स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

🎯 चालू घडामोडी 🎯

Q.1) 29 जानेवारी रोजी महात्मा गांधी यांच्या पुण्यतिथी निमित्य भारतात कोणता दिवस साजरा केला गेला?
✅ *शहीद दिन*

Q.2) झेक प्रजासत्ताकचे नवे अध्यक्ष कोण बनले आहेत?
✅ *पेट्र पावेल*

Q.3) NMDC ने आपले ब्रँड अँम्बेसेडर म्हणून कोणाची नियुक्ती केली आहे?
✅ *निखत जरीन*

Q.4) सूर्याचा अभ्यास करण्यासाठी भारताचे पहिले मिशन, आदित्य-L1, कधीपर्यंत प्रक्षेपित केले जाईल?
✅ *जून-जुलै*

Q.5) दिल्ली NCC कार्यक्रमात विशेष ₹ 75 ची नाणी कोणाच्या हस्ते जारी करण्यात आली?
✅ *नरेंद्र मोदी*

6) हॉकी विश्वचषक 2023 कोणत्या देशाने जिंकली आहे?
✅ *जर्मनी*

7) भारतातील पहिला हरित ऊर्जा-आधारित सौर पॅनेल निर्मिती प्रकल्प कोणत्या राज्यात होणार आहे?
✅ *उत्तराखंड*

Q.8) जनस्थान पुरस्कार 2023 कोणाला जाहीर झाला आहे?
✅ *आशा बगे*

Q.9) जागतिक कुष्ठरोग दिन केव्हां साजरा केला जातो?
✅ *29 जानेवारी*

Q.10) नुकतेच 28 जानेवारी या दिवशी स्वातंत्र्यसैनिक लाला लजपत राय यांची कितवी जयंती भारताने साजरी केली?
✅ *158 वी*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
ही महत्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्रांना व इतर ग्रूप वर खबरीलाल नक्की शेयर करा

🪀 *सर्व प्रकारच्या भरतीची माहिती सह महत्त्वाचे अपडेट मिळवण्यासाठी जॉईन करा..खबरीलाल👇🏻*

General knowledge Gk Quiz✍:
22. भारतीय एक्जिम बैंक ने व्यापार को बढ़ावा देने हेतु किस देश के अग्रणी बैंक के साथ समझौता किया हैं?- दक्षिण अफ्रीका / Indian Exim Bank has tied up with which country’s leading bank to promote trade? – South Africa

23. किस मंत्रालय द्वारा ‘नई चेतना ’ नामक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया हैं?- ग्रामीण विकास मंत्रालय / Which ministry has launched a national campaign called ‘Nai Chetna’? – Ministry of Rural Development

24. किस राज्य सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट’ योजना की शुरुआत की है?- उत्तर प्रदेश / Which state government has started the ‘One District One Sport’ scheme? – Uttar Pradesh

25. किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में ‘अरुणोदय 2.0 योजना’ शुरू की गई है?- असम / Which state government has recently launched ‘Arunodaya 2.0 Yojana’? – Assam

26. किस राज्य सरकार ने लड़कियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी 2.0 वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत की?- मध्य प्रदेश / Which state government launched the Ladli Laxmi 2.0 financial assistance scheme for girls? – Madhya Pradesh

27. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में किस ने मिश्रित युगल खिताब जीता है- लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस / Who has won the mixed doubles title at Australian Open 2023 – Luisa Stefani and Rafael Matos

28. किस टीम ने टेनिस प्रीमियर लीग 2022 का खिताब जीता हैं?- हैदराबाद स्ट्राइकर्स / Which team has won the title of Tennis Premier League 2022?- Hyderabad Strikers

29. किसे हराकर भारत ने तीसरे नेत्रहीन टी-20 वल्र्ड कप 2022 का खिताब जीता हैं?- बांग्लादेश / Defeating whom did India win the title of the third Blind T20 World Cup 2022?- Bangladesh

30. किसने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया हैं?- विक्टर एक्सेलसन / Who has won the men’s singles title at the BWF World Championships 2022?- Viktor Axelsen

31. किस देश ने सुल्तान जोहोर हाॅकी कप 2022 का खिताब जीता हैं?- भारत / Which country has won the title of Sultan of Johor Hockey Cup 2022?- India

32. किस अभिनेत्री को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं?- विद्या बालन / Which actress has been appointed as the brand ambassador of Bharti AXA Life Insurance?- Vidya Balan

33. कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप को किस राज्य सरकार ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया हैं?- कर्नाटक / Which state government has appointed Kannada film actor Sudeep as its brand ambassador? – Karnataka

34. भारत के प्रमुख कनेक्टेड लाइफस्टाइल टेक ब्रांड, नॉइज ने किसे अपनी स्मार्टवॉच के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?- विराट कोहली / India’s leading connected lifestyle tech brand, Noise has roped in whom as its new brand ambassador for its smartwatch?- Virat Kohli

35. किस राज्य सरकार ने ‘प्रसून जोशी’ को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है- उत्तराखंड / Which state government has appointed ‘Prasoon Joshi’ as its brand ambassador – Uttarakhand

36. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 ई. में स्थापित तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक कौन सा था- अवध कॉमर्शियल बैंक / Which was the first bank of limited liability established by Indians in India in 1881 AD and running under their management – Avadh Commercial Bank

37. अंग्रेजों द्वारा पहली बार स्थाई बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया- मद्रास प्रेसीडेंसी व बंबई प्रेसीडेंसी / Where was the permanent settlement implemented by the British for the first time – Madras Presidency and Bombay Presidency

38. भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब शुरू हुआ- 1913 ई. / When did steel production first start in India – 1913 AD.
रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेल बजट कब आरंभ हुआ- 1924 ई. / When did the railway budget start separately for the railway department – 1924 AD.

39. भारत में विकेंद्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ- लॉर्ड मेयो / Decentralization was started in India in whose time – Lord Mayo

40. ‘भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते हैं’ यह कथन किसका है- जवाहर लाल नेहरू / ‘The economic interests of India and England collide in every field’ Whose statement is this – Jawaharlal Nehru

☑️ Current Affairs

प्रश्न 1:- किस राज्य के बेंगलुरु शहर में “Aero India Show-2023” का आयोजन 13 से 17 फरवरी 2023 तक किया जाएगा?
उत्तर :- कर्नाटक।

प्रश्न 2:- किस राज्य सरकार ने नाबालिक लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों को कठोर कानून के तहत कारावास देने की घोषणा की है?
उत्तर :- असम राज्य सरकार ने।

प्रश्न 3:- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर नामांकन पाने वाली पहली एशियाई अभिनेत्री कौन बनी है?
उत्तर :- M योह (मलेशियाई अभिनेत्री)।

प्रश्न 4:- महिला क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए किस देश ने ‘डेबी हॉकले मेडल’ प्रारंभ करने की घोषणा की है?
उत्तर :- न्यूजीलैंड।

प्रश्न 5:- 30 जनवरी 2023 को पूरे विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस।

प्रश्न 6:- “ICC Spirit of Cricket Award 2022” से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- आसिफ शेख (नेपाली क्रिकेटर)।

प्रश्न 7:- AI के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस कंपनी ने नीति आयोग, CBSE, अटल इनोवेशन के साथ हाथ मिलाया है?
उत्तर :- इंटेल ने।

प्रश्न 8:- भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक किस कंपनी के द्वारा विकसित किया गया है?
उत्तर :- भारत बायोटेक के द्वारा।

प्रश्न 9:- केंद्र सरकार निकोबार द्वीप पर कितने करोड़ रुपये के ‘International Transshipment Port’ की तैयारी कर रहा है?
उत्तर :- 41,000 करोड़ रुपये।

प्रश्न 10:- किस राज्य सरकार ने बेरोजगारों के लिए मासिक भत्ते की घोषणा की है?
उत्तर :- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने।

प्रश्न 11:- वर्ल्ड बैंक ने सबसे गरीब से सबसे तेज़ी से बढ़ते देशों में से एक बनने के लिए किस देश की सराहना की है?
उत्तर :- बांग्लादेश।

प्रश्न 12:- किस मंत्रालय ने प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों में 15 अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- कपड़ा मंत्रालय ने।

प्रश्न 13:- किस indo-american को अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- राजा जे चारी को।

प्रश्न 14:- U-19 महिला विश्व कप में भारत ने किस देश को हराकर U-19 महिला विश्व कप अपने नाम किया है?
उत्तर :- इंग्लैंड देश को हराकर।

प्रश्न 15:- उत्तर प्रदेश में ‘Investors Summit 2023’ में निवेश आकर्षित करने में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?
उत्तर :- झांसी।

☑️ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓
#One_Liner_Special ✅

📖 31 जनवरी 2023

01. भारत और कौनसा देश मैत्री पाइपलाइन डीजल की आपूर्ति करेगा? – बांग्लादेश

02. भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन बना है? – रूस

03. भारत का पहला ‘ऑनलाइन गेमिंग सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस’ किस प्रदेश में स्थापित किया जाएगा? – मेघालय

04. भारत का पहला 3X प्लेटफ़ॉर्मविंड टर्बाइन जनरेटर किस राज्य में स्थापित किया गया है? – कर्नाटक

05. भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस किस प्रदेश में स्थापित किया जाएगा? – मेघालय

06. भारत का पहला रसद, जलमार्ग और संचार स्कूल कहाँ लांच किया गया है? – त्रिपुरा

07. भारत का सबसे मजबूत ब्रांड कौनसा बना है? – Jio

08. भारत की उपाध्यक्षता में FAO के 12 वें सत्र का आयोजन कहाँ किया गया है? – रोम

09. भारत के किस राज्य के पुलिस स्टेशन को 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है? – अस्का पुलिस स्टेशन, ओडिसा

10. भारत ने किस देश को खेल के बुनियादी ढाँचे के लिए 40 मिलियन डॉलर की सुविधा प्रदान की? – मालदीव

11. भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य कौनसा बना है? – उत्तर प्रदेश

12. भारतीय डाक विभाग द्वारा समुद्र मार्ग से पार्सल और डाक पहुँचाने की तरंग मेल सेवा कहाँ शुरू हुई है? – गुजरात

13. भारतीय नौसेना द्वारा हिन्द महासागर में कौनसा युद्धाभ्यास आयोजित किया जा रहा है? – TROPEX 2023

14. भारतीय नौसेना ने कहाँ ‘AMPHEX 2023’ मेगा अभ्यास आयोजित किया है? – आंध्र प्रदेश

15. भारतीय नौसेना में पांचवी कलावरी स्टार की किस पनडुब्बी को शामिल किया गया है? – वागीर

16. भारतीय सेना द्वारा मेगा अभ्यास ‘AMPHEX 2023’ का आयोजन कहाँ किया गया? – काकीनाड़ा (आंद्रप्रदेश)

17. तेलंगाना सरकार द्वारा ‘क्रांति वेलुगु’ योजना का दूसरा संस्करण किस उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है? – निःशुल्क आँखों की जांच

18. दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौनसा बना है? – अमेजन

19. देश की किस प्रदेश की सरकार अपने पहले सरस मेले 2023 की मेजबानी करेगी? – जम्मू कश्मीर

20. देश की सबसे गहराई 108.9 फीट मे स्थित, भूमिगत मेट्रो स्टेशन कहाँ स्थापित किया जा रहा है? – पूणे

21. नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की 126वी जयंती मनाई गयी, इन्हें नेताजी जी की उपाधि किसे द्वारा प्रदान की गयी थी? – हिटलर

22. न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – क्रिस हिपकिंस

23. पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहला विश्व पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा? – नई दिल्ली

24. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया है? – अंडमान निकोबार द्वीप समूह

25. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया है? – वस्ती

26. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है? – 1 लाख

27. प्रसिद्द प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन है, जिनका निधन हुआ? – बालकृष्ण दोशी

28. बल फायरपॉवर रिपोर्ट 2023 के अनुसार भारत की सैन्य शक्ति को वैश्विक स्टार पर कौनसी स्तर प्राप्त हुई? – चौथे (भारत)

29. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत कब हुई थी? – आज ही के दिन यानी कि 22 जनवरी वर्ष 2015 को

30. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 (Brand Guardianship Index 2023) में किस भारतीय को ग्लोबल लेवल पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है? – मुकेश अंबानी

31. भारत और किस देश के बीच पहला संयुक्त अभ्यास साइक्लोन – 1 जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है? – ब्रेटेन

32. भारत और किस देश ने 5वीं विदेश नीति और सुरक्षा वार्ता आयोजित की है? – दक्षिण कोरिया

33. किसे मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया है? – कृष्णा वविलाला

34. किसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? – प्रवीण शर्मा

35. किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक के रूप में चुना गया है? – इंगर एंडरसन

📝 Current Affairs #Notes

✥━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━✥

1⃣Aero India बेंगलुरु में आयोजित होगा #defence
एयरो इंडिया शो 2023 फरवरी माह में बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा ।
यह इसका 14वा संस्करण होगा ।

