खबरीलालच्या बातम्या मिळवा आपल्या मोबाइल वर

Join WhatsApp
सामान्यज्ञान

स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

General knowledge Gk Quiz✍:
📝 May 2023 | #Current_Affairs

1. संगीत अकादमी द्वारा किस को संगीत कलानिधि पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया हैं?- बॉम्बे जयश्री
Who has been selected for the Sangeet Kalanidhi Award 2023 by the Sangeet Akademi?- Bombay Jayshree

2. अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा किसे ‘गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?- शक्तिकांत दास
Who has been honored with the ‘Governor of the Year 2023 Award’ by the international publication Central Banking? – Shaktikanta Das

3. भारत की किस शार्ट फिल्म ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का पुरस्कार जीता है?- द एलिफेंट व्हिस्परर्स
Which Indian short film has won the Best Documentary Short Film award at the Oscars 2023? – The Elephant Whispers

4. 76 वें बाफ्टा पुरस्कार 2023 में किसे बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया है? – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
Which film has been awarded the Best Film at the 76th BAFTA Awards 2023? – All Quiet on the Western Front

5. भारत और किस देश ने पहली बार ‘रक्षा सहयोग समझौता” किया है? – रोमानिया
India and which country have signed “Defence Cooperation Agreement” for the first time? – Romania

6. भारत की पहल के तहत कौन सा देश इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का संस्थापक सदस्य बना है?- नेपाल
Which country has become a founding member of the International Big Cats Alliance under India’s initiative? – Nepal

7. किस देश में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 900 फीट गहरा ब्लू होल खोजा गया है?- मेक्सिको
In which country the world’s second largest 900 feet deep blue hole has been discovered? – Mexico

8. भारत ने किस देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की एक पलटन को तैनात किया है?- सूडान
India has deployed a platoon of women peacekeepers in the UN mission in which country?- Sudan

9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘कामाख्या कॉरिडोर’ बनाने की घोषणा की है?- असम
Which state government has recently announced to make ‘Kamakhya Corridor’? – Assam

10. किस राज्य में SCO के तहत पारंपरिक चिकित्सा पर पहला B2B कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो आयोजित किया गया है? – असम
In which state the first B2B Conference & Expo on Traditional Medicine under SCO has been organized? – Assam

11. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट’ शुरू किया है?- असम
The Chief Minister of which state has started ‘Mission Lifestyle for Environment’? – Assam

12. किस राज्य के NGO ‘तपोवन’ को ‘चिल्ड्रन चैम्पियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?- असम
Which state’s NGO ‘Tapovan’ has been honored with the ‘Children’s Champion Award’? – Assam

13. किस केंद्रीय मंत्री ने संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ किया है- श्री अश्विनी वैष्णव
Which union minister has launched the Sanchar Saathi portal – Shri Ashwini Vaishnav

14. किस देश ने ‘सोनिया गुजाजारा’ को स्वदेशी लोगों के मंत्रालय के पहले मंत्री के रूप में नियुक्त किया है ?- ब्राज़ील
Which country has appointed ‘Sonia Guajazara’ as the first minister of the Ministry of Indigenous Peoples? – Brazil

15. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत की है? – अरुणाचल प्रदेश
Union Home Minister Amit Shah has launched the Vibrant Village Program in which state? – Arunachal Pradesh

16. नागालैंड में स्थित भारत के पहले गांव का दौरा करने वाले पहले केंद्रीय मंत्री कौन बने है?- एल मुरुगन
Who has become the first Union Minister to visit India’s first village located in Nagaland?- L Murugan

17. किसने एशियाई प्रशांत डाक संघ के महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला है?- विनय प्रकाश सिंह
Who has taken over as the Secretary General of the Asian Pacific Postal Union?- Vinay Prakash Singh

18. किसे अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन के रूप मे नियुक्त किया गया हैं? – संयम मेहरा
Who has been appointed as the chairman of the All India Gems and Jewelery Domestic Council? – Sanyam Mehra

19. बीआरओ में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बन गई है?- सुरभि जखमोला
Who has become the first woman officer to be posted in BRO?- Surbhi Jakhmola

20. किसे कोलंबिया विश्वविद्यालय के 268 वर्ष के इतिहास में पहली बार महिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?- नेमत शफीक
Who has been elected as the first woman president in the 268 year history of Columbia University?- Nemat Shafiq

21. किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ शुरू की है?- छत्तीसगढ़
Which state government has started the ‘Chief Minister Tree Estate Scheme’? – Chhattisgarh

22. किस राज्य सरकार द्वारा मानव-हाथी संघर्ष रोकने के लिए गजमित्र पहल प्रारंभ की गई है?- पश्चिम बंगाल
Which state government has started the Gajmitra initiative to prevent human-elephant conflict? – West Bengal

23. भारतीय उच्चायोग के इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कहाँ पर ‘मिशन लाइफ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है?- ढाका
Where has the ‘Mission Life’ program been organized by the Indira Gandhi Cultural Center of the Indian High Commission? – Dhaka

24. किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने एक नया स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘आरोग्य महिला’ शुरू किया है- तेलंगाना
Which state health minister has launched a new health program ‘Arogya Mahila’ – Telangana

25. किसके द्वारा लिखित “द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमिक्स” नामक एक नई पुस्तक का विमोचन किया हैं? – मेघनाद देसाई
Who has released a new book titled “The Poverty of Political Economics” written by? – Meghnad Desai

26. किसके द्वारा लिखित उपन्यास ‘विक्ट्री सिटी’ जारी किया गया हैं? – सलमान रुश्दी
By whom has the novel ‘Victory City’ been released? – Salman Rushdie

27. किस ने “क्रॉनिकल ऑफ सेंट्रल कमांड” पुस्तक का विमोचन किया है? – जनरल मनोज पांडे
Who has released the book “Chronicle of Central Command”? – General Manoj Pandey

28. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मुंडका उपनिषदः द ब्रिज टू इम्मॉर्टलिटी’ का विमोचन किया गया है?- डॉ करण सिंह
The book ‘Mundka Upanishad: The Bridge to Immortality’ written by whom has been released? – Dr. Karan Singh

29. किसे इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का सीएमडी नियुक्त किया गया हैं?- अनुराग कुमार
Who has been appointed CMD of Electronics Corporation of India Limited?- Anurag Kumar

30. सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन बनी हैं? – अवनी चतुर्वेदी
Who has become the first woman pilot of India to fly Sukhoi fighter aircraft? – Avni Chaturvedi

31. किस को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं?- प्रवीण शर्मा
Who has been appointed as the Director of National Health Authority?- Praveen Sharma

32. किसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) का अगला महानिदेशक नियुक्त किया गया है?- विक्रम देव दत्त
Who has been appointed as the next Director General of Directorate General of Civil Aviation (DGCA)?- Vikram Dev Dutt

📝 19 May 2023 Current Affairs

➼ Arjun Ram Meghwal replaces Kiren Rijiju as Union Law Minister, Kiren Rijiju assigned ministry of earth sciences
किरण रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल बने केंद्रीय कानून मंत्री, किरण रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया।

➼ Union Cabinet, chaired by the Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi approves Production Linked Incentive Scheme – 2.0 for IT Hardware with a budgetary outlay Rs. 17,000 crore
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17,000 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ आईटी हार्डवेयर के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना – 2.0 को मंजूरी दी।

➼ The South Asian Youth Table Tennis Championship 2023 concluded in Itanagar, India won 16 gold medals in this championship
दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 ईटानगर में संपन्न हुई, भारत ने इस चैम्पियनशिप में 16 स्वर्ण पदक जीते।

➼ ‘Sanchar Saathi’ Portal launched by Union Minister Shri Ashwini Vaishnav
केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ‘संचार साथी’ पोर्टल लॉन्च किया गया।

➼ Libyan parliament suspends Fathi Bashagha as prime minister of Sirte-based government
लीबिया की संसद ने फिथी बशाघा को सिर्ते स्थित सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में निलंबित किया।

➼ Union Cabinet approves Rs 1.08 lakh crore fertiliser subsidy for April-September kharif season
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल-सितंबर खरीफ सत्र के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दी।

➼ HDFC Asset Management Company HDFC Mutual Fund launches India’s first defence fund
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ‘एचडीएफसी म्यूचुअल फंड’ ने भारत का पहला रक्षा कोष लॉन्च किया।

➼ As per World Economic Situation & Prospects report released by UN Indian Economy expected to grow by 5.8% in 2023 & 6.7% in 2024
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था 2023 में 5.8% और 2024 में 6.7% बढ़ने की उम्मीद।

➼ Atharva Taide becomes second player to get retired out in IPL history during PBKS vs DC, Rajasthan Royals (RR) batter Ravichandran Ashwin was the first IPL player to retire out
अथर्व तायडे दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) बनाम पंजाब किंग्स के मैच के दौरान आईपीएल इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट लेने वाले पहले आईपीएल खिलाड़ी थे।

➼ The South Asian Youth Table Tennis Championship 2023 concluded in Itanagar, India won 16 gold medals in this championship
दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 ईटानगर में संपन्न हुई, भारत ने इस चैम्पियनशिप में 16 स्वर्ण पदक जीते।

➼ Indian Army’s Gajraj Corps Conducts Joint Flood Relief Exercise ‘Jal Rahat’ in Assam
भारतीय सेना की गजराज कोर ने असम में संयुक्त बाढ़ राहत अभ्यास ‘जल राहत’ आयोजित किया।

➼ Indian multinational financial technology company Paytm elevates Bhavesh Gupta as Chief Operating Officer and President
भारतीय बहुराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पेटीएम ने भावेश गुप्ता को मुख्य परिचालन अधिकारी और अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया।

➼ UK-based billionaire & Hinduja Group chairman SP Hinduja passes away at 87
ब्रिटेन के अरबपति और हिंदुजा समूह के अध्यक्ष एसपी हिंदुजा का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

➼ Bollywood actress Dia Mirza along with PETA unveils Asia’s first life-size animatronic elephant ‘Ellie’ in Mumbai
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने पेटा (PETA) के साथ मुंबई में एशिया के पहले आदमकद एनिमेट्रोनिक हाथी ‘ऐली’ का अनावरण किया।

➼ World AIDS Vaccine Day 2023 observed on May 18
18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 2023 मनाया गया।

❇️One Liner Questions ❇️

1. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?
Ans ➺ बंकिमचन्द्र चटर्जी

2. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
Ans ➺ 24 अक्टूबर 1945 में

3. भारत में रेल का आरम्भ कब हुआ था ?
Ans ➺ 1853 में

4. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई थी ?
Ans ➺ कोलकाता

5. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली थी ?
Ans ➺ बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक

6. दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का नाम क्या है ?
Ans ➺ राजघाट

7. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी देता है ?
Ans ➺ काला

8. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
Ans ➺ स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, 1984 में

9. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
Ans ➺ श्रीमती सुचेता कृपलानी

10. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
Ans ➺ पं. भगवत दयाल शर्मा

11. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है ?
Ans ➺ पीयूष ग्रन्थि

12. किसने दूरबीन का आविष्कार किया था ?
Ans ➺ गैलीलियो गैलिली ने

13. पेस मेकर का सम्बंध शरीर के किस अंग से होता है ?
Ans ➺ हृदय

14. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ हेनरी बेकरल ने

15. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी होती है ?
Ans ➺ 52 सेकंड

16. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौन-सा है ?
Ans ➺ शक संवत

17. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन-सा होता है ?
Ans ➺ हीरा

18. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
Ans ➺ रांटजन

19. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया था ?
Ans ➺ तांबा

20. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा था ?
Ans ➺ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने

❇️ सामान्य विज्ञान से विभिन्न पतीक्षाओं मे पूछे गये 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  ❇️

