General knowledge Gk Quiz✍:
21. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस को मुख्य वैज्ञानिक के रूप में नामित किया है?- जेरेमी फरार / Who has been named as the Chief Scientist by the World Health Organisation?- Jeremy Farrar
22. किसे हाल ही में ‘जयपुर फिल्म फेस्टिवल’ में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है? – अपर्णा सेन / Who has recently been awarded the Lifetime Achievement Award at the ‘Jaipur Film Festival’? – Aparna Sen
23. किस देश की गणितज्ञ मैरीना वियाजोवस्का ने प्रतिष्ठित फील्ड्स मेडल 2022 जीता हैं?- यूक्रेन / Which country’s mathematician Maryna Viajowska has won the prestigious Fields Medal 2022? – Ukraine
24. किसे संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा गया हैं?- पूर्णिमा देवी बर्मन / Who has been awarded the highest environmental award of the United Nations? – Poornima Devi Barman
25. कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए किसे डॉ. पतंगराव कदम पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- अदार पूनावाला / Who has been honored with the Dr. Patangrao Kadam Award for his contribution in the fight against the COVID-19 pandemic?- Adar Poonawalla
26. भारत ने किस देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की एक पलटन को तैनात किया है?- सूडान / India has deployed a platoon of women peacekeepers in the UN mission in which country?- Sudan
27. भारत और किस देश ने हाल ही में प्रवासन और गतिशीलता सम्मेलन पर हस्ताक्षर किए हैं?- जर्मनी / India and which country have recently signed the Migration and Mobility Convention? – Germany
28. इराक को पीछे छोड़ पहली बार कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया हैं?- रूस / Which country has become India’s largest oil supplier for the first time leaving behind Iraq? – Russia
29. भारत ने किस देश से अपने संविधान में ’13वें संशोधन’ को लागू करने का आग्रह किया है?- श्रीलंका / India has urged which country to implement the ’13th Amendment’ in its constitution? – Sri Lanka
30. किसे ‘नि-क्षय’ पहल की राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया गया है?- दीपा मलिक / Who has been appointed as the national ambassador of ‘Ni-Kshaya’ initiative?- Deepa Malik
31. किस केंद्रीय मंत्री ने भारत में फुटबॉल4स्कूल पहल को लागू करने हेतु फीफा और एआईएफएफ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?- धर्मेंद्र प्रधान / Which union minister has signed MoU with FIFA and AIFF to implement Football4School initiative in India?- Dharmendra Pradhan
32. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने ‘साइबर कांग्रेस पहल’ (CYBER CONGRESS INITIATIVE) लॉन्च की है? – तेलंगाना / Which state/UT’s police has launched ‘CYBER CONGRESS INITIATIVE’? – Telangana
33. किस मंत्रालय और गूगल ने मिलकर ‘इंडिया की उड़ान’ पहल शुरू की हैं?- संस्कृत मंत्रालय / Which ministry and Google together have launched ‘India Ki Udaan’ initiative? – Ministry of Sanskrit
34. सौराष्ट्र ने किसे हराकर विजय हजारे ट्रॉफी 2022 जीती हैं?- महाराष्ट्र / Saurashtra has won the Vijay Hazare Trophy 2022 by defeating whom?- Maharashtra
35. किस भारतीय अभिनेत्री द्वारा फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया ?- दीपिका पादुकोण / Which Indian actress unveiled the FIFA World Cup trophy? – Deepika Padukone
36. किस भारतीय खिलाड़ी ने लारा का विश्व रिकॉर्ड तोडते हुए टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ एक ओवर में 29 रन बनाए हैं?- जसप्रीत बुमराह / Which Indian player has scored 29 runs in an over against Stuart Broad in Test cricket, breaking Lara’s world record? – Jasprit Bumrah
37. किस राज्य की क्रिकेट बधिर टीम ने हाल ही में ‘टी20 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022’ ट्रॉफी जीती है?- हरियाणा / Which state’s cricket deaf team has recently won the ‘T20 National Championship 2022’ trophy?- Haryana
38. इंटरनेशनल माउंटेन फिल्म फेस्टिवल के 20वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?- काठमांडू / Where was the 20th edition of the International Mountain Film Festival organized? – Kathmandu
39. 36वें इंटर यूनिवर्सिटी साउथ जोन यूथ फेस्टिवल में किस विश्वविद्यालय ने ‘ओवरऑल चैंपियनशिप’ जीती हैं?- केरल विश्वविद्यालय / Which university has won the ‘Overall Championship’ in the 36th Inter University South Zone Youth Festival?- University of Kerala
40. किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश में लोसर फेस्टिवल मनाया गया हैं- लद्दाख / Losar festival is celebrated in which state union territory – Ladakh
📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
✍ 16वीं सदी के धार्मिक आन्दोलन भक्ति आन्दोलन । मध्यकालीन भारत
■ भक्ति आन्दोलन के प्रारम्भिक प्रतिपादक थे -रामानुज आचार्य
■ महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था? -संत ज्ञानेश्वर
■ कबीर के गुरु कौन थे? -रामानंद
■ संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था? -मगहर/वाराणसी
■ सभी भक्ति संतों के मध्य एकसमान विशेषता थी कि उन्होंने -अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा, जिसे उनके भक्त समझते थे