2⃣बाबर आजम बने पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर #sports
हाल ही में ICC ने 2022 के अपने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की है जिसमें निम्नलिखित पुरस्कार हैं –
ICC mens player of the year Babar Azam
ICC ODI player of the year Babar Azam
ICC T20 player of the year Surya Kumar Yadav
ICC test player of the year Ben stokes

3⃣पहली इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC लाॉन्च #national
भारत बायोटेक द्वारा विकसित नाक से दी जाने वाली पहली इंट्रानेजल वैक्सीन को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और विज्ञान मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने लॉन्च किया है ।
भारत बायोटेक के अध्यक्ष और MD श्री कृष्णा एला है ।
भारत बायोटेक का मुख्यालय हैदराबाद में हैं ।

5⃣लाल किले परिसर में “भारत पर्व” शुरू हुआ #festival
पर्यटन मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के बाद में लाल किले के परिसर में भारत पर्व की शुरुआत की, जिसमें गणतंत्र दिवस में हिस्सा रही सभी झांकियों को दर्शाया गया है ।
17 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश और 6 मंत्रालयों की कुल 23 झांकियों को दर्शाया जाएगा ।

6⃣जल जीवन मिशन में 11 करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन #national
प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी जिसके तहत 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक नल के कनेक्शन का संकल्प लिया था ।
हाल ही में यह लक्ष्य 11 करोड (56.84%) परिवारों तक पहुंच चुका है ।
भारत में कुल 19.35 करोड ग्रामीण परिवार है ।

7⃣”She feeds the World” कार्यक्रम शुरू #launch
हाल ही में पेप्सीको फाउंडेशन और केयर ने मिलकर भारत में कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए She feeds the World कार्यक्रम की शुरुआत की है ।
एक रिसर्च के अनुसार अगर पुरुषों के समान संख्या में महिलाएं भी कृषि क्षेत्र में शामिल हो तो उत्पादन में 20 से 30% तक वृद्धि होगी ।

पेप्सीको फाउंडेशन
मुख्यालय – न्यूयॉर्क
स्थापना – 1965

8⃣AIM, CBSE और Intel शिक्षा क्षेत्र में लाएंगे बदलाव #mou
नीति आयोग का अटल इन्नोवेशन मिशन, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और Intel कंपनी मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में AI और टिंकरिंग जैसे भविष्य के कौशल को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मिलकर प्रयास करने का समझौता किया है ।
New education Policy 2020 के अनुकूल यह प्रयास किए जाएंगे ।

9⃣कोहिमा में तीसरे ऑरेंज फेस्टिवल का आयोजन किया गया #festival
नागालैंड की राजधानी कोहिमा से 8 किलोमीटर दूर रसोमा गांव में ऑरेंज फेस्टिवल का आयोजन किया गया ।
इस गांव में संतरे उत्पादन का प्रमुख व्यवसाय हैं और इस महोत्सव में कटे हुए संतरों को प्रदर्शित किया जाता है ।

🔟गौतम अदानी #Forbes बिलेनियर की लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंचे
हिंडनबर्ग रिसर्च के बाद Forbes की real time billionaire list में गौतम अदानी ने कुछ ही दिनों में 22.6 बिलीयन डॉलर की संपत्ति कम होकर 96.6 बिलियन डॉलर के साथ वह चौथे से सातवें स्थान पर पहुंच चुके हैं ।
Hindenburg, न्यूयॉर्क स्थित एक रिसर्च फर्म है, जिसने हाल ही में Adani Group पर शेयर मार्केट में short sale के आरोप पर एक रिपोर्ट जारी की है ।
इस रिपोर्ट के बाद ही अडानी के शेयर 20% से भी ज्यादा गिरे हैं ।
पहले स्थान पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट $215B हैं । दूसरे स्थान पर एलोन मस्क और तीसरे स्थान पर जैफ बेजॉस हैं ।

╭───────────────────╮

01. उत्तर भारत की सबसे बड़ी (2000 केडब्ल्यूपी) तैरती सौर परियोजना का उद्घाटन कहाँ हुआ ? चंडीगढ़

02. यूनेस्को द्वारा कहाँ स्थित बंदरगाह शहर ओडेसा को विश्व धरोहर की खतरे की सूची में जोड़ा गया ? यूक्रेन
* यह यूक्रेन के काला सागर तट पर स्थित एक रणनीतिक बंदरगाह शहर है।

03. पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू स्मारक मित्र योजना के तहत कितने स्मारकों के रखरखाव और अन्य संबंधित गतिविधियