खबरीलालच्या बातम्या मिळवा आपल्या मोबाइल वर

Join WhatsApp
सामान्यज्ञान

स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

General knowledge Gk Quiz✍:
30 April 2023 Current Affairs

➼ Gandhi Sagar Sanctuary to be new home for Cheetah in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में गांधी सागर अभयारण्य होगा चीतों का नया घर।

➼ Renowned wrestler and Coach Mahavir Singh Phogat has been appointed as the President of Mixed Martial Arts (MMA)-1 Federation
प्रसिद्ध पहलवान और कोच महावीर सिंह फोगट को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) -1 फेडरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

➼ Prasar Bharati to celebrate 100 episodes of PM Modi’s monthly radio program ‘Mann Ki Baat’ in New Delhi
प्रसार भारती नई दिल्ली में पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड का जश्न मनाएगा।

➼ Australia to host Quad Leaders Summit for the first time in Sydney on May 24
ऑस्ट्रेलिया 24 मई को सिडनी में पहली बार करेगा क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी।

➼ Y20 Pre Summit Meeting under G20 hosted by Ministry of Youth Affairs and Sports begins with an excursion trip for delegates in Ladakh
युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित G20 के तहत Y20 प्री समिट मीटिंग लद्दाख में प्रतिनिधियों के भ्रमण यात्रा के साथ शुरू हुई।

➼ Rashki launches India’s first range of handbags made from Banana leather to encourage a fashionable way of life
रश्की ने जीवन के फैशनेबल तरीके को प्रोत्साहित करने के लिए केले के चमड़े से बने भारत की पहली हैंडबैग की रेंज लॉन्च की।

➼ Vancouver-based Xypex Chemical Corporation announced the opening of its first production plant in Greater Noida, Uttar Pradesh, India
वैंकूवर स्थित Xypex Chemical Corporation ने भारत के ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में अपना पहला उत्पादन संयंत्र शुरू करने की घोषणा की।

➼ NASSCOM appoints Microsoft India head Anant Maheshwari as chairperson
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी को नैसकॉम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

➼ Hari Har Mishra takes charge as CEO of Association of Asset Reconstruction Companies
एसोसिएशन ऑफ एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज के सीईओ के रूप में हरि हर मिश्रा ने कार्यभार संभाला।

➼ Pankaj Singh, bjp MLA from Noida and son of Union Defence Minister Rajnath Singh, was elected unopposed as the president of the Cycling Federation of India
नोएडा से भाजपा विधायक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।

➼ Shrikant M Bhandiwad takes charge as the new chairman of Karnataka Vikas Grameena Bank (KVGB)
श्रीकांत एम भांडीवाड़ ने कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।

➼ Tibetan spiritual leader the Dalai Lama received the 1959 Ramon Magsaysay Award in person after 64 years
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को 64 साल बाद व्यक्तिगत रूप से 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला।

➼ Indian-American Neeli Bendapudi wins ‘Immigrant Achievement Award 2023’
भारतीय-अमेरिकी नीली बेंदापुडी ने ‘अप्रवासी उपलब्धि पुरस्कार 2023’ जीता।

➼ Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL) was awarded the ‘Global Gold Award’ for CSR work
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को सीएसआर कार्य के लिए ‘ग्लोबल गोल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

🖲 सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद 🖲
================================

➨ अनुच्छेद 124
सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान

➨ अनुच्छेद 125
जजों का वेतन आदि

➨ अनुच्छेद 126
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

➨ अनुच्छेद 127
तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति

➨ अनुच्छेद 128
सर्वोच्च न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति

➨ अनुच्छेद 129
सर्वोच्च न्यायालय रिकॉर्ड की अदालत हो

➨ अनुच्छेद 130
सुप्रीम कोर्ट की सीट

➨ अनुच्छेद 131
सर्वोच्च न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 131 ए
केंद्रीय कानूनों की संवैधानिक वैधता (निरस्त) के रूप में सवालों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का विशेष अधिकार क्षेत्र

➨ अनुच्छेद 132
कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 133
सिविल मामलों के संबंध में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 134
आपराधिक मामलों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 134 ए
सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए प्रमाण पत्र

➨ अनुच्छेद 135
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौजूदा कानून के तहत संघीय कानून के क्षेत्राधिकार और शक्तियां

➨ अनुच्छेद 136
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपील करने के लिए विशेष अवकाश

➨ अनुच्छेद 137
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णयों या आदेशों की समीक्षा

➨ अनुच्छेद 138
सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि

➨ अनुच्छेद 139
कुछ रिट्स जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ पॉवर पर कन्वेंशन

➨ अनुच्छेद 139 ए
कुछ मामलों का स्थानांतरण

➨ अनुच्छेद 140
सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियाँ

➨ अनुच्छेद 141
सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून सभी अदालतों पर बाध्यकारी है

➨ अनुच्छेद 142
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और आदेशों की प्रवर्तन और खोज आदि के आदेश।

➨ अनुच्छेद 143
सुप्रीम कोर्ट से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति

➨ अनुच्छेद 144
सुप्रीम कोर्ट की सहायता में कार्य करने के लिए नागरिक और न्यायिक अधिकारी

➨ अनुच्छेद 144 ए
कानूनों की संवैधानिक वैधता से संबंधित सवालों के निपटान के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)

➨ अनुच्छेद 145
अदालत के नियम, आदि।

➨ अनुच्छेद 146
अधिकारी और नौकर और सर्वोच्च न्यायालय का खर्च

➨ अनुच्छेद 147
व्याख्या

✅विश्व के प्रमुख उद्योग पर आधारित प्रश्न

Q1. फूट लूज’ उद्योग कौन-सा उद्योग है
Ans. इलेक्ट्रॉनिक उद्योग

Q2. उद्योग धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आते हैं
Ans. द्वितीयक

Q.3. उद्योगों के स्थानीयकरण का प्रतिरूप किसने प्रतिपादित किया
Ans. वेबर ने

Q4. एल्युमीनियम उद्योग के स्थानीयकरण का आधार क्या है
Ans. विद्युत की सुविध

Q5. ऑटोमोबाइल उद्योग की दृष्टि से किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है
Ans. जापान का

Q.6. ऑस्ट्रेलिया में लौहा इस्पात उद्योग का मुख्य केंद्र कहाँ है
Ans. न्यू कौसल में

Q.7. किस उद्योग के स्थानीयकरण में कुशल श्रम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा
Ans. हीरा कटाई उद्योग

Q8. किस देश का लौह-इस्पात उद्योग कोयले पर आधारित है
Ans. फ्रांस
Q9. किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया
Ans. चीन
Q_10. किस देश में तेलशोधक कारखाने सबसे अधिक है
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका में

Q.11. कौन-सा उद्योग ‘विकास उद्योग’ के नाम से जाना जाता है
Ans. मोटरगाड़ी निर्माण उद्योग

Q_13. जापान का मैनचेस्टर कौन कहलाता है
Ans. ओसाका
Q14. जापान में कोयला एवं कपास का अभाव है फिर भी वहाँ सूती वस्त्र उद्योग विकसित है क्यो
Ans. नवीन तकनीक एवं जलविद्युत की सुविधा के कारण

Q15. तेलशोधन में विश्व का कौन-सा देश अग्रणी है
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका

Q 16. नाइट्रोजनी उर्वरकों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है
Ans. चीन

Q_17. पश्चिमी एशिया का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना कहाँ
है
Ans. अबादान (ईरान)

Q_18. भारत का सबसे संगठित उद्योग कौन-सा है
Ans. सूती वस्त्र उद्योग

Q.19. वर्तमान में कौन-सा उद्योग वैश्विक स्तर पर आधारभूत उद्योग माना जाता है
Ans. लौह-इस्पात उद्योग

Q. 20. वर्तमान में जूट उद्योग का केंद्रीयकरण कहाँ मिलता है
Ans. भारत व बांग्लादेश

Q_21. विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिकृत देश कौन-सा है
Ans. सिंगापुर

Q.22. विश्व की पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई
Ans. स्कॉटलैंड के डुंडी में

Q.23. विश्व में अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है
Ans. कनाडा

Q_24. विश्व में रेशमी वस्त्र उद्योग का उत्पादन कौन-सा देश
करता है
Ans. चीन

Q_25. विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन होता है
Ans. कनाडा

Q_26. वे उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करते हैं क्या कहलाते हैं
Ans. मूलभूत उद्योग

Q_27. वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं कौन-से उद्योग कहलाते हैं
Ans. कुटीर उद्योग

