♦️18 July 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ India’s ‘goods and services exports’increased by 5.4 percent to US$ 65.47 billion in the month of June.
भारत का ‘वस्तु एवं सेवा निर्यात’ जून महीने में 5.4 प्रतिशत बढ़कर 65.47 अरब अमरीकी डॉलर हो गया है।
➼ ‘Argentina’ defeated Colombia 1-0 to win the Copa America championship for the second consecutive time.
‘अर्जेंटीना’ ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमरीका चैंपियनशिप जीती है।
➼ Union Home and Cooperation Minister Amit Shah will chair the 7th top-level meeting of the ‘ Narco Coordination Centre’ on 18 July 2024.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 18 जुलाई 2024 को ‘नार्को समन्वय केंद्र’ की 7वीं शीर्ष स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
➼ ‘Arzu Rana Deuba’ has become the new Foreign Minister of Nepal.
‘आरज़ू राणा देउबा’ (Arzu Rana Deuba) नेपाल की नयी विदेश मंत्री बनी हैं।
➼ India has released the first tranche of $2.5 million for ‘ Palestinian’ students.
भारत ने ‘फिलिस्तीनी’ शणार्थियों के लिए 25 लाख डॉलर की पहली किस्त जारी की है।
➼ All India Institute of Ayurveda has successfully organised ‘Saushrutham 2024’ with live surgical demonstrations .
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने प्रत्यक्ष शल्य-चिकित्सकीय प्रदर्शनों के साथ ‘सौश्रुतम् 2024’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
➼ The two-day Foundation and Technology Day celebrations of the Indian Council of Agricultural Research (ICAR) have begun in New Delhi.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का दो दिन का स्थापना और प्रौद्योगिकी दिवस समारोह नई दिल्ली में शुरू हुआ है।
➼ The National Centre for Good Governance has launched a week-long ‘ Special Capacity Building Programme’ on Public Policy and Governance for 16 Deputy Commissioners of Bangladesh.
राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने बांग्लादेश के 16 उपायुक्तों के लिए सार्वजनिक नीति और शासन पर एक सप्ताह का ‘स्पेशल कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ शुरू किया है।
➼ The Andhra Pradesh Community Restricted Natural Farming (APCNF) programme has received the prestigious ‘ Gulbenkian Prizefor Humanity 2024 ‘.
आंध्र प्रदेश सामुदायिक प्रतिबंधित प्राकृतिक खेती (APCNF) कार्यक्रम को 2024 का मानवता के लिए प्रतिष्ठत ‘गुलबेंकियन पुरस्कार’ मिला है।
➼ ‘Arun Bansal’ has been appointed by Paytm Payment Bank as its new CEO.
‘अरुण बंसल’ को Paytm पेमेंट बैंक ने अपने नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।
➼ Recently PM Modi laid the foundation stone of India’s longest urban tunnel project in the state of Maharashtra.
हाल ही में पीएम मोदी ने महाराष्ट्र राज्य में भारत की सबसे लंबी शहरी सुरंग परियोजना की आधारशिला रखी।
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
JOIN ☞ @खबरीलाल
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️…….