: ✅महात्मा गाँधी से जुड़े महत्वपूर्ण GK
❑ गांधीजी का जन्म कब हुआ?
➠ 2 अक्टूबर, 1869 में
❑ गांधीजी वकालत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के कब गए थे?
➠ 1893 में
❑ गांधी जी ने पहली सत्याग्रह प्रयोग कब किया किया?
➠ सितम्बर 1906 में दक्षिण अफ्रीका, ट्रांसवाल में भारतीयों के खिलाफ जारी एशियाई अध्यादेश के विरोध में
❑ गांधी जी को पहली कारावास कब हुआ था?
➠ दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग में 1908
❑ किस रेलवे स्टेशन में गांधी अपमानित किया और अपदस्थ किया गया था?
➠ दक्षिण अफ्रीका में पीटरमैरिट्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर
❑ गांधीजी ने टालस्टाय फार्म (दक्षिण अफ्रीका) कब शुरू किया था?
➠ 1910 में
❑ गांधीजी फीनिक्स सेटलमेंट कहाँ शुरू कर दिया था?
➠ दक्षिण अफ्रीका के डरबन में
❑ दक्षिण अफ्रीका में गांधी जी द्वारा शुरू किये गए साप्ताहिक का क्या नाम है?
➠ इंडियन ओपिनियन (1904)
❑ गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे?
➠ 9 जनवरी 1915.
🔺9 जनवरी को इसी कारण प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।
❑ भारत में गांधी जी का प्रथम सत्याग्रह कहाँ हुआ था?
➠ यह 1917 में चंपारण में इंडिगो श्रमिकों के अधिकार के लिए किया गया था l
❑ गांधी की पहली अनशन (भारत में गांधी के दूसरे सत्याग्रह) कहाँ हुआ था?
➠ अहमदाबाद में
❑ किस कारण गाँधी जी ने कैसर-ए-हिन्द पदवी छोड़ दी थी?
➠ असहयोग आन्दोलन (1920)
❑ यंग इंडिया और नवजीवन साप्ताहिक का प्रारंभ किस ने किया था?
➠ महात्मा गांधी
❑ किस एकमात्र कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता गांधी जी की थी?
➠ 1924 में बेलगाम में कांग्रेस अधिवेशन की
❑ 1932 में अखिल भारतीय हरिजन समाज किसने शुरू किया था ?
➠ महात्मा गांधी
❑ वर्धा आश्रम कहाँ स्थित है?
➠ महाराष्ट्र में
❑ गांधीजी ने साप्ताहिक हरिजन कब शुरू किया था?
➠ 1933
❑ गांधीजी ने सुभाष चंद्र बोस को ____ कहा?
➠ देश-भक्त
❑ गाँधी जी को अर्द्ध नग्न फ़क़ीर किस ने कहा?
➠ विंस्टन चर्चिल
❑ टैगोर को गुरुदेव का नाम किस ने दिया
➠ महात्मा गाँधी ने
❑ गाँधी जी को महात्मा किसने कहा?
➠ टैगोर
❑ गाँधी जी का राजनितिक गुरु कौन था?
➠ गोपाल कृष्ण गोखले
❑ गाँधी का अध्यात्मिक गुरु कौन है?
➠ लियो टॉल्स्टॉय
❑ गाँधी जी की हत्या कब हुई?
➠ 30 जनवरी 1948 को नाथुराम विनायक गोडसे
❑ गाँधी जी ने ‘पोस्ट डेटेड चेक’ किसे कहा
➠ क्रिप्स मिशन (1942) को
❑ गाँधी जी ने ‘हिन्द स्वराज’ का प्रकाशन कब किया
➠ 1908 में
❑ बाबा आम्टे को ‘अभय सदक’ ‘abhay sadak का ख़िताब किस ने दिया
➠ महात्मा गाँधी
❑ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किस अवधि को ‘गांधी युग’ के रूप में माना जाता है?
➠ 1915 – 1948
❑ भारत में गांधी जी का तीसरा सत्याग्रह कहाँ था?
➠ खेड़ा सत्याग्रह
❑ गांधी की आत्मकथा का असली नाम क्या है?
➠ सत्य न प्रयोगों
❑ किस काल को गांधी की आत्मकथा का काल माना जाता है ?
➠ 1869 – 1921
❑ गांधीजी की आत्मकथा प्रथम बार कब प्रकाशित हुई?
➠ 1927 (नवजीवन में )
❑ गाँधी जी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी
➠ गुजराती
❑ गाँधी जी की आत्मकथा का इंग्लिश में अनुवाद किस ने किया था?
➠ महादेव देसाई
❑ सत्याग्रह सभा की स्थापना किसने की थी?
➠ महात्मा गाँधी ने
❑ महादेव देसाई के हस्तान्तरण के बाद गाँधी जी का सचिव किसे बनाया गया था?
➠ प्यारेलाल
❑ गाँधी जी की अनुयायी मीरा बहन का वास्तविक नाम क्या था?
➠ मेडेलीन स्लेड
❑ किस ने गांधी के दांडी मार्च की तुलना श्री राम की लंका पौराणिक यात्रा से की थी?
➠ मोतीलाल नेहरू
🔺गाँधी की उपनाम से जाने जाने वाले व्यक्ति
❑ किसे सीमांत गांधी नाम से जाना जाता है?
➠ खान अब्दुल गफ्फार खान
❑ किसे बिहार के गाँधी के रूप में जाना जाता है?
➠ डॉ राजेन्द्र प्रसाद
❑ आधुनिक गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
➠ बाबा आम्टे
❑ श्रीलंका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
➠ ए.टी. अरियाराटने
❑ अमेरिकन गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
➠ मार्टिन लूथर किंग
❑ बर्मी गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
➠ जनरल आंग सान
❑ अफ्रीकी गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
केनेथ कौंडा
❑ दक्षिण अफ्रीका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
➠ नेल्सन मंडेला
🔺महात्मा गाँधी द्वारा संचालित आंदोलन
➠ चम्पारण सत्याग्रह 1917
➠ खेड़ा सत्याग्रह 1917
➠ खिलाफत आन्दोलन 1920
➠ असहयोग आंदोलन 1920
➠ भारत छोड़ो आंदोलन 1942
➠ अहमदाबाद मिल मजदूर आंदोलन 1918
➠ नमक आंदोलन (सविनय अवज्ञा आंदोलन ) 1930
: ♦️10 June 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 9 June ‘World Accreditation Day ‘ is celebrated all over the world.
हर वर्ष 09 जून को दुनियाभर में ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Eenadu Group founder and veteran media personality ‘ Ramoji Rao’ passed away at the age of 87.
ईनाडु ग्रुप के संस्थापक और दिग्गज मीडिया पर्सनैलिटी ‘रामोजी राव’ का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ Paintbrush Art Community, a group of Indian expatriate artists, has organised an exhibition titled ‘Retro Revival’ in the United Arab Emirates (UAE).
भारतीय प्रवासी कलाकारों के एक समूह, पेंटब्रश आर्ट कम्युनिटी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ‘रेट्रो रिवाइवल’ नामक एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है।
➼ According to the latest QS World University Rankings 2025, ‘IIT Kharagpur’ has become the fourth best higher education institute in the country.
नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के मुताबिक ‘IIT खड़गपुर’ देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान हो गया है।
➼ The 4th Mid-Career Training Programme for Gambian Civil Servants has been successfully concluded in New Delhi .
गाम्बिया के सिविल सेवकों के लिए चौथा मिड-करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘नई दिल्ली’ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
➼ Bollywood actor ‘ Aditya Roy Kapur’ has been appointed as the first brand ambassador of Bisleri Limonata.
बॉलीवुड अभिनेता ‘आदित्य रॉय कपूर’ को बिसलेरी लिमोनाटा ने अपना पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
➼ The United Nations (UN) has included Israel and Hamas in the ‘shame list’ of countries committing crimes against children during armed conflicts .
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इज़राइल और हमास को सशस्त्र संघर्षों के दौरान बच्चों के खिलाफ अपराध करने वाले देशों की ‘शर्मिंदगी सूची’ में शामिल किया है।
➼ Vellayan Subbiah has been selected as the EY World Entrepreneur of the Year 2024.
वेल्लयन सुब्बैया को ईवाई वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2024 के लिए चुना गया है।
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
JOIN ☞ @खबरीलाल
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️…….