: छत्रपती संभाजी महाराज…….
⚫छत्रपती संभाजी महाराजांचा जन्म 14 मे 1657 रोजी पुरंदर किल्ल्यावर झाला.
⚫ते छत्रपती शिवाजी महाराज आणि सईबाई यांचे ज्येष्ठ पुत्र होते.
⚫1681 मध्ये छ. संभाजी महाराजांचा राज्याभिषेक झाला आणि ते मराठा साम्राज्याचे दुसरे छत्रपती झाले.
⚫वयाच्या चौदाव्या (14 व्या) वर्षी छत्रपती संभाजी महाराजांनी बुधभूषण ग्रंथ लिहिला.
⚫संस्कृत, मराठी, हिंदी, इंग्रजी, फारसी आणि पोर्तुगीज अशा अनेक भाषा महाराजांना अवगत होत्या.
⚫छत्रपती संभाजी महाराजांनी औरंगजेबाच्या विरुद्ध जवळपास 9 वर्षे लढा दिला व कधीही हार मानली नाही.
⚫छत्रपती संभाजी महाराजांना 1 फेब्रुवारी 1689 रोजी, संगमेश्वर येथे कैद करण्यात आले व 11 मार्च 1689 रोजी छ. संभाजी महाराजांना वीरमरण आले.
: ♦️15 May 2025 Current Affairs in English & Hindi
➼ Delhi Assembly will be the first assembly in the country to be completely run on solar energy.
दिल्ली विधानसभा पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली देश की पहली विधानसभा होगी।
➼ Recently, Defence Minister Rajnath Singh has inaugurated the BrahMos manufacturing facility in Lucknow.
हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है।
➼ Recently the 72nd Miss World competition was held in Hyderabad city.
हाल ही में हैदराबाद शहर में 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई है।
➼ In the year 2025, three Jan Suraksha schemes will have completed 10 years of social security service.
वर्ष 2025 में, तीन जन सुरक्षा योजनाओं ने सामाजिक सुरक्षा सेवा के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
➼ Recently, the Indian Government has given permission to Starlink company to start satellite based internet services in the country.
हाल ही में भारत सरकार ने स्टारलिंक कंपनी को देश में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी है।
➼ Recently ‘International Argania Day’ was celebrated on 10th May.
हाल ही में 10 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस’ मनाया गया है।
➼ Recently the period of residence required to obtain permanent residence in the UK has been increased from five years to ten.
हाल ही में ब्रिटेन में स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए आवश्यक निवास अवधि को पांच वर्ष से बढ़ाकर दस कर दिया गया है।
➼ Recently the 78th Cannes Film Festival 2025 was held in France.
हाल ही में 78वां कान फ़िल्म महोत्सव 2025 फ्रांस आयोजित हुआ है।
➼ The Jharkhand government aims to develop 4 GW of solar power by the year 2027.
झारखंड सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक 4 गीगावाट सौर ऊर्जा विकसित करने की है।
➼ The theme of the 8th UN Global Road Safety Week 2025 is ‘Roads for Life – Make Walking and Cycling Safer’.
8वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 का थीम ‘जीवन के लिए सड़कें – पैदल चलना और साइकिल चलाना सुरक्षित बनाएं’ है।
➼ Recently, a temporary ban has been imposed on playing chess in the country of Afghanistan.
हाल ही में अफगानिस्तान देश में शतरंज खेलने पर अस्थायी रोक लगा दिया गया है।
➼ In the Fiscal Health Index 2025, the state of Odisha tops the list.
राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025 में, ओड़िशा राज्य शीर्ष पर है।
➼ Bhutan recently became the first country to integrate crypto payments into tourism.
हाल ही में पर्यटन में क्रिप्टो भुगतान को एकीकृत करने वाला पहला देश भूटान बना है।
➼ Recently the state of Andhra Pradesh has provided exemption from property tax to the defence personnel residing in villages.
हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य ने गांवों में रहने वाले रक्षा कर्मियों को संपत्ति कर से छूट प्रदान की है।
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
JOIN ☞ @खबरीलाल
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️…….