Q.28. सिएटल नगर में कौन-सा उद्योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है
Ans. वायुयान निर्माण

Q. 29. सूती वस्त्र उद्योग में विश्व का कौन-सा देश प्रथम है
Ans. चीन

✅नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर

Q1. आगरा / दिल्ली किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. यमुना नदी

Q.2. गोवा / पणजी किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. मांडोवी नदी

Q3. कानपुर / हरिद्वार किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. गंगा नदी

Q4. लखनऊ किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. गोमती नदी

Q5. सूरत किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. ताप्ती नदी

Q6. अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. सरयू नदी

Q7. श्रीरंगपट्टम किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. कावेरी नदी

Q8. मदुरै किस नदी के किनारे स्थित है ? Ans. वेगई नदी

Q_9. हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. मुसी नदी

Q10. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. क्षिप्रा नदी

Q.11. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. हुगली नदी

Q_12. अहमदाबाद किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. साबरमती नदी

Q.13. लुधियाना किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. सतलुज नदी

Q_14. श्री नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. झेलम नदी

Q_15. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. गोदावरी नदी

Q.16. जबलपुर किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. नर्मदा नदी

Q 17. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. स्वर्णरेखा नदी

Q.18. बेलुर किस नदी के किनारे स्थित है ? Ans. यांगची नदी

Q_19. लन्दन किस नदी के किनारे स्थित है ? Ans. टेम्स नदी

Q_20. वियना किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. डेन्यूब नदी

Q_21. बेलग्रेड किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. डेन्यूब नदी

Q_22. बगदाद किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. टाइग्रिस नदी

Q.23. व्यूनस आयर्स किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. लाप्लाटा नदी

Q_24. न्यर्याक किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. हड्सन नदी
Q.25. रोम किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. टाईवर नदी

Q.26. पेरिस किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. सीन नदी

Q_27. बैंकाक किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. मीनास नदी

Q_28. बर्लिन किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. स्प्री नदी

Q_29. पर्थ किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. स्वान नदी

Q-30. कोलम्बी किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. केलानी नदी

Q.31. टोकियो किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. अराकाबा नदी

Q-32. वाशिंगटन किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. पोटोमैक नदी

Q-33. रंगून किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. इरावदी नदी

Q.34. लिस्बन किस नदी के किनारे स्थित है ? Ans. टेगस नदी

Q-35. खारतुम किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans. नील नदी

✅प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

Q1. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ?
Ans. वाशिंगटन (1945)

Q2. विश्व बैंक (World Bank) ?
Ans. वाशिंगटन (1945)

Q.3. खाद्य एवं कृति संगठन (FAO) ?
Ans. रोम (1945)

Q4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) ?
Ans. जेनेवा (1995)

Q5. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ?
Ans. जेनेवा (1948)

Q_6. गैट (GATT) ?
Ans. जेनेवा (1947)

Q_7. रेडक्रॉस ?
Ans. जेनेवा (1863)

Q_8. G-8?
Ans. (1975)

Q_9. G-15?
Ans. जेनेवा (1989)

Q_10. अंकटाड (UNCTAD) ?
Ans. जेनेवा (1964)

Q.11. एशियाई विकास बैंक (ADB) ?
Ans. मनीला (1966)

Q_12. दक्षेस (SAARC) ?
Ans. काठमांडू (1985)

Q_13. ओपेक (OPEC)?
Ans. वियना (1960)

Q14. इंटरपोल ?
Ans. पेरिस (1923)

Q 15. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ?
Ans. हेग (1946)

Q 16. संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ?
Ans. न्यूयार्क (1945)

Q.17. एमनेस्टी इंटरनेशनल ?
Ans. लंदन (1961)

Q 18. यूनेस्को (UNESCO)?
Ans. पेरिस (1946)

Q 19. यूनिसेफ (UNICEF) ?
Ans. न्यूयार्क (1946)

Q_20. इसरो (ESRO) ?
Ans. पेरिस (1964)

Q_21. आसियान (ASEAN) ?
Ans. जकार्ता (1967)

Q_22. नाटो (NATO) ?
Ans. ब्रुसेल्स (1949)

Q.23. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) ?
Ans. लंदन (1926)

Q_24. अरब लीग ?
Ans. काहिरा (1945)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button