खबरीलालच्या बातम्या मिळवा आपल्या मोबाइल वर

Join WhatsApp
सामान्यज्ञान

स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी ”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

गेल्या दशकातील सर्व घटनादुरुस्तींचा थोडक्यात आढावा पुढीलप्रमाणे

???? 95 वी घटनादुरुस्ती (2010) – अनुसूचित जाती व अनुसूचित जमाती तसेच अँग्लो इंडियन समाज यांच्या संसद व राज्य विधिमंडळ येथील आरक्षणास आणखी 10 वर्षे मुदतवाढ.

???? 96 वी घटनादुरुस्ती (2011) – ओरिसा राज्याचे नाव ओडिशा तसेच ओरिया भाषेचे नाव ओडिया केले गेले.

???? 97 वी घटनादुरुस्ती (2012) – सहकारी संस्था स्थापन करणे आता मूलभूत अधिकार तसेच सहकारी संस्थांबाबत नवीन भाग IX-B चा समावेश.

???? 98 वी घटनादुरुस्ती (2013) – कर्नाटक राज्यातील हैद्राबाद-कर्नाटक भागासाठी अनुच्छेद 371-J अन्वये विशेष तरतुदी.

???? 99 वी घटनादुरुस्ती (2015) – राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ती आयोगाची स्थापना. परंतु सर्वोच्च न्यायालयाने ही घटनादुरुस्ती घटनाबाह्य ठरवली.

???? 100 वी घटनादुरुस्ती (2015) – भारत व बांगलादेश यांच्यातील सीमावादाचा निपटारा करणे.

???? 101 वी घटनादुरुस्ती (2016) – केंद्र तसेच राज्ये यांच्या एकापेक्षा अधिक अप्रत्यक्ष करांऐवजी संपूर्ण देशात एकच वस्तू व सेवा कर.

???? 102 वी घटनादुरुस्ती (2017) – राष्ट्रीय सामाजिक व शैक्षणिक मागासवर्ग आयोगास घटनात्मक दर्जा.

???? 103 वी घटनादुरुस्ती (2018) – आर्थिक मागासवर्गास शिक्षण तसेच नोकरी यांत 10 टक्के आरक्षण.

???? 104 वी घटनादुरुस्ती (2019) – अनुसूचित जाती व अनुसूचित जमाती यांच्या संसद व राज्य विधिमंडळ येथील आरक्षणास आणखी 10 वर्षे मुदतवाढ परंतु अँग्लो इंडियन आरक्षणास मुदतवाढ नाही.

✍ आज का ज्ञान ✍

????आधुनिक युग के चरण हैं?— रामधारी सिंह ‘दिनकर’
????देवताओं की लिपि किसे कहा जाता है?— देवनागरी लिपि
????हिन्दी भाषा का प्रथम महाकाव्य किसे कहा जाता है?— पृथ्वीराज रासो ( चन्दबरदाई की रचना )
????हिन्दी गध के प्रतिष्ठापक ?— आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
????हिन्दी खड़ी बोली के जन्मदाता?— भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
????हिन्दी साहित्य में हालावाद के प्रवर्तक?— हरिवंशराय बच्चन
????हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी?— इन्दुमती

????हिन्दी के प्रथम कवि?— सिद्ध सरहपा ( 9वीं शताब्दी )
????हिन्दी की प्रथम रचना?— श्रावकाचार ग्रंथ ( देवसेन वमत )
????हिन्दी का प्रथम उपन्यास?— परीक्षा गुरू ( श्रीनिवास दास वमत )

✍ आज का ज्ञान ✍

Question : स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
Answer : लॉर्ड माउंटबेटन

Question : भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
Answer : जी.सी. हिल्टन

Question : महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
Answer : गोपाल कृष्ण गोखले

Question : सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
Answer : खुदीराम बोस

Question : कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
Answer : 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

Question : इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
Answer : दादा भाई नौरोजी

Question : साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
Answer : वाइट मैन कमीशन

Question : कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
Answer : बदरुद्दीन तैयबजी

Question : डंडा फौज का गठन किसने किया था।
Answer : चमनदीव (पंजाब)

Question : निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
Answer : दयालदास

Question : मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
Answer : शिवाजी

Question : शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
Answer : चौथ, सरदेशमुखी

Question : लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
Answer : जहांदार शाह को
– भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न –

Question : रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
Answer : मुहम्मदशाह को

Question : ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
Answer : नादिरशाह को

Question : मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
Answer : कैप्टन हॉकिन्स

Question : गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
Answer : गुरु अंगद ने

Question : खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
Answer : गुरु गोविन्द सिंह ने

Question : अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
Answer : लॉर्ड मेयो

Question : शिमला समझौता कब हुआ।
Answer : 1945 ई.

Question : फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
Answer : लार्ड वेलेजली ने

Question : गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
Answer : लाला हरदयाल, काशीराम

Question : फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
Answer : सुभाष चंद्र बोस

Question : तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
Answer : रामचन्द्र पांडुरंग

☑️ Current Affairs : 10 July
????
1. Narendra Modi visited the Nimu of Janskar range on which river bank?
Ans. Indus River

2. According to the released ‘UNCTAD’ report, how many trillion dollars can global tourism fall due to COVID-19?
Ans. $ 3.3 Trillion

3. Who has represented India in the Virtual Ministerial Meeting on Climate Action?
Ans. Prakash Javadekar

4. Which country has officially announced its separation from the WHO?
Ans. America

5. Which country has been declared free from smallpox?
Ans. Maldives And Sri Lanka

6. Which state’s Golden Birdwing Butterfly has won the title of India’s largest butterfly?
Ans. Uttarakhand

7. Who has topped the recently released AIRA rankings?
Ans. Amit Panghal

8. Reliance launched which video conferencing app with unlimited free calling?
Ans. JioMeet

9. In which state five water supply projects have been inaugurated?
Ans. Manipur

10. Which country has officially announced its separation from the WHO?
Ans. America

???? Current Affairs In Hindi – 10 July 2020 Questions And Answers ????*

*????प्रश्न 1. बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जिन्होंने शोले फिल्म में अभिनय किया है ____ का हाल ही में निधन हो गया है?*
अमजद खान
रमेश सिप्पी
मैक मोहन
जगदीप

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: जगदीप – बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जिन्होंने शोले फिल्म में अभिनय किया है जगदीप का हाल ही में निधन हो गया है. उनके निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है. जगदीप उर्फ़ शूरमा भोपाली ने अमिताभ बच्चन के साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था.

*????प्रश्न 2. निम्न में से किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारतीय यूजर्स के लिए टिकटॉक जैसा फीचर “Reels” लांच किया है?*
ट्विटर
व्हात्सप्प
इंस्टाग्राम
हाइक

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: इंस्टाग्राम – सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भारतीय यूजर्स के लिए टिकटॉक जैसा फीचर “Reels” लांच किया है. जो की शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही काम करता है जिसके यूजर ऑडियो फाइल्स या म्यूजिक ट्रैक के साथ 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं.

*????प्रश्न 3. सरकार ने आईएफएससीए के अध्यक्ष के तौर पर किसकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?*
संजय रावत
इंजेती श्रीनिवास
इंदिरा नूई
सुनीता विल्लिम

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: इंजेती श्रीनिवास – सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के अध्यक्ष के तौर पर इंजेती श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वे ओडिशा कैडर के वर्ष 1983 बैच के IAS अधिकारी है और पूर्व कॉर्पोरेट मामलों के सचिव 3 साल के लिए रहेंगे.

*????प्रश्न 4. भारतीय सेना ने हाल ही में कितने ऐप्स को बैन कर दिया है?*
55 ऐप्स
62 ऐप्स
78 ऐप्स
89 ऐप्स

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: 89 ऐप्स – भारतीय सेना ने हाल ही में 89 ऐप्स को बैन कर दिया है और अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मार्टफोन से ये एप्प हटाने का आदेश दिया है. बैन किये गए एप्प टिकटॉक, हेलो और कैमस्कैनर, फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम और चाइनीज एप्स शामिल है जिन पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.

*????प्रश्न 5. भारत की किस राज्य सरकार ने महाजॉब्स पोर्टल की शुरुआत की है?*
केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
अरुणाचल प्रदेश सरकार

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: महाराष्ट्र सरकार – महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने वाले महाजॉब्स पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा विकसित किया गया है.

*????प्रश्न 6. भारतीय एथलेटिक्स के किस मुख्य कोच को 25 वर्ष से उम्र अधिक होने पर पद से हटना पड़ा है?*
बहादुर सिंह
सुमित वर्मा
मोहन सिंह
मदन लाल

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: बहादुर सिंह – भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच बहादुर सिंह को 25 वर्ष से उम्र अधिक होने पर पद से हटना पड़ा है. साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ उनका अनुबंध समाप्त हो गया है.

*????प्रश्न 7. निम्न में से की राज्य सरकार ने “देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य” को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा की है?*
महाराष्ट्र सरकार
असम सरकार
गुजरात सरकार
पंजाब सरकार

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: असम सरकार – असम सरकार ने “देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य” को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा की है. यह वन्यजीव अभयारण्य राज्य में क्षेत्रफल 111.942 वर्ग किमी में है. अपग्रेड होने के बाद यह अभयारण्य असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान बन जायेगा.

*????प्रश्न 8. टेस्ट क्रिकेट के कितने साल के इतिहास में ऐसा पहली बार खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच खेला गया है?*
50 साल
93 साल
143 साल
187 साल

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: 143 साल – टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच खेला गया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 08 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लगभग 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो रहा है.

*????प्रश्न 9. निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री एमादू गोन कूलिबली का हाल ही में 61 साल की उम्र में निधन हो गया है?*
इंडोनेशिया
इराक
ईरान
आइवरी कोस्ट

*????सही उत्तर देखे????*
उत्तर: आइवरी कोस्ट – फ्रांस में 2 महीने तक इलाज चलने के बाद हाल ही में आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री एमादू गोन कूलिबली का हाल ही में 61 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे आइवरी कोस्ट में सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी थे.

*????प्रश्न 10. कोरोनावायरस से 2,86,979 से अधिक लोग संक्रमित पांए जाने पर हाल ही में किस देश ने 277 अरब रुपये के कोरोना पैकेज की घोषणा की है?*
अमेरिका
ब्रिटेन
रूस
स्पेन

*????सही उत्तर देखे*
उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन ने हाल ही में 277 अरब रुपये के कोरोना पैकेज की घोषणा की है. ब्रिटेन में कोरोनावायरस से 2,86,979 से अधिक लोग संक्रमित पांए गए है . अब तक दुनिया में 1 करोड़ 20 लाख 54 हजार 525 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमे से 69 लाख 84 हजार 400 लोग ठीक हो चुके हैं.

Mpsc Study: ✍ ✍

■ मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ? बिनोवा भावे

■‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ? लियोनार्दो-द-विंची

■ स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ? हरियाणा

■ कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष

■ अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ? बहादुर शाह जफ़र द्वितीय

■तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? भूटान

■‘गोदान’ किसकी रचना है ? मुंशी प्रेमचन्द

■‘स्वाइन फ्लू’ बीमारी किस विषाणु से फैलती है ? H1N1

■राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी

■ भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? राष्ट्रपति

■किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया ? 42वें

■ नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन शुरु किया ? सविनय अवज्ञा आन्दोलन

■ उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ? संसद सदस्य

■विजयस्तंभ कहाँ स्थित है ? चित्तोड़गढ़ में

★★ Science ★★

१. पचलेल्या अन्नाचे रक्तात अवशोषन होऊन त्याचा ऊपयोग उर्जा निर्मीतीसाठी केला जातो.
या क्रियेला काय म्हणतात?

1)पचन
2)अवशोषण (absorption)
*3)सात्मिकरन (Assimilation)✅*
4)उत्सर्जन (Excretion)

5 steps of Digestion

Ingestion ➡️Digestion➡️Absorption➡️Assimilation➡️Egestion

२. आधुनिक आवर्तसारणीचे मांडणी कोणी केली?

1)डोबेरायनर
2)न्यूलँडस
3)मेंडेलिव
4)हेन्री मोस्ले✅

३. पुढीलपैकी कोणते व्हिटॅमिन बी कॉम्प्लेक्स मध्ये नाही?

1)थायमिन
2)रायबोफ्लेविन
3)फॉलिक ऍसिड
4)एस्कॉर्बिक ऍसिड✅
5)वरीलपैकी सर्व येतात.

व्हिटॅमिन बी कॉम्प्लेक्समध्ये खालील 8 जीवनसत्त्वे असतात.

व्हिटॅमिन बी 1 थायामिन
बी 2 रिबोफ्लेविन
बी 3 नियासिन
बी 5 पँटोथेनिक ऍसिड
बी 6 पायरिडॉक्साइन
बी 7 बायोटिन
बी 9 फॉलिक ऍसिड
बी 12 सायनोकोबालामिन

एस्कॉर्बिक ऍसिड =व्हिटामीन C

४. मुलद्रव्याच्या अणूमध्ये बाहेरच्या कक्षेत किती इलेक्ट्रॉन असतात तेव्हा इलेक्ट्रॉनची देवाणघेवाण होत नाही?

1)12
2)6
3)7
4)8✅

५.खालील विधानांचा विचार करा.व योग्य विधाने निवडा

1)अणुमधील प्रोटोन्स व न्युट्रोन्स ची संख्या म्हणजे अणु अंक होय.
2)कोणत्याही मुलद्रव्याचे रासायनिक गुणधर्म अणुअंकानुसार नियंत्रीत होतात.
3)अणुअन्काला मुलद्रव्याचे रासायनिक ओळख म्हणतात.

A)1 व 2
B)2 व 3✅
C) फक्त 1
D)1,2 व 3

अणुमधील प्रोटोन्स व न्युट्रोन्स ची संख्या म्हणजे अणु वस्तुमान अंक(Mass Number)होय.

अणुमधील प्रोटोन्स ची संख्या म्हणजे अणुअंक होय.

६. 1803 मध्ये कोणत्या शास्त्रज्ञाने अणुसिध्दंत मांडला ?

1)चांडविक
2)रुदरफोर्ड
3)डाल्टन✅
4)थॉमसन

७. 1911 मध्ये कोणत्या शास्त्रज्ञाने सोन्याच्या पत्र्याचा वापर केला आणी अणुमध्ये एक अतिशय लहान भरीव असे अणुकेंद्रक असते हे सिध्द केले?

1)चांडविक
2)रुदरफोर्ड✅
3)डाल्टन
4)थॉमसन

८. न्युट्रोन चा शोध कोणी लावला?

1)चांडविक✅
2)रुदरफोर्ड
3)कणाद
4)थॉमसन

इलेक्ट्रॉन=थॉमसन
प्रॉटोन=गोल्डस्टीन

९. खालील विधाने पाहा..

*1)पाणी हे मिश्रण आहे.*
*2)हायड्रोजन व ओक्सिजन चे 1:2 प्रमाणात संयोग होऊन पाणी बनते*

A)दोन्ही विधाने चूक✅
B)दोन्ही विधाने अचुक
C)फक्त विधान 1 चूक
D )फक्त विधान 2 चूक

*पाणी हे संयुग आहे.
*हायड्रोजन व ओक्सिजन चे 2:1 प्रमाणात संयोग होऊन पाणी बनते*

१० *खालीलपैकी संप्लवनशील पदार्थ कोणते?
1)नवसागर व कापूर
2)कोळसा व शिसे
3)हिरा व चुना

A)1 व 2
B)2 व 3
C) फक्त 1✅
D)1,2 व 3

११. *अर्सेनीक ,सिलिकॉन व सेलेनियम ही कोणती उदाहरणे आहेत?*

1)धातू
2)अधातू
3)धातूसदृश्य ✅
4)वरीलपैकी सर्व

१२. *पाणी किती फरनहेट( °f) ला गोठते?*

1)31°f
2)0°f
3)32°f✅
4]37°f

१३. *खालीलपैकी सत्य विधान ओळखा.*

1)इलेक्ट्रॉन धन प्रभारित असतात.
2)न्युट्रोन ऋन प्रभारित असतात.
3)प्रोटोन्स प्रभार रहित असतात.

A)1 व 2
B)1,2 व 3
C) फक्त 1
D)यापैकी एकही नाही✅

1)इलेक्ट्रॉन ~धन~ ऋण प्रभारित असतात.
2)न्युट्रोन ~ऋन~ प्रभार रहित असतात.
3)प्रोटोन्स ~प्रभार रहित~ धन प्रभारित असतात.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button