■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।
■ भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया -आलवार नयनार संतों द्वारा
■ रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है -तैष्णव
■ आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था -पश्चिम बंगाल में
■ ‘बीजक’ के रचियता कौन हैं? भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी -एक राजपूत शासक की पत्नी
■ चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से जुड़े थे? -गौड़ीय सम्प्रदाय
■ पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की? -बल्लभाचार्य ने
■ किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन)को माध्यम बनाया? -चैतन्य महाप्रभु
■ अद्वैतवाद के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे? -शंकराचार्य
■ ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता हैं -जयदेव
■ भक्ति आन्दोलन के दौरान असम में किसने इस आन्दोलन का प्रतिनिधित्व किया? -शंकरदेव
■ गुरु नानक का. धर्म उपदेश है -मानव बंधुत्व का
■ प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था -राजकुमार भोजराज
■ बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था -संसार दुःखपूर्ण है
■ ‘ब्रह्म सत्य है और जगत् मिथ्या (भ्रम या माया) है’ यह किसकी उक्ति -शंकराचार्य
■ किसने भक्ति के क्षेत्र में ‘शुद्रों को भागवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका? -रामानुजाचार्य
■ दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया? -निम्बार्क आचार्य
■ भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे? जहाँगीर
■ किस भक्त संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया? -रामानंद
■ रैदास किसके शिष्य थे? -रामानन्द के
📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
✍ सूफी आन्दोलन । मध्यकालीन भारत
■ वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुंचने का मार्ग है? -मुइनुद्दीन चिश्ती
■ भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया? -शेख मुइनहीन चिश्ती *
■ सूफी सिलसिला (सम्प्रदाय) मूलतः सम्बन्धित है -इस्लाम
■ इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को कहा जाता है -सफी आन्दोलन
■ किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था? -जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
■ सफी सिलसिलों (सम्प्रदायों) में कौन संगीत के विरुद्ध था? -नक्शबंदी
■ दारा शिकोह ने किस शीर्षक से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था? -सिर्र-ए-अकबर
■ भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली? -चिश्ती
■ दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया? -कादिरी
■ किसे ‘शेख-उल-हिन्द’ की पदवी प्रदान की गई थी? -शेख सलीम चिश्ती
■ किस सूफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था? -फिरदौसी
■ ‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है -कश्मीर की
■ सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए -पृथ्वीराज चौहान
■ प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे, -फतेहपुर सीकरी में
■ किस सूफी को बख्तियार काकी’ (भाग्यवान रोटियों वाला) कहा गया? -ख्वाजा कुतुबुद्दीन
■ काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक, था -अमीर खुसरा
■ दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखने वाला कौन था? -शेख बुराहनुद्दीन गरीब
📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
✍ मुगल काल (1526 ई. से 1857 ई.) । मध्यकालीन भारत 【पार्ट 3】
■ किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा? -अबुल फजल
■ ‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रन्थ किसका अनुवाद है? -पंचतंत्र
■ धरमत का युद्ध (अप्रैल 1658) किनके बीच लड़ा गया? -औरंगजेब और दारा शिकोह
■ जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था -मंसूर
■ किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा? -गुलबदन बेगम
■ प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है -ग्वालियर
■ गुलबदन बेगम पुत्री थी. -बाबर की
■ मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था – सरकार
■ अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं? -फतेहपुर सीकरी में
■ हल्दीघाटी युद्ध (1576) के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था -राणाप्रताप को अपने अधीन लाना
■ मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था -दशवंत
■ शोरशाह ने ‘अशर्फी’, ‘रुपया’, ‘दाम’ नामक नये सिक्के चलवाए वे जिन . धातुओं से बने होते थे, वे हैं -सोना, चाँदी, ताँबा
■ अकबर के शासन काल में पुनर्गठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अन्तर्गत ‘सैनिक भाग का प्रमुख था. -मीर बख्शी
■ किसने अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हडिडयों को जला दिया? -राजाराम
■ अकबर का सबसे अन्तिम विजय अभियान था. -असीरगढ़ विजय
■ अकबर के नवरत्न’ में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गये? -युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय
■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।
■ अकबर ने किसे ‘कविराय’/’कविराज’ की उपाधि दी? -बीरबल
■ जहाँगीर के निर्देश पर किसने अबुल फजल की हत्या कर दी? -वीरसिंह बुंदेला ने
■ मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासन काल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है? -जहाँगीर
■ अन्तिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह था –मुहम्मदशाह रंगीला
■ ‘अकबरनामा’ किसने लिखा? -अबुल फजल
■ एतमाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया? -नूरजहाँ
■ राजपूताना के राज्यों में से किस एक ने अकबर की सम्प्रभुता स्वीकार नहीं की थी? -मेवाड़
■ किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने ‘पट्टा’ एवं ‘कबूलियत’ की प्रथा आरम्भ की थी? – शेरशाह
■ मुगल सम्राट औरंगजेब कौन-सा वाद्य-यंत्र बंजाते थे? -वीणा
■ जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया? -लाहौर
■ प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था? -हरिविजय सूरी
■ लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का कौन बादशाह था? -अकबर
■ शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया? -पीटर मुण्डी
■ अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ प्रारम्भ किया -1582 में
■ दिल्ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया? -शेरशाह
📝 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
✍ मध्यकालीन भारत 【पार्ट 1】
◆ ‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन था? -जयनक
◆ नागर, द्रविड़ और वेसर है -भारतीय मंदिर वास्तुकला की तीन मुख्य शैलियाँ
◆ बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है? -लखनऊ
◆ किस राजपूत शासक ने ‘जिच मुहम्मदशाही’ नामक आँकड़ों का समूह बनाया जिससे लोग खगोल सम्बन्धी अवलोकन कर सके? -सवाई जयसिंह
◆ हवामहल कहाँ अवस्थित है? -जयपुर
◆ प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे सम्बन्धित है? -राणा प्रताप
◆ कौन-सा कथन 8वीं सदी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है? -उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
◆ किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर मंतर’ कहते हैं, बनवायी थी? -जयसिंह II ने
◆ गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है -दतिया में
◆ कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना . जाता है? -भास्कर
◆ कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है? -वीणा
◆ कौन-से वृहत मंदिर की प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए? : -अंकोरवाट मंदिर
◆ किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारम्भ की? -ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर (GIP) रेलवे
◆ वर्ष 1978 ई. में लार्ड वेलेजली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Aliance) को स्वीकार करने वाला सबसे पहला भारतीय शासक था. -हैदराबाद का निजाम
◆ भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था । -लार्ड कैनिंग
◆ तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की? -श्रीरंगपटटनम की संधि
● किस सिख गुरु ने फारसी में “जाफरनामा’ लिखा था? -गुरु गोविन्द सिंह
◆ भारत में ब्रिटिश उपनिवेशी शासन का परिणाम नहीं था -भारतीय सामंतवाद का विनाश
◆ किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी? -गुरु अंगददेव ने
◆ सिक्खों के सैन्य सम्प्रदाय ‘खालसा पंथ’ का प्रवर्तन किसने किया? -गुरु गोविंद सिंह
◆ 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया? -क्लाइव
◆ सुगौली की संधि (1816 ई.) किनके बीच सम्पन्न हुई थी? -ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेपाल
◆ टीपू सुलतान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी? -श्रीरंगपटटनम
◆ हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे? -झाँसी, नागपुर व सतारा
◆ किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे? -अवध के नवाब
◆ किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया? -चूरामन (चूड़ामणि)
◆ किसे ‘जाटों का अफलातून’ (Plato of Jats) एवं ‘जाटों का आदरणीय व विद्वान व्यक्ति’ (The Jat Ulysses) कहा जाता है? -सूरजमल
◆ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।
◆ भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरान शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है? -नादिरशाह
◆ भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था? -लार्ड एलनबरो
◆ सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है? .. -सर चार्ल्स नेपियर
◆ ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे -बैंटिक
◆ वोडयार कहाँ के शासक थे? -मैसूर रियासत
◆ टीपू सुल्तान की राजधानी थी -श्रीरंगपट्टनम
◆ क्लाइव को बंगाल का गवर्नर जनरल बनाया गया -1758 में
◆ ब्रिटिश सरकार भारतीयों को आधुनिक शिक्षा देना चाहती थी, इसमें उनका उद्देश्य क्या था? -भारत में अपनी राजनीतिक सत्ता की नींव सुदृढ़ करना
◆ प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था? – अवध
◆ ‘आदिग्रंथ’ किसने संकलित किया था? -गुरु अर्जुन ने
◆ भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी? -1835 में
◆ लॉर्ड मैकाले से पंजाब में सिक्ख राज्य के संस्थापक थे -रणजीत सिंह
◆ किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया? -हैदर अली
◆ किस मुगल बादशाह ने 1733 ई. में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ? -मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
◆ अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था -शाहआलम II
◆ गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाला गवर्नर जनरल था -लार्ड डलहौजी
◆ पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी? -लाहौर
◆ हैदर अली की मृत्यु (1782 ई.) किस युद्ध के दौरान हुई थी? -द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध