19 July 2025 Current Affairs in English & Hindi
➼ According to the QS Cities Rankings 2026, the most affordable Indian city in the world for students is Delhi.
क्यूएस सिटीज रैंकिंग 2026 के अनुसार, छात्रों के लिए दुनिया का सबसे किफायती भारतीय शहर दिल्ली है।
➼ Free AI training will be provided to 10 lakh citizens of the country by the Government of India.
भारत सरकार द्वारा देश के 10 लाख नागरिकों को निःशुल्क AI प्रशिक्षण दिया जाएगा।
➼ Recently, Chinese researchers have developed a “brain control device” to direct the movements of bees.
हाल ही में चीन के शोधकर्ताओं ने मधुमक्खियों की गतिविधियों को निर्देशित करने के लिए “मस्तिष्क नियंत्रण उपकरण” विकसित किया है।
➼ The state of Maharashtra has launched India’s first Ro-Ro ferry service on the Mandovi river.
महाराष्ट्र राज्य ने मंडोवी नदी पर भारत की पहली रो–रो फेरी सेवा की शुरूआत की है।
➼ India’s first ‘Aqua Tech Park’ has been inaugurated with the aim to promote fish production in the state of Assam.
असम राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत के पहले ‘एक्वा टेक पार्क’ का उद्घाटन किया गया है।
➼ Recently Israel has launched its most advanced communication satellite till date, Dror-1, into space.
हाल ही में इजराइल ने अपना अब तक का सबसे उन्नत संचार उपग्रह Dror-1 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है।
➼ The Indian campus of the University of Southampton, UK has been inaugurated in Gurugram.
गुरुग्राम में यूके के साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के भारतीय परिसर का उद्घाटन किया गया है।
➼ Food grain production in India is projected to increase by 8.1 million tonnes from 2013-14 to 2025.
भारत में वर्ष 2013-14 से 2025 तक खाद्यान्न उत्पादन में 8.1 मिलियन टन बढ़ोतरी हुई है।
➼ ‘Nelson Mandela Day’ is celebrated every year on 18 July.
प्रतिवर्ष 18 जुलाई को ‘नेल्सन मंडेला दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Milk production in India is expected to increase by 10.2 million tonnes per year from 2014 to 2025.
भारत में वर्ष 2014 से 2025 के दौरान दूध उत्पादन में प्रतिवर्ष 10.2 मिलियन टन बढ़ोतरी हुई।
➼ The Indian luxury fashion market is estimated to be worth $10.7 billion by the year 2033.
भारतीय लक्जरी फैशन बाजार वर्ष 2033 तक 10.7 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है।
➼ The number of electric vehicles (EVs) in India is estimated to reach 28 million by 2030.
इलेक्ट्रानिक वाहनों (EV) की संख्या भारत में 2030 तक 2.8 करोड़ होने का अनुमान है।
➼ India’s total power capacity is set to increase to 476 GW by June 2025.
भारत की कुल विद्युत क्षमता जून 2025 तक बढ़कर 476 गीगावाट हो गई है।
➼ Per capita electricity consumption in India is projected to increase from 957 kWh in 2013–14 to 1,395 kWh in 2023–24.
भारत में प्रति व्यक्ति बिजली खपत 2013-14 में 957 किलोवाट घंटे से बढ़कर 2023-24 में 1,395 किलोवाट घंटे हो गई है।
➼ The Cabinet has approved the implementation of Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Krishi Yojana in 100 districts.
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को 100 जिलों में लागू करने के लिए मंज़ूरी दी है।