09 June 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 7 June ‘World Food Safety Day ‘ is celebrated across the world.
हर वर्ष 07 जून को दुनियाभर में ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है।
➼ The ‘ Corps of Electronics and Mechanical Engineers’ of the Indian Army has inaugurated the annual sailing event.
भारतीय सेना के ‘इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर’ ने वार्षिक नौकायन का उद्घाटन किया है।
➼ India participated in the inaugural session of the ongoing IPEF Clean Economy Investor Forum in Singapore .
भारत ने ‘सिंगापुर’ में चल रहे आईपीईएफ क्लीन इकोनॉमी इन्वेस्टर फोरम के उद्घाटन सत्र में भाग लिया है।
➼ The first meeting of the Joint Working Force on Investment between India and Qatar was held in New Delhi .
भारत और कतर के बीच निवेश पर संयुक्त कार्य बल की पहली बैठक ‘नई दिल्ली’ में संपन्न हुई है।
➼ In the T-20 Cricket World Cup, America defeated ‘ Pakistan’ by 5 runs.
T-20 क्रिकेट विश्व कप में अमरीका ने ‘पाकिस्तान’ को 5 रन से हराया है।
➼ The 6th Staff Talks between the Indian Navy and the Royal Navy of Oman have concluded in New Delhi.
भारतीय नौसेना और ओमान की रॉयल नेवी के बीच 6वीं स्टाफ वार्ता नई दिल्ली में संपन्न हुई है।
➼ Eminent poet ‘ Siddalinga Pattanashetty’has been nominated for the prestigious ‘Gudleppa Hallikeri Award’.
प्रख्यात कवि ‘सिद्धलिंग पट्टानाशेट्टी’ को प्रतिष्ठित ‘गुडलेप्पा हल्लीकेरी पुरस्कार’ के लिए नामित किया गया है।
➼ ‘India’ will host the 81st International Air Transport Association (IATA) Annual General Meeting in 2025.
‘भारत’ 2025 में 81वीं अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) वार्षिक आम बैठक की मेजबानी करेगा।
➼ CBIC Chairman Sanjay Kumar Agarwal has inaugurated the ‘ GST Bhawan’ in Rohtak, Haryana.
हरियाणा के रोहतक में सीबीआईसी के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने ‘जीएसटी भवन’ का उद्घाटन किया है।
➼ The world’s first EV battery passport will be launched by ‘Volvo Cars’ .
‘वॉल्वो कार्स’ द्वारा दुनिया का पहला ईवी बैटरी पासपोर्ट लॉन्च किया जाएगा।
➼ The International Institute of Foreign Trade (IIFT) has appointed Professor Rakesh Mohan Joshi as its new Vice Chancellor.
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) ने प्रोफेसर ‘राकेश मोहन जोशी’ को नया कुलपति नियुक्त किया है।
➼ TRAI has released Consultation Paper on ‘Amendment of National Numbering Plan’.
ट्राई ने ‘राष्ट्रीय नंबरिंग योजना का संशोधन’ पर परामर्श पत्र जारी किया है।