UPSC IAS Current Affairs GK GS Quiz:
🔻04 March 2023 🔝 Current Affairs
Q.1. हाल ही में ‘सिटी बैंक’ का रिटेल बिजनेस किस बैंक में शामिल हुआ है ?
एक्सिस बैंक
Q.2. हाल ही में सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में कौनसी एयरलाइन उभरी है ?
एमिरेट्स एयरलाइन
Q.3. हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का चौथा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
नई दिल्ली
Q.4. IMF के अनुसार किस देश में 2023 में वैश्विक विकास में 15% योगदान देने की क्षमता है ?
भारत
Q. 5. हाल ही में किस देश ने BIMSTEC ऊर्जा केंद्र के शासी बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की है ?
भारत
Q.6. हाल ही में कौनसा राज्य भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक स्थापित करेगा ?
उत्तराखंड
Q.7. हाल ही में कहाँ दो सिवासीय बाजरा महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
भोजपुर
Q.8. हाल ही में पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
असम
Q. 9. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस देश में शिन्यू मैत्री अभ्यास में भाग लिया है ?
जापान
Q.10. हाल ही में किसने भारत का पहला एयरकूल्ड कंडेंसर चालू किया है ?
NTPC
Q.11. हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन फ्यूल्स पर IIT मद्रास ने किस देश के साथ साझेदारी की है ?
डेनमार्क
Q.12. हाल ही में भारत के किस पडोसी देश ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढाने के लिए ISA के साथ समझौता किया है ?
बांग्लादेश
Q.13. हाल ही में एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस कहाँ शुरू हुयी है ?
श्री नगर
Q.14. हाल ही में दुनियां का दूसरा सबसे मजबूत टेलिकॉम ब्रैंड कौनसा बना है ?
रिलायंस जियो
Q.15. हाल ही में बाल यौन शोषण सामग्री पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?
नई दिल्ली
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
🇮🇳 JOIN ☞ @Khabrilal
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️…….
🔻 05 March 2023 🔝 Current Affairs
Q.1. हाल ही में किसने पारंपरिक चिकित्सा पर वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया है ?
सर्बानंद सोनोवाल
Q.2. हाल ही में एशिया शतरंज महासंघ ने किसे प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
डी गुकेश
Q.3. हाल ही में भारत ने कहाँ क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की है ?
नई दिल्ली
Q.4. हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों में सोने की खानें मिलीं हैं ?
ओडिशा
Q. 5. हाल ही में ‘बान थुओंग’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
वियतनाम
Q.6. हाल ही में किस राज्य ने शीतलन कार्यक्रम को लागू करने के लिएUAE के साथ समझौता किया है ?
तमिलनाडु
Q. 7. हाल ही में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?
नई दिल्ली
Q.8. हाल ही में कौनसा राज्य वैश्विक उत्तरदायी पर्यटन शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है ?
केरल
Q.9. हाल ही में इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच कौन बने हैं ?
क्रेग फुल्टन
Q.10. हाल ही में किसे ‘सशस्त्र सीमा बल’ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
रश्मी शुक्ला
Q.11. हाल ही में किसने NASA के क्रू -6 मिशन को लांच किया है ?
SpaceX
Q.12. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है ?
03 मार्च
Q. 13. हाल ही में ‘पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है ?
नई दिल्ली
Q.14. हाल ही में किसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
जिष्णु बरुआ
Q.15. हाल ही में 7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
भोपाल
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
🇮🇳 JOIN ☞ @Khabrilal
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️…….
🔻06 March 2023 🔝 Current Affairs
Q.1. हाल ही में किसने नई दिल्ली में ‘कैच द रेन 2023’ कैम्पेन लांच किया है ?
द्रौपदी मुर्मू
Q.2. हाल ही में दक्षिण कोरिया और कौनसा देश फ्रीडम शील्ड और वारियर शील्ड संयुक्त अभ्यास आयोजित करेंगे ?
अमेरिका
Q.3. हाल ही में पहली बार महिला प्रीमियर लीग कहाँ शुरू हुयी है ?
नवी मुंबई
Q.4. हाल ही में किस राज्य ने फरवरी 2023 में GST संग्रह में 40% की वृद्धि दर्ज की है ?
ओडिशा
Q. 5. हाल ही में भारत और किस देश ने योग्यता की पारस्परिक मान्यता के लिए एक रूप रेखा तंत्र पर हस्ताक्षर किये हैं ?
ऑस्ट्रेलिया
Q. 6. हाल ही में किस देश ने दनियां का पहला बांस बैरियर लगाया है ?
भारत
Q. 7. हाल ही में किस देश में 2022 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बालियात्सकी को 10 साल की सजा सुनाई गयी है ?
बेलारूस
Q.8. हाल ही में आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन किस राज्य में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी ?
कर्नाटक
Q.9. हाल ही में RBI ने किस पेमेंट एप पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
अमेजन पे
Q.10. हाल ही में अमेरिका ने किस देश पर तेल और पेट्रो कैमिकल से संबंधित नए प्रतिबंध लगाए हैं ?
ईरान
Q.11. हाल ही में टाटा स्टील माइनिंग ने स्वच्छ ईधन प्राप्त करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
GAIL
Q.12. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
04 मार्च
Q.13. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाँ ‘ युवा उत्सव’ की शुरुआत की है ?
IIT रोपड़
Q.14. हाल ही में प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने किसे MD&CEO नियुक्त किया है ?
पंकज गुप्ता
Q.15. हाल ही में कहाँ MSME औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन हुआ है ?
कोटा
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
🇮🇳 JOIN ☞ @Khabrilal
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Share जरूर करें ‼️…….