किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया है- सदानंद वसंत दाते

 

🔷 हाल ही में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में 59 किग्रा युवा वर्ग में किसने गोल्ड मेडल जीता- विनय

 

🔷 हाल ही में जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ की 148वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया-हरिवंश नारायण सिंह

 

🔷 लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण किसने किया जिसे सीसीआई ने मंजूरी दे दी है- अदानी पावर लिमिटेड

 

🔷किसे हाल ही में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है- राजीव कुमार शर्मा

 

🔷 किसे हाल ही में एनडीआरएफ महानिदेशक नियुक्त किया गया है-पीयूष आनंद

 

🟢29 March 2024 Current Affairs in English

 

🔷Who has been named as the new Ambassador of India to Myanmar- Abhay Thakur

 

🔷Which app has been launched to make the election process easier for the disabled- ‘Saksham’

 

🔷Who has been appointed as the head of the National Investigation Agency recently- Sadanand Vasant Date

 

🔷Who recently won the gold medal in the 59 kg youth category in the Para Powerlifting World Cup- Vinay

 

🔷Who recently led the Indian delegation at the 148th meeting of the Inter-Parliamentary Union in Geneva- Harivansh Narayan Singh

 

🔷Who acquired Lanco Amarkantak Power Limited which has been approved by the CCI- Adani Power Limited

 

🔷Who has recently been appointed as the Director General of Bureau of Police Research and Development (BPRD)- Rajiv Kumar Sharma

 

🔷Who was recently appointed as the Director General of NDRF  This is- Piyush Anand

 

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

    JOIN ☞ @खबरीलाल

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

 

Share जरूर करें ‼️…….

 

❇️ Important Question for all Exam

 

1. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था? – हड़प्पा

 

2. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ किसने कहा था? – बाल गंगाधर तिलक

 

3. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे? – गोपाल कृष्ण गोखले

 

4. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक/दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक कौन थी? – रजिया सुल्तान

 

5. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था? – लोथल

 

6. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे? – ए.ओ. ह्यूम

 

7. महात्मा बुद्ध द्वारा दिए गए प्रथम उपदेश को कहा जाता है? – धर्मचक्रप्रवर्तन

 

8. किस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है? – यजुर्वेद

 

9. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था? – सैयद अहमद खाँ

 

10. किसके शासनकाल में बौद्ध धर्म दो भागों-हीनयान तथा महायान में बँट गया? – कनिष्क

 

11. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था? – इब्राहिम लोदी

 

12. प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी? – पाटलिपुत्र

 

13. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने ‘विरोधों का मिश्रण’ बताया है? – मुहम्मद-बिन-तुग

लक

 

14. ऋग्वैदिक समाज की सबसे छोटी इकाई क्या थी? – कुल या परिवार

 

15. किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी? – चोल

 

16. ‘संकीर्तन प्रथा’ के जन्मदाता कौन थे? – चैतन्य

 

17. किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था? – औरंगजेब

 

18. ‘शहीदे आजम’ उपाधि से किसे सम्मानित किया गया? – भगत सिंह

 

19. साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान किए गए लाठीचार्ज में किस राजनेता की मृत्यु हो गई? – लाला लाजपतराय

 

20. वहाबी आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे? – सैयद अहमद

 

21. किस स्थान पर बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था? – कुशीनारा/कुशीनगर में

 

22. काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? – व्योमेशचन्द्र बनर्जी

 

23. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मन्दिर जिसमें भरतनाट्यम शिल्प कला है कहाँ स्थित है? – चिदंबरम

 

24. महात्मा बुद्ध ने उपदेश देने हेतु किस भाषा का प्रयोग किया? – पालि

 

25. कुतुबमीनार के कार्य को किस शासक ने पूरा किया था? – इल्तुतमिश

 

26. ‘लीलावती’ पुस्तक किससे सम्बन्धित है? – गणित से

 

27. पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मन्दिर का निर्माण किसने कराया था? – राष्ट्रकूट ने

 

28. चीनी यात्री ह्नेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था? – हर्षवद्धर्न

 

29. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) के संस्थापक कौन थे? – मदन मोहन मालवीय

 

30. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? – लॉर्ड माउन्टबेटन

 

31. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है? – मुहम्मद गौरी

 

32. कालाशोक की राजधानी कहां थी? – पाटलिपुत्र

 

33. गायत्री मन्त्र की रचना किसने की थी? – विश्वामित्र

 

34. लंदन में ‘इण्डिया हाऊस’ की स्थापना किसने की? – श्यामजी कृष्ण वर्मा

 

35. किस गुप्तकालीन शासक को ‘कविराज’ कहा गया? – समुद्रगुप्त

 

36. अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा? – बदायूँनी

 

37. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे? – शंकराचार्य

 

38. किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था? – जौनपुर

 

39. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन-सा था? – पुलकेशिन II

 

40. मुहम्मद गौरी ने 1192 ई. में हुए तराईन के द्वितीय युद्ध में किस शासक को पराजित किया? – पृथ्वीराज चौहान

 

41. भारतीयों के महान् रेशम मार्ग (Silk route) किसने आरम्भ कराया? – कनिष्क

 

42. ‘गुलरुखी’ के नाम से कौन जाना जाता था? – सिकन्दर लोदी

 

43. वह कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया? – प्लासी का युद्ध

 

44. शिवाजी ने अपने राज्य की आय का मुख्य साधन किसे बनाया? – चौथ

 

45. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर कौन थे? – महावीर

 

46. ‘सत्यमेव जयते’ उक्ति कहाँ से ली गई है? – मुण्डकोपनिषद्

 

47. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था? – शाह आलम प्प्

 

48. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई? – इण्डो-बैक्ट्रियन

 

49. अशोक के ‘धम्म’ की परिभाषा कहाँ से ली गई है? – राहुलोवांदसुत्त

 

50. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार कौन था? – मंसूर

 

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

    JOIN ☞ @खबरीलाल

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

 

Share जरूर करें ‼️…….

 

♦️30 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 

➼ ‘ Rajasthan Foundation Day’ is celebrated every year on 30 March .

हर वर्ष 30 मार्च को ‘राजस्थान स्थापना दिवस‘ मनाया जाता है।

 

➼ India-Mozambique-Tanzania trilateral ‘ IMT TRILAT 24 Exercise’ concludes at Nacala.

भारत-मोजाम्बिक-तंजानिया त्रिपक्षीय ‘IMT ट्राइलैट 24 अभ्यास’ नाकाला में संपन्न हुआ है।

 

➼ Brazil has chaired the second G20 Employment Working Group meeting.

‘ब्राजील’ ने दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता की है।

 

➼ ‘Justice Ritu Raj’ has taken oath as the judicial member of the Lokpal of India .

भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में ‘न्यायमूर्ति रितु राज’ ने शपथ ली है।

 

➼ UAE has started UPI payment through ‘ PhonePe’ .

संयुक्त अरब अमीरात ने ‘PhonePe’ से UPI पेंमेंट की शुरुआत की है।

 

➼ The spring festival ‘Sigmotsav’ has been celebrated  in Goa .

गोवा में वसंत त्योहार ‘सिगमोत्सव’ मनाया गया है।

 

➼ Star Estate Managing Director ‘Vijay Jain’ has been honored with the prestigious ‘ Times Power Icon 2024′ Award.

स्टार एस्टेट के प्रबंध निदेशक ‘विजय जैन’ को प्रतिष्ठित ‘टाइम्स पावर आइकन 2024′ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

 

➼ Skyroot Aerospace has successfully test-fired the second stage of ‘ Vikram-1 rocket’ .

स्काईरूट एयरोस्पेस ने ‘विक्रम -1 रॉकेट’ के दूसरे चरण का सफल परीक्षण किया है।

 

➼ Nidhu Saxena has been appointed as the MD and CEO of ‘ Bank of Maharashtra’ .

निधु सक्सेना को ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

➼ Srija Akula has won the women’s singles title at WTT Feeder Beirut II 2024.

श्रीजा अकुला ने WTT फीडर बेरूत II 2024 में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है।

 

➼ According to the report of Brand Finance Insurance, ‘ Life Insurance Corporation of India’ (LIC) has become the strongest insurance brand in the world.

ब्रांड फाइनेंस इश्योरेंस की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बना है।

 

➼ Senior IPS officer ‘Rajeev Kumar Sharma’has been appointed as the new DG of Bureau of Police Research and Development (BPRD).

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘राजीव कुमार शर्मा’ को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) का नया DG नियुक्त किया गया है।

 

➼ Online learning platform ‘Education Reform’ has been launched in Gujarat.

गुजरात में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘शिक्षा रिफॉर्म’लॉन्च किया गया है।

 

➼ Recently ‘ China’ has launched a new satellite for atmospheric and space environment monitoring.

हाल ही में ‘चीन’ ने वायुमंडलीय, अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए नया उपग्रह लॉन्च किया है।

 

➼ Kenyan all-rounder ‘ Collins Obuya’ has announced his retirement from cricket.

केन्याई ऑलराउंडर ‘कोलिन्स ओबुया’ ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

 

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

    JOIN ☞ @खबरीलाल

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

 

Share जरूर करें ‼️…….

