स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

General knowledge Gk Quiz✍:
📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✍ 16वीं सदी के धार्मिक आन्दोलन भक्ति आन्दोलन । मध्यकालीन भारत

■ भक्ति आन्दोलन के प्रारम्भिक प्रतिपादक थे -रामानुज आचार्य

■ महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था? -संत ज्ञानेश्वर

■ कबीर के गुरु कौन थे? -रामानंद

■ संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था? -मगहर/वाराणसी

■ सभी भक्ति संतों के मध्य एकसमान विशेषता थी कि उन्होंने -अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा, जिसे उनके भक्त समझते थे

■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

■ भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया -आलवार नयनार संतों द्वारा

■ रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है  -तैष्णव

■ आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था -पश्चिम बंगाल में

■ ‘बीजक’ के रचियता कौन हैं?  भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी -एक राजपूत शासक की पत्नी

■ चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से जुड़े थे? -गौड़ीय सम्प्रदाय

■ पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की? -बल्लभाचार्य ने

■ किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन)को माध्यम बनाया? -चैतन्य महाप्रभु

■ अद्वैतवाद के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे? -शंकराचार्य

■ ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता हैं -जयदेव

■ भक्ति आन्दोलन के दौरान असम में किसने इस आन्दोलन का प्रतिनिधित्व किया? -शंकरदेव

■ गुरु नानक का. धर्म उपदेश है -मानव बंधुत्व का

■ प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था -राजकुमार भोजराज

■ बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था -संसार दुःखपूर्ण है

■ ‘ब्रह्म सत्य है और जगत् मिथ्या (भ्रम या माया) है’ यह किसकी उक्ति -शंकराचार्य

■ किसने भक्ति के क्षेत्र में ‘शुद्रों को भागवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका? -रामानुजाचार्य

■ दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया? -निम्बार्क आचार्य

■ भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे? जहाँगीर

■ किस भक्त संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया? -रामानंद

■  रैदास किसके शिष्य थे? -रामानन्द के

📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✍ सूफी आन्दोलन । मध्यकालीन भारत

■ वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुंचने का मार्ग है? -मुइनुद्दीन चिश्ती

■ भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया? -शेख मुइनहीन चिश्ती *

■ सूफी सिलसिला (सम्प्रदाय) मूलतः सम्बन्धित है -इस्लाम

■ इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को कहा जाता है -सफी आन्दोलन

■ किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था? -जलालुद्दीन फिरोज खिलजी

■ सफी सिलसिलों (सम्प्रदायों) में कौन संगीत के विरुद्ध था? -नक्शबंदी

■ दारा शिकोह ने किस शीर्षक से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था? -सिर्र-ए-अकबर

■ भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली? -चिश्ती

■ दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया? -कादिरी

■ किसे ‘शेख-उल-हिन्द’ की पदवी प्रदान की गई थी? -शेख सलीम चिश्ती

■ किस सूफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था? -फिरदौसी

■ ‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है  -कश्मीर की

■ सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए  -पृथ्वीराज चौहान

■ प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे, -फतेहपुर सीकरी में

■ किस सूफी को बख्तियार काकी’ (भाग्यवान रोटियों वाला) कहा गया? -ख्वाजा कुतुबुद्दीन

■ काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक, था -अमीर खुसरा

■ दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखने वाला कौन था? -शेख बुराहनुद्दीन गरीब

📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✍ मुगल काल (1526 ई. से 1857 ई.) । मध्यकालीन भारत 【पार्ट 3】

■ किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा? -अबुल फजल

■ ‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रन्थ किसका अनुवाद है?  -पंचतंत्र

■ धरमत का युद्ध (अप्रैल 1658) किनके बीच लड़ा गया? -औरंगजेब और दारा शिकोह

■ जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था -मंसूर

■ किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा? -गुलबदन बेगम

■ प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है -ग्वालियर

■ गुलबदन बेगम पुत्री थी. -बाबर की

■ मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था – सरकार

■ अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं? -फतेहपुर सीकरी में

■ हल्दीघाटी युद्ध (1576) के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था -राणाप्रताप को अपने अधीन लाना

■ मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था -दशवंत

■ शोरशाह ने ‘अशर्फी’, ‘रुपया’, ‘दाम’ नामक नये सिक्के चलवाए वे जिन . धातुओं से बने होते थे, वे हैं -सोना, चाँदी, ताँबा

■ अकबर के शासन काल में पुनर्गठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अन्तर्गत ‘सैनिक भाग का प्रमुख था. -मीर बख्शी

■ किसने अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हडिडयों को जला दिया? -राजाराम

■ अकबर का सबसे अन्तिम विजय अभियान था. -असीरगढ़ विजय

■ अकबर के नवरत्न’ में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गये? -युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय

■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

■ अकबर ने किसे ‘कविराय’/’कविराज’ की उपाधि दी? -बीरबल

■ जहाँगीर के निर्देश पर किसने अबुल फजल की हत्या कर दी? -वीरसिंह बुंदेला ने

■ मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासन काल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है? -जहाँगीर

■ अन्तिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह था –मुहम्मदशाह रंगीला

■ ‘अकबरनामा’ किसने लिखा? -अबुल फजल

■ एतमाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया? -नूरजहाँ

■ राजपूताना के राज्यों में से किस एक ने अकबर की सम्प्रभुता स्वीकार नहीं की थी? -मेवाड़

■ किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने ‘पट्टा’ एवं ‘कबूलियत’ की प्रथा आरम्भ की थी? – शेरशाह

■ मुगल सम्राट औरंगजेब कौन-सा वाद्य-यंत्र बंजाते थे? -वीणा

■ जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया? -लाहौर

■ प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था? -हरिविजय सूरी

■ लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का कौन बादशाह था? -अकबर

■ शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया? -पीटर मुण्डी

■ अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ प्रारम्भ किया -1582 में

■ दिल्ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया? -शेरशाह

📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✍  मध्यकालीन भारत 【पार्ट 1】

◆ ‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन था? -जयनक

◆ नागर, द्रविड़ और वेसर है -भारतीय मंदिर वास्तुकला की तीन मुख्य शैलियाँ

◆ बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है? -लखनऊ

◆ किस राजपूत शासक ने ‘जिच मुहम्मदशाही’ नामक आँकड़ों का समूह बनाया जिससे लोग खगोल सम्बन्धी अवलोकन कर सके? -सवाई जयसिंह

◆ हवामहल कहाँ अवस्थित है?  -जयपुर

◆ प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे सम्बन्धित है? -राणा प्रताप

◆ कौन-सा कथन 8वीं सदी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है? -उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया

◆ किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर मंतर’ कहते हैं, बनवायी थी? -जयसिंह II ने

◆ गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है -दतिया में

◆ कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना . जाता है? -भास्कर

◆ कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है? -वीणा

◆ कौन-से वृहत मंदिर की प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए? : -अंकोरवाट मंदिर

◆ किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारम्भ की? -ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर (GIP) रेलवे

◆ वर्ष 1978 ई. में लार्ड वेलेजली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Aliance) को स्वीकार करने वाला सबसे पहला भारतीय शासक था. -हैदराबाद का निजाम

◆ भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था । -लार्ड कैनिंग

◆ तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की? -श्रीरंगपटटनम की संधि

● किस सिख गुरु ने फारसी में “जाफरनामा’ लिखा था? -गुरु गोविन्द सिंह

◆ भारत में ब्रिटिश उपनिवेशी शासन का परिणाम नहीं था -भारतीय सामंतवाद का विनाश

◆ किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी? -गुरु अंगददेव ने

◆ सिक्खों के सैन्य सम्प्रदाय ‘खालसा पंथ’ का प्रवर्तन किसने किया? -गुरु गोविंद सिंह

◆ 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया? -क्लाइव

◆ सुगौली की संधि (1816 ई.) किनके बीच सम्पन्न हुई थी? -ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेपाल

◆ टीपू सुलतान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी? -श्रीरंगपटटनम

◆ हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य  कब्जे में किये गये थे? -झाँसी, नागपुर व सतारा

◆ किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे? -अवध के नवाब

◆ किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया? -चूरामन (चूड़ामणि)

◆ किसे ‘जाटों का अफलातून’ (Plato of Jats) एवं ‘जाटों का आदरणीय व  विद्वान व्यक्ति’ (The Jat Ulysses) कहा जाता है? -सूरजमल

◆ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

◆ भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरान शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है?  -नादिरशाह

◆ भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था? -लार्ड एलनबरो

◆ सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है? .. -सर चार्ल्स नेपियर

◆ ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे -बैंटिक

◆ वोडयार कहाँ के शासक थे? -मैसूर रियासत

◆ टीपू सुल्तान की राजधानी थी -श्रीरंगपट्टनम

◆ क्लाइव को बंगाल का गवर्नर जनरल बनाया गया  -1758 में

◆ ब्रिटिश सरकार भारतीयों को आधुनिक शिक्षा देना चाहती थी, इसमें उनका उद्देश्य क्या था? -भारत में अपनी राजनीतिक सत्ता की नींव सुदृढ़ करना

◆ प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था? – अवध

◆ ‘आदिग्रंथ’ किसने संकलित किया था? -गुरु अर्जुन ने

◆ भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी? -1835 में

◆ लॉर्ड मैकाले से पंजाब में सिक्ख राज्य के संस्थापक थे -रणजीत सिंह

◆ किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया? -हैदर अली

◆ किस मुगल बादशाह ने 1733 ई. में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ?  -मुहम्मदशाह ‘रंगीला’

◆ अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था -शाहआलम II

◆ गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाला गवर्नर जनरल था -लार्ड डलहौजी

◆ पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी? -लाहौर

◆ हैदर अली की मृत्यु (1782 ई.) किस युद्ध के दौरान हुई थी? -द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध

📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✍  मध्यकालीन भारत 【पार्ट 2】

■ ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे? -लार्ड डलहौजी

■ सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता -लार्ड विलियम बैंटिक

■ अवध के स्वायत्त राज्य के संस्थापक कौन थे? -सादत खाँ बुरहान-उल-मुल्क’

■ किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से  पराजित हुए? -शाह आलम II

■ ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ – उस समय मुगल सम्राट कौन था? -अजीजुद्दीन आलमगीर II

■ ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी कौन् था?  -हेस्टिंग्स

■ नवाब सिराजुद्दौला एवं ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था -अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुपयोग किया

■ ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ (Ring fence policy) सम्बन्धित है -वारेन हेस्टिग्स से

■ इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था? -मुहम्मद रजा खान

■ किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था? -राजा शिताब राय

■ रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था -शाह शुजा से

■ ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में हराया -सर आयरकूट

■ महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे -खड़क सिंह

■ किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी? -गुरु अर्जुनदेव ने

■ सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था . -बक्सर का युद्ध

■ 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था -लार्ड कैनिंग ने

■ रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे? -सुकरचकिया

■ तथाकथित कुशासन,के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था? -लार्ड विलियम बैंटिक ने

■ किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की? -मीर कासिम

■ किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता -गुरु गोविंद सिंह

■ डिंडीगुल नाम है -तमिलनाडु में एक नगर का

■ बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानान्तरित किया गया? -वारेन हेस्टिंग्स

■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

■ भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय बिछाई गई थी? -लार्ड डलहौजी

■ किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी? -वारेन हेस्टिग्स

■ बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट पारित किया गया? -वारेन हेस्टिग्स

■ भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे? -टीपू सुल्तान

■ भारत में प्रथम रेल लाइन किसने बिछवाई थी? -जार्ज क्लार्क

■ भारत से ब्रिटेन की ओर ‘सम्पत्ति के अपवहन’ (Drain of Wealth) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था? -दादाभाई नौरेजी

■ भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का किसने अधिक लाभ प्राप्त किया? -जमींदार

■ भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया  -बम्बई

■ अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भू-राजस्व व्यवस्था की कौन-सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी? -मद्रास प्रांत की रैय्यतवाड़ी भू-व्यवस्था

■ किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त/इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Settlement) शुरु किया गया था? -लार्ड कार्नवालिस

■ रैयतवाडी व्यवस्था कब लाग की गई थी? -1820 में

■ अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था? -बिहार

■ 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण क्या  -ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तटकर

■ नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन -दीनबन्धु मित्र

■ अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे? -वायनाड जनपद में

■ अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ‘आर्थिक दोहन’ के विचार का प्रतिपादन किसने किया था? -दादाभाई नौरोजी

■ भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई? -लार्ड मेयो के

📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

✍ सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन । आधुनिक भारत

■ आधुनिक भारत में हिंदू धर्म में पहला सुधार आन्दोलन था -ब्रह्म समाज

■ ‘ब्रह्म समाज’ का उद्देश्य था -एकेश्वरवाद का प्रचार करना

■ मुख्यत: किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन ‘हुआ? -राजा राममोहन राय

■ अलीगढ़ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया? -सैय्यद अहमद खान

■ आर्य समाज किसके विरुद्ध है? -धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा के * ‘युवा बंगाल आन्दोलन’ (Young Bengal Movement)के नेता कौन थे? -हेनरी विवियन डेरोजियो

■ ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य  कार्यालय संस्थापित किया? -1882 अडयार

■ किसी समय महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुकें, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम ‘आत्म-सम्मान – आन्दोलन’ था, चलाने वाले कौन थे? -ई.वी. रामास्वामी नायकर

■ वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था? -लार्ड विलियम बैंटिक

■ स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था । -नरेन्द्रनाथ दत्त

■ 19वीं सदी में ज्योतिबा फूले के ‘सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था? -दंभी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्म ग्रन्थों से नीची  जातियों की रक्षा.

■ 1873 ई. में ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना की गयी -ज्योतिबा फूले द्वारा

■ किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी?-राजा राममोहन राय

■ “सत्यार्थ प्रकाश’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? -दयानंद सरस्वती

■ ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की? -विवेकानंद

■ ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्य केन्द्र था -पटना

■ भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया? -1843 में

■ भारत में अंग्रेज़ी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी? -विलियम बैंटिक

■ वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है’ यह व्याख्या की गई । -स्वामी दयानंद द्वारा

■ “महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है? -महादेव गोविंद रानाडे

■ स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए?-शिकागो

■ राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था’ -समाज सुधार

■ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी? -सैयद अहमद खाँ

■ किसे आधुनिक भारत का जनक कहते हैं? -राजा राममोहन राय * “भारतीय राष्ट्रवाद का जनक’ किसे कहा जाता है? राजा राममोहन राय

■ कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल किसके लिए समर्पित है? -स्वामी विवेकानन्द

■ स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल नाम था । -मूल शंकर

■ भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण किस वर्ग तक सीमित था? -उच्च मध्य वर्ग

■ ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई? -केशवचन्द्र सेन

■ राजा राममोहन राय के इंग्लैण्ड जाने के पश्चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर सँभाली? -रामचन्द्र विद्यावागीश

■ राजा राममोहन राय और डेविड हेयर किसकी स्थापना से जुड़े हुए थे? -हिन्दू कॉलेज

■ देवबंद आन्दोलन से जुड़े उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई? -अबुल कलाम

■ आजाद शारदामणि कौन थी? -रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

■ राजा राममोहन राय द्वारा ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना की गई -1828 में

■ कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया? -गुरु रामसिंह * दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है। -आर्य समाज

■ 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिन्दू वाद’ (Neo Hinduism) के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे. -स्वामी विवेकानन्द

■ ‘देव समाज’ का संस्थापक कौन था? -शिवनारायण अग्निहोत्री

■ “राधा स्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन थे? -शिवदयाल साहब

■ फारसी साप्ताहिक ‘मिरात-उल’अखबार’ को प्रकाशित करते थे । -राजा राममोहन राय

■ बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के ‘सिविल मैरिज एक्ट’ ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की -14 वर्ष

■ ‘तहजीब-उल-एखलाक’ के रचनाकार हैं सैयद अहमद खाँ * किसने कहा था: ‘अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है?’ -स्वामी दयानन्द सरस्वती

■ ‘वेदों की ओर लौटो’ यह नारा किसने दिया था? -दयानंद सरस्वती

■ ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे? – आत्माराम पांडुरंग .

■ किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को . राष्ट्रभाषा माना? -स्वामी दयानंद सरस्वती

■ किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया? -शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग

■ एम.सी. शीतलवाड, वी.एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे -मद्रास लेबर यूनियन के

■ अहमदिया कादियानी आन्दोलन (1889-90) किसने आरम्भ किया था? – मिर्जा गुलाम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *