खबरीलालच्या बातम्या मिळवा आपल्या मोबाइल वर

Join WhatsApp
सामान्यज्ञान

स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

✅ 2023 मध्ये नोएडाच्या बुद्ध सर्किटमध्ये आयोजित होणारी भारतातील पहिली MotoGP

भारत 2023 मध्ये ग्रेटर नोएडा येथील बुद्ध इंटरनॅशनल सर्किट येथे आपली पहिली मोटोजीपी वर्ल्ड चॅम्पियनशिप शर्यत आयोजित करणार आहे.

मोटोजीपी व्यावसायिक हक्क मालक डोरना आणि नोएडा-आधारित रेस प्रवर्तक फेअरस्ट्रीट स्पोर्ट्स यांनी प्रीमियर टू-व्हील होस्ट करण्यासाठी सामंजस्य करारावर स्वाक्षरी केली.

या स्पर्धेत तब्बल 19 देशांतील रायडर्स सहभागी होतील, ज्यामुळे रोजगार निर्मितीबरोबरच देशातील व्यापार आणि पर्यटनाला चालना मिळेल.

September 2022 🔝 Current Affairs

1. 23 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans. International Day of Sign Languages – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बधिर व्यक्तियों के मानवाधिकारों की पूर्ण प्राप्ति में सांकेतिक भाषा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

2. एकदिवसीय महिला क्रिकेट में भारत ने किस देश पर वनडे श्रृंखला साल बाद जीत हासिल कर वनडे श्रृंखला जीती?
Ans. इंग्लैंड – इंग्लैंड में वर्ष 1999 के बाद पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय महिला टीम ने जीत हासिल की इससे पहले 23 वर्ष पहले इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।

3. हाल ही में किस अंतरिक्ष यात्री का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया जो अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक अकेले रहे है?
Ans. वालेरी पॉलाकोव (Valeri Polyakov) – अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक अकेले रहने का रिकॉर्ड रखने वाले वालेरी पॉलाकोव का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 8 जनवरी 1994 को अंतरिक्ष में 437 दिनों का वैलेरी पॉलाकोव का रिकॉर्ड शुरू हुआ था।

4. 36वें राष्ट्रीय खेलों के फाइनल मुकाबले में किस राज्य की पुरुष टेबल टेनिस ने स्वर्ण पदक जीत लिया?
Ans. गुजरात – गुजरात की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों के फाइनल मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ स्वर्ण पदक जीत लिया।

5. हाल ही में किसने महिला सशक्तिकरण, मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना के लिए प्रोजेक्ट ‘सारस’ परियोजना शुरू की?
Ans. गाज़ियाबाद में इज़राइली दूतावास – भारत में इजरायली दूतावास की एक पहल प्रोजेक्ट “सारस”: का उद्देश्य मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

6. hypertension control initiative के लिए भारत को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
Ans. संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार – ‘WHO Special Programme on Primary Health Care Award’ और ‘2022 UN Interagency Task Force’ भारत को India Hypertension Control Initiative (IHCI) के लिए प्रदान किया गया।

7. नासा के परसेवेरांस रोवर ने मंगल ग्रह की सतह से किस पदार्थ की खोज की हैं?
Ans. कार्बनिक पदार्थों – नासा के परसेवेरांस रोवर ने मंगल ग्रह पर हाल ही में एक प्राचीन नदी डेल्टा से कई कार्बनिक रॉक नमूने एकत्र किए हैं।

8. वार्ड विज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने नेपाल की किस कंपनी के साथ हाल ही में किस एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. ऑटोमोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर, द महाबीर ऑटोमोबाइल्स – नेपाल के ऑटोमोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर, द महाबीर ऑटोमोबाइल्स के साथ हाल ही में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

‼️..,..

🔴 प्रमुख देशोँ के राष्ट्रीय चिह्न

▪आस्ट्रेलिया – कंगारु
▪भारत – अशोक चक्र
▪कनाडा – सफेद लिली
▪ईरान – गुलाब का फूल
▪पाकिस्तान चाँद – तारा
▪रूस हँसिया – हथौड़ा
▪बांग्लादेश – वाटर लिली
▪हांगकांग – बाडहीनिया
▪नीदरलैंड – शेर
▪नार्वे – शेर
▪आइवरी कोस्ट – हाथी
▪ब्रिटेन – गुलाब का फूल
▪नेपाल – खुखरी
▪जापान – गुलदाउदी
▪बेल्जियम – शेर
▪इजरायल – केंडेलेब्रम
▪लेबनान – देवदार वृक्ष
▪न्यूजीलैंड – कीवी
▪श्रीलंका – शेर
▪टर्की – चाँद और तारा
▪अमरीका – गोल्डन रॉड
▪डेनमार्क – समुद्र तट
▪जर्मनी – कार्न फ्लावर
▪इटली – सफेद लिली
▪स्पेन – उकाव पक्षी
▪फ्रांस – लिली
▪आयरलैंड – शेमरॉक

: ✅Most important Static Q & A series

Q1 भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? –
Ans.जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

Q2 भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?
उत्तर – सतलज

Q3 चौथ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था?
उत्तर – मराठो द्वारा

Q4 फ़्लाइंग सिख’ के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर – मिल्खा सिंह

Q5 नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर – विटामिन ‘C’

Q6 त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?
उत्तर – जिला परिषद

Q7 भारतीय मानक समय आधारित है।
उत्तर – 82° 30′ पूर्व देशान्तर पर

Q8 पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-
उत्तर – क्षोभ मण्डल

Q9 भारत का कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है।
उत्तर – असम

Q10 लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट ख़िलाड़ी जाना जाता है?
Ans.सुनील गावस्कर

September 2022 Current Affairs

प्रश्न 1:- हाल ही में सेना प्रमुख मनोज पांडे ने ‘कारगिल इंटरनेशनल मैराथन’ का उद्धघाटन कहाँ किया है ?
उत्तर- लद्दाख।

प्रश्न 2:- ‘ग्लोबल क्लीन एनर्जी फोरम’ का प्रतिनिधित्व हाल ही में कौन करने वाला है ?
उत्तर- डॉ जितेंद्र सिंह।

प्रश्न 3:- हाल ही में बांग्लादेश के किस क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर- रूबल हुसैन।

प्रश्न 4:- चीन को पछाड़कर कौनसा देश हाल ही में श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है ?
उत्तर- भारत।

प्रश्न 5: – हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह किस देश की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए हैं ?
उत्तर- मिस्र।

प्रश्न 6:- किस राज्य के उपराजयपाल ने हाल ही में कम्यूनिटी पुलिसिंग पहल ‘वी केयर’ शुरू की है ?
उत्तर- दिल्ली।

प्रश्न 7:- हाल ही में एडोब ने फिग्मा डिज़ाइन प्लेटफार्म का कितने मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया है ?
उत्तर- 20 मिलियन डॉलर।

प्रश्न 8:- अडानी ग्रीन ने किस राज्य में हाल ही में 325 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की है ?
उत्तर- मध्यप्रदेश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button