Q. मानव शरीर का वह अंग जिसमें हड्डियों की संख्या सर्वाधिक होती है
Ans. अंगुली में

Q. भोजन पाचने में सहायक होता है
Ans. एन्जाइम

Q. एन्जाईम की रचना होती है
Ans. अमीनों अम्ल से

Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
Ans. यकृत

Q. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है?
Ans. प्रकीर्णन

Q. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
Ans.समान्तर (Parallel) क्रम में

Q. ‘लोहे में जंग लगना है एक ?
Ans.रासायनिक क्रिया

Q. पश्चिम बंगाल में  किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है
Ans. धान

Q. उत्तर प्रदेश में  किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है
Ans. गेहूं

Q. उत्तर प्रदेश में निम्न में से किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है?
Ans. गन्ने

Q. ‘प्राकृतिक चयन के सिद्धांत’का प्रतिपादक का नाम क्या है?
Ans. चार्ल्स डार्विन

Q. अनुवांशिक (genetic plant choice) संबंधी प्रयोग के लिए मेण्डल ने किस पौधे का चुनाव किया था ?
Ans. मटर

Q. मेढ़क किस वर्ग का जंतु है ?
Ans. एम्फीबिया

Q. आधुनिक मानव को जंतुओं के किस वर्ग में रखा गया है ?
Ans. प्राइमेट्स

Q. कोशिकाओं के समूह ( group of cells) को कहा जाता है ?
Ans. ऊतक

Q. मानव शरीर में आयोडीन की कमी से उत्पन्न रोग है ?
Ans. घेंघा रोग

Q. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी ( smallest bone) है ?
Ans. स्टेप्स

Q. विटामिन की खोज किसने की थी
Ans. फंक ने

Q. जीनोम चित्रण का सबंध है
Ans. मस्तिष्क के चित्रण से

Q. एडवर्ड जेनर द्वारा विकसित टीके का संबंध किस बीमारी से है
Ans. चेचक

✅विभिन्न खेलो के मैदानों की माप

Q.1. खो-खो के मैदान का माप ?
Ans 29m x 16 m

Q-2. रग्बी फुटबॉल के मैदान का माप ?
Ans. 110 गज x 75 गज

Q.3. कबड्डी के मैदान का माप ?
Ans. 12.5m x 10m

Q4. टेबल टेनिस के मैदान का माप ?
Ans. 9 फीट x 5 फीट, ऊँ 21/2

Q.5. वाटर पोलो के मैदान का माप ?
Ans. 30 गज x 20 गज

Q.6. बॉक्सिंग रिंग के मैदान का माप ?
Ans. 16 फीट और 25 फीट

Q.7. पोलो के मैदान का माप ?
Ans. 300 गज x 160 गज

Q.8. बैडमिंटन के मैदान का माप ?
Ans. 44 फीट x 17 फीट (एकल), 44 फीट x 20 फीट (युगल)

Q9. डर्बी घुड़दौड़ के मैदान का माप ?
Ans. 1 1/2 मील रास्ता या 2.4 किमी.

Q_10. बेसबॉल के मैदान का माप ?
Ans. 90 फीट का प्रयेक बेस, कर्ण की दूरी 127 फीट

Q.11. बास्केटबॉल के मैदान का माप ?
Ans. 28 m x 15 m

Q.12. बॉलीबॉल के मैदान का माप ?
Ans 18 m x 9 m

Q.13. विलियर्ड्स टेबुल के मैदान का माप ?
Ans. 11 फीट x 5 फीट, ऊँ० 3 फीट

Q_14. हॉकी के मैदान का माप ?
Ans 100 गज x 60 या 65 गज

Q_15. फुटबाल के मैदान का माप ?
Ans. 100 गज x 80 गज

Q_16. लॉन टेनिस के मैदान का माप ?
Ans. 78 फीट x 27 फीट (एकल), 78 फीट x 36 फीट (युगल)

Q_17. मैराथन दौड़ का माप ?
Ans. दूरी 26 मील 385 गज या 42.195 किमी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button