भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास ✔️
▪️ गरुड़ : भारत-फ्रांस
▪️ हैण्ड इन हैण्ड : भारत-चीन
▪️ इंद्र : भारत-रूस
▪️ जिमेक्स : भारत-जापान
▪️ मालाबार : अमेरिका-भारत
▪️ शेड : भारत, जापान और चीन के नौसैनिक बलों
▪️ सूर्य किरण : भारत और नेपाल
▪️ वरुण : फ्रांस और भारत
▪️ सिम्बेक्स : गणतंत्र सिंगापुर नौसेना के साथ भारतीय नौसेना
▪️ कोंकण : भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
▪️ औसीइंडेक्स : भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
▪️ इंद्रधनुष : भारत-ब्रिटेन के वायु अभ्यास
▪️ नोमेडिक एलीफैंट : मंगोलिया के साथ भारतीय सेना का अभ्यास
▪️ एकुवेरिन : मालदीव और भारत
▪️ गरुड़ शक्ति : भारत और इंडोनेशिया
▪️ मित्र शक्ति : भारत-श्रीलंका
▪️ नसीम अल बह्र : भारत-ओमान
▪️ स्लिनेक्स : भारत और श्रीलंका के बीच नौसेना में संयुक्त अभ्यास
▪️ कैजिन संधि अभ्यास : भारत और जापान के तटरक्षकों का सहयोग
▪️ मालाबार : भारत और अमेरिका
▪️ युद्ध अभ्यास : भारत और अमेरिका
▪️ रेड फ्लैग : भारत और अमेरिका
▪️ कोप : भारत और अमेरिका
▪️ सम्प्रिती : भारत एवं बांग्लादेश
: ???? 25 November 2020 Current Affairs
Q.1 केंद्र सरकार ने किस ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण पेश करने की घोषणा की है ?
Ans – उमंग App
Q.2 राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्लाइमेट चेंज की जिम्मेदारी के लिए किसे नियुक्त किया है ?
Ans. जॉन कैरी
Q.3 किस राज्य में इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव को रद्द कर दिया गया है ?
Ans. मेघालय
Q.4 किस राज्य में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए 3,971 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी है ?
Ans. तमिलनाडु
Q.5 किस देश ने राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति की स्थापना को मंजूरी दी है ?
Ans. पाकिस्तान
Q.6 किस देश ने ‘मुक्त आकाश निगरानी संधि’ से औपचारिक रूप से खुद को हटा लिया है ?
Ans. अमेरिका
Q.7 किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन हो गया ?
Ans. असम
Q.8 किसने ‘महा आवास योजना’ नामक एक नई ग्रामीण आवास योजना शुरू की है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.9 अंतर्देशीय मत्स्य पालन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कोनसा है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.10 रामनाथ कोविंद ‘अखिल भारतीय वक्ता सम्मेलन’ का उद्घाटन कहाँ करेंगे ?
Ans. केवडिया, गुजरात
: ♻️ वाचा :- महत्त्वाचे प्रश्न उत्तरे ♻️
प्रश्न क्रमांक 1
कोणत्या दिवशी भारताने आकाशात मंगळयान पाठवले आणि ही मोहीम कोणत्या दिवशी यशस्वी झाली?
A) 5 ऑक्टोबर 2013, 24 ऑक्टोबर 2014
B) 5 नोव्हेंबर 2013, 23 सप्टेंबर 2014
C) 5 नोव्हेंबर 2013, 24 सप्टेंबर 2014✅✅✅
D) 5 डिसेंबर 2013, 24 डिसेंबर 2014
प्रश्न क्रमांक 2
बाळा साहेब ठाकरे माजी सैनिक सन्मान योजनेत खालीलपैकी कशाचा लाभ मिळणार आहे.
A) मासिक वेतन
B) घरकुल योजना
C) घरपट्टी व मालमत्ता कर माफ✅✅✅
D) शैक्षणिक लाभ
प्रश्न क्रमांक 3
कोणत्या राज्याने फटाके विक्रीवर पूर्णतः बंदी घातली आहे?
A) महाराष्ट्र
B) केरळ
C) राजस्थान✅✅
D गुजरात
प्रश्न क्रमांक 4
भारतीय वंशाच्या प्रियांका राधाकृष्णन यांची कोणत्या देशाच्या मंत्री पदी नियुक्ति करण्यात आली?
A) न्यूझीलंड✅✅
B) अमेरिका
C) ब्रिटेन
D) आयर्लंड
प्रश्न क्रमांक 5
जगातील सर्वात मोठे ध्यान केंद्राचे उद्घाटन करण्यात आले ते कोणत्या राज्यात स्थित आहे?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) महाराष्ट्र
D) तेलंगणा
प्रश्न क्रमांक 5 ऊत्तर
D) तेलंगणा
स्पष्टीकरण
रंगारेड्डी जिल्ह्यातील (तेलंगणा) ” कान्हा शांतीवनम” येथे 30 एकर जागा मध्ये उभारण्यात आले आहे.
हार्ट फूलनेस संस्थेचे गुरुजी कमलेश डी पटेल यांच्या हस्ते उद्घाटन.
प्रश्न क्रमांक 6.
पुढील घटना कालानुक्रमे लावा.
अ. समाज समता संघ
ब. शेड्यूल कास्ट फेडरेशन
क. बहिष्कृत हितकरणी सभा
ड. मूकनायक
1) ड, क, अ, ब ✅
2) अ, ड, क, ब
3) क, ड, ब, अ
4) ड, क, ब, अ
प्रश्न क्रमांक 7
पंतप्रधान नरेंद्र मोदींनी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनेची सुरुवात ___ इथून केली.
A) नागपूर
B) अहमदाबाद
C) अहमदनगर
D) जयपूर
प्रश्न क्रमांक 7 ऊत्तर
B) अहमदाबाद
स्पष्टीकरण
असंघटीत क्षेत्रातील कामगारांसाठी ( 18 ते 40 वर्षे) hi योजना असून त्यांना मासिक 3000 ₹ पेन्शन उपलब्ध
प्रश्न क्रमांक 8
खालीलपैकी योग्य विधाने ओळखा.
अ) 2019 मध्ये कुंभमेळ्याचे आयोजन प्रयागराज येथे करण्यात आले.
ब) 2019 मधील कुंभमेळा 14 जानेवारी ते 4 मार्च या काळात आयोजित करण्यात आला.
A) अ योग्य
B) ब योग्य
C) दोन्ही योग्य
D) दोन्ही अयोग्य
प्रश्न क्रमांक 8 ऊत्तर
C) दोन्ही योग्य
स्पष्टीकरण
दर 3 वर्षांनी एकदा अश्या पद्धतीने अलाहाबाद, उज्जैन, नाशिक, हरिद्वार येथे पूर्ण कुंभमेळ्याचे आयोजन होते. आणि दर 6 वर्षांनी प्रयाग आणि हरिद्वार येथे अर्ध कुंभमेळ्याचे आयोजन करण्यात येते. अलाहाबाद येथे महाकुंभमेळा भरतो.
UNESCO जागतिक सांस्कृतिक वारसा
प्रश्न क्रमांक 9 राष्ट्रीय सुरक्षा दिन कधी साजरा केला जातो?
A) 3 मार्च
B) 4 मार्च
C) 4 सप्टेंबर
D) 16 डिसेंबर
प्रश्न क्रमांक 9 ऊत्तर
B) 4 मार्च
प्रश्न क्रमांक 10
खालील पैकी योग्य विधाने निवडा
अ) ब्रह्मपुत्र नदी तिबेट मध्ये बुरांग जिल्ह्यामध्ये उगम पावते
ब) तिबेट मध्ये ब्रह्मपुत्र नदीला जमुना म्हणुन ओळखतात
क) पद्मा व मेघना या ब्रह्मपुत्र च्या उपनद्या आहेत
पर्याय
A) अ व ब योग्य
B) ब व क योग्य
C) अ व क योग्य
D) सर्व योग्य
प्रश्न क्रमांक 10 ऊत्तर
C) अ व क योग्य
स्पष्टीकरण
बांग्ला देश मध्ये ब्रह्मपुत्र नदीला जमुना नदी या नावाने ओळखले जाते
JP 1
अल नागा हा द्विपक्षीय लष्करी सराव कोणत्या देशा दरम्यान झाला?
JP 1 ऊत्तर
भारत व ओनाम
स्पष्टीकरण
ओनाम मधील जाबेल अकदर पर्वत येथे सराव पार पडला अर्ध शहरी डोंगराळ प्रदेशात आतंकवाद विरोधी कार्यशीलता वाढविण्याचा हेतु
JP प्रश्ण 2
NHAI (National Highway Authority of India) चे चीफ म्हणुन कोणाची निवड झाली?
JP प्रश्न 2 उत्तर
नागेंद्र नाथ सिन्हा
स्पष्टीकरण
संजीव रंजन यांच्या जागेवर चीफ म्हणुन नियुक्त झालेले N. N. सिन्हा
: ????एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग विजन लीडर्स मीट
????APEC की बैठक
✅सबसे आखिर में, APEC मीटिंग आयोजित की गई है। APEC का मतलब एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन है और यह एक रीजनल इकोनॉमिक फोरम है, जिसे साल 1989 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ती निर्भरता का लाभ प्रदान करना है।
✅APEC का उद्देश्य समावेशी, टिकाऊ, अभिनव और सुरक्षित विकास को बढ़ावा देने की मदद से अधिक से अधिक समृद्धि बनाना है।
????APEC सदस्यों की सूची????
1➡ऑस्ट्रेलिया
2➡ब्रुनेई दारुस्सलाम
3➡कनाडा
4➡चिली
5➡चीनी जनवादी गणराज्य
6➡हॉगकॉग
7➡चीन
8➡इंडोनेशिया
9➡जापान
10➡कोरिया गणराज्य
11➡मलेशिया
12➡मेक्सिको
13➡न्यूजीलैंड
14➡पापुआ न्यू गिनी
15➡पेरू
16➡फिलीपींस
17➡रूसी संघ
18➡सिंगापुर
19➡चीन ताइपे
20➡थाईलैंड
21➡संयुक्त राज्य अमेरिका
22➡वियतनाम
????क्या भारत APEC का सदस्य है ?
✅भारत एक गैर-सदस्य है
????उपरोक्त परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-????
✅APEC के कार्यकारी निदेशक:✔ डा.रेबेका फातिमा स्टा मारिया
✅APEC का मुख्यालय: ✔ सिंगापुर
✅APEC की स्थापना: ✔1989
????????❄️डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी टूअर फाइनल्स का खिताब जीता
टेनिस में रूस के डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी टूअर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। लंदन में, कल रात, मेदवेदेव ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को रोमांचक मुकाबले में 4-6, 7-6, 6-4 से हराया।
मेदवेदेव के टेनिस करियर का यह सबसे बड़ा खिताब है, जबकि थिएम को लगातार दूसरे वर्ष फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
पुरुष डबल्स के फाइनल में, नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहॉफ और क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक की जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के जर्गेन मेल्ज़र और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वैसेलिन की जोड़ी को 6-2, 3-6, 10-5 से हराया। कूलहॉफ और मेक्टिक की जोड़ी का यह पहला खिताब है।
????????❄️भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास सिम्बेक्स-20 आज से अंडमान सागर में शुरू
भारतीय नौसेना आज अंडमान सागर में भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास-सिम्बेक्स-20 की 27वीं कड़ी की मेजबानी करने जा रही है। यह अभ्यास इस महीने की 25 तारीख तक जारी रहेगा।
सिम्बेक्स श्रृंखला के अंतर्गत भारतीय नौसेना और सिंगापुर गणराज्य की नौसेना के बीच 1994 से हर वर्ष सैन्य अभ्यास किया जा रहा है। इसका उद्देश्य संयुक्त संचालन क्षमता में वृद्धि करना और एक-दूसरे से उत्कृष्ट पद्धतियों का आदान-प्रदान करना है।
सिम्बेक्स के 2020 के संस्करण में भारतीय नौसेना का विध्वंसक युद्धपोत राणा और उससे संबद्ध चेतक हेलीकॉप्टर भाग लेगा। देश में बने युद्धपोत कमरोता और कार्मुक भी इसमें शामिल होंगे।
सिम्बेक्स सैन्य अभ्यास श्रृंखला भारत और सिंगापुर के बीच उच्चस्तरीय समन्वय और वैचारिक तालमेल का उदाहरण है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में समग्र समुद्री सुरक्षा बढ़ाना और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति वचनबद्धता को उजागर करना है।
23 नवम्बर 2020????????❄️असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का आज निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। उनका कोविड-19 तथा अन्य बीमारियों के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
1934 में जन्में तरुण गोगोई ने 2001 से 2016 के बीच असम के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वे सबसे लम्बे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे।
#TarunGogoi
आरबीआई ने Twitter पर बनाया विश्व रिकॉर्ड, फालोअर्स की संख्या 10 लाख के पार
दुनिया के सबसे शक्तिशाली अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या सिर्फ 6.67 लाख है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ट्विटर पर ‘फालोअर्स’ की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला रिजर्व बैंक दुनिया का पहला मौद्रिक प्राधिकरण हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का अलग ट्विटर हैंडल है. इस पर फालोअर्स की संख्या 1.35 लाख है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दस लाख फॉलोअर्स (Twitter followers) के साथ कम मौद्रिक ताकत वाले भारतीय रिजर्व बैंक ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यूसीबी) को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह ट्विटर (Twitter account) पर रिजर्व बैंक सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक हो गया है.
दुनिया का पहला बैंक
रिजर्व बैंक के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक उसके फॉलोअर्स की संख्या 27 सितंबर 2020 को 9.66 लाख थी, जो 22 नवंबर 2020 को 10,00,513 हो गई. हालांकि, रिजर्व बैंक अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में ट्विटर से काफी देर से जुड़ा है, लेकिन उसने सबसे तेजी से यह कामयाबी हासिल की है.
ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या
दुनिया के सबसे शक्तिशाली अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या सिर्फ 6.67 लाख है. वहीं यूरोपीय केंद्रीय बैंक के फॉलोअर्स की संख्या 5.91 लाख है. अमेरिका का केंद्रीय बैंक मार्च, 2009 में ट्विटर (Twitter) से जुड़ा था. ईसीबी (यूरोपीय केंद्रीय बैंक) अक्टूबर, 2009 से ट्विटर से जुड़ा है.
यह बैंक दूसरे स्थान पर
इस सूची में मेक्सिको का केंद्रीय बैंक दूसरे स्थान पर है. ट्विटर पर उसके फॉलोअर्स की संख्या 7.74 लाख है. बैंक ऑफ इंडोनेशिया 7.57 लाख फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर है. फेडरल रिजर्व चौथे स्थान पर और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) पांचवें स्थान पर है.
सूची में छठे स्थान पर सेंट्रल बैंक ऑफ ब्राजील है. ट्विटर पर उसके फॉलोअर्स 3.82 लाख है. बैंक ऑफ इंग्लैंड 3.17 लाख फॉलोअर्स के साथ सातवें स्थान पर, बैंक ऑफ कनाडा 1.80 लाख फॉलोअर्स के साथ आठवें स्थान पर, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान 1.16 लाख फॉलोअर्स के साथ नौवें स्थान पर और रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया 49,200 फॉलोअर्स के साथ दसवें स्थान पर है.
पृष्ठभूमि
मार्च 2019 में ट्विटर पर रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के फॉलोअर्स की संख्या 3,42,000 थी, जो मार्च 2020 में दोगुना से अधिक होकर 7,50,000 हो गई. कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगाए गए सात सप्ताह के लॉकडाउन में रिजर्व बैंक के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में 1.5 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है.