 

🟢31 मार्च 2024 (करेंट अफेयर्स हिंदी )

 

🔷 ‘राजस्थान स्थापना दिवस’ हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है।

 

🔷 भारत-मोजाम्बिक-तंजानिया त्रिपक्षीय ‘IMT TRILAT 24 अभ्यास’ नकाला में संपन्न हुआ।

 

🔷 ब्राजील ने दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह बैठक की अध्यक्षता की है।

 

🔷 ‘न्यायमूर्ति रितु राज’ ने भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली है।

 

🔷यूएई ने ‘फोनपे’ के माध्यम से यूपीआई भुगतान शुरू किया है।

 

🔷गोवा में वसंत उत्सव ‘सिगमोत्सव’ मनाया गया।

 

🔷स्टार एस्टेट के प्रबंध निदेशक ‘विजय जैन’ को प्रतिष्ठित ‘टाइम्स पावर आइकन 2024’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

🔷 स्काईरूट एयरोस्पेस ने ‘विक्रम-1 रॉकेट’ के दूसरे चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

 

 🔷निधु सक्सेना को ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।

 

🔷श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत II 2024 में महिला एकल का खिताब जीता है।

 

🔷ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बन गया है।

 

🔷वरिष्ठ IPS अधिकारी ‘राजीव कुमार शर्मा’ को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPRD) का नया DG नियुक्त किया गया है।

 

🔷ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘एजुकेशन रिफॉर्म’ को

 

🔷हाल ही में ‘चीन’ ने वायुमंडलीय और अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए एक नया उपग्रह लॉन्च किया है।

 

🔷केन्याई ऑलराउंडर ‘कोलिन्स ओबुया’ ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

 

🟢31 March 2024 Current Affairs in English

 

 🔷 ‘ Rajasthan Foundation Day’ is celebrated every year on 30 March .

 

 🔷 India-Mozambique-Tanzania trilateral ‘ IMT TRILAT 24 Exercise’ concludes at Nacala.

 

 🔷 Brazil has chaired the second G20 Employment Working Group meeting.

 

 🔷 ‘Justice Ritu Raj’ has taken oath as the judicial member of the Lokpal of India .

 

 🔷UAE has started UPI payment through ‘ PhonePe’ .

 

 🔷The spring festival ‘Sigmotsav’ has been celebrated  in Goa .

 

🔷Star Estate Managing Director ‘Vijay Jain’ has been honored with the prestigious ‘ Times Power Icon 2024′ Award.

 

 🔷 Skyroot Aerospace has successfully test-fired the second stage of ‘ Vikram-1 rocket’ .

 

 🔷Nidhu Saxena has been appointed as the MD and CEO of ‘ Bank of Maharashtra’ .

 

 🔷 Srija Akula has won the women’s singles title at WTT Feeder Beirut II 2024.

 

 🔷According to the report of Brand Finance Insurance, ‘ Life Insurance Corporation of India’ (LIC) has become the strongest insurance brand in the world.

 

 🔷Senior IPS officer ‘Rajeev Kumar Sharma’has been appointed as the new DG of Bureau of Police Research and Development (BPRD).

 

 🔷Online learning platform ‘Education Reform’ has been

 

 🔷 Recently ‘ China’ has launched a new satellite for atmospheric and space environment monitoring.

 

 🔷 Kenyan all-rounder ‘ Collins Obuya’ has announced his retirement from cricket.

 

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

    JOIN ☞ @खबरीलाल

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

 

Share जरूर करें ‼️…….

 

♦️31 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 

➼ ‘ International Transgender Day of Visibility’ is celebrated every year on 31 March .

हर वर्ष 31 मार्च को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है।

 

➼ ‘Moushmi Basu’ has been elected President of Jawaharlal Nehru University Teachers Association.

‘मौसमी बसु’ को जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

 

➼ Famous Tamil actor ‘ Daniel Balaji’ has passed away at the age of 48.

मशहूर तमिल अभिनेता ‘डेनियल बालाजी’ का 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

 

➼ ‘Pawan Davuluri’ has been appointed Chief of Microsoft Windows.

‘पवन दावुलुरी’ को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का चीफ नियुक्त किया गया है।

 

➼ The world’s first Om shaped temple has been inaugurated in Pali district of Rajasthan.

राजस्थान के पाली जिले में दुनिया के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन किया गया है।

 

➼ ‘Arnab Banerjee’ has become the new chairman of Automotive Tire Manufacturers Association (ATMA).

‘अर्नब बनर्जी’ ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए चेयरमैन बने हैं।

 

➼ Recently ‘ PR Sreejesh’ has become the co-chairman of the FIH Athlete Committee.

हाल ही में ‘पीआर श्रीजेश’ FIH एथलीट समिति के सह अध्यक्ष बने हैं।

 

➼ The book “ Code Dependent: Living in the Shadow of AI” written by Indian-British journalist Madhumita Mugiya has been shortlisted for the women’s prize.

भारतीय-ब्रिटिश पत्रकार मधुमिता मुगिया द्वारा लिखित पुस्तक “कोड डिपेंडेंट: लिविंग इन द शैडो ऑफ एआई” को women’s Prize के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

 

➼ Principal of Kalindi College, Prof. Meena Charanda has been honored with the ‘ International Culture Award’ .

कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. मीना चरांदा को ‘अंतरराष्ट्रीय संस्कृति अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

 

➼ Recently the United Nations Environment Program (UNEP) has released the third ‘ Food Waste Index Report 2024′ .

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने तीसरी ‘खाद्य अपशिष्ट सूचकांक रिपोर्ट 2024′ जारी की है।

 

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

    JOIN ☞ @खबरीलाल

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

 

Share जरूर करें ‼️…….

 

🟢1 अप्रैल 2024 (करेंट अफेयर्स हिंदी में)

 

🔷 ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस’ हर साल 31 मार्च को मनाया जाता है।

 

🔷 ‘मौसमी बसु’ को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुना गया है।

 

🔷 प्रसिद्ध तमिल अभिनेता ‘डैनियल बालाजी’ का 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

 

🔷 ‘पवन दावुलुरी’ को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

 

🔷 राजस्थान के पाली जिले में दुनिया के पहले ओम के आकार के मंदिर का उद्घाटन किया गया है।

 

🔷 ‘अर्नब बनर्जी’ ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए अध्यक्ष बने हैं।

 

🔷 हाल ही में ‘पीआर श्रीजेश’ FIH एथलीट समिति के सह-अध्यक्ष बने हैं।

 

 🔷 भारतीय-ब्रिटिश पत्रकार मधुमिता मुगिया द्वारा लिखित पुस्तक “कोड डिपेंडेंट: लिविंग इन द शैडो ऑफ एआई” को महिला पुरस्कार के लिए चुना गया है।

 

🔷कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. मीना चरंदा को ‘अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

 

🔷 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने तीसरी ‘खाद्य अपशिष्ट सूचकांक रिपोर्ट 2024’ जारी की है।

 

🟢1 April 2024 Current Affairs in English

 

 🔷 ‘ International Transgender Day of Visibility’ is celebrated every year on 31 March .

 

 🔷 ‘Moushmi Basu’ has been elected President of Jawaharlal Nehru University Teachers Association.

 

 🔷 Famous Tamil actor ‘ Daniel Balaji’ has passed away at the age of 48.

 

 🔷 ‘Pawan Davuluri’ has been appointed Chief of Microsoft Windows.

 

 🔷The world’s first Om shaped temple has been inaugurated in Pali district of Rajasthan.

 

 🔷 ‘Arnab Banerjee’ has become the new chairman of Automotive Tire Manufacturers Association (ATMA).

 

 🔷 Recently ‘ PR Sreejesh’ has become the co-chairman of the FIH Athlete Committee.

 

 🔷 The book “ Code Dependent: Living in the Shadow of AI” written by Indian-British journalist Madhumita Mugiya has been shortlisted for the women’s prize.

 

 🔷Principal of Kalindi College, Prof. Meena Charanda has been honored with the ‘ International Culture Award’ .

 

🔷 Recently the United Nations Environment Program (UNEP) has released the third ‘ Food Waste Index Report 2024′ .

 

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

    JOIN ☞ @खबरीलाल

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

 

Share जरूर करें ‼️…….

 

Q. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans. – इब्राहिम लोदी

 

Q. प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी?

Ans. – पाटलिपुत्र

 

Q. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने ‘विरोधों का मिश्रण’ बताया है?

Ans. – मुहम्मद-बिन-तुगलक

 

Q. ऋग्वैदिक समाज की सबसे छोटी इकाई क्या थी?

Ans. – कुल या परिवार

 

Q. किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी?

Ans. – चोल

 

Q. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था?

Ans. – हड़प्पा

 

Q. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ किसने कहा था?

Ans. – बाल गंगाधर तिलक

 

Q. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

Ans. – गोपाल कृष्ण गोखले

 

Q. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक/दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक कौन थी?

Ans.– रजिया सुल्तान

 

Q. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था?

Ans. – लोथल

 

Q. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?

Ans. – ए.ओ. ह्यूम

 

Q. महात्मा बुद्ध द्वारा दिए गए प्रथम उपदेश को कहा जाता है?

Ans. – धर्मचक्रप्रवर्तन

 

Q. किस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है?

Ans. – यजुर्वेद

 

Q. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?

Ans. – सैयद अहमद खाँ

 

Q. किसके शासनकाल में बौद्ध धर्म दो भागों-हीनयान तथा महायान में बँट गया?

Ans. – कनिष्क

 

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

    JOIN ☞ @खबरीलाल

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

 

Share जरूर करें ‼️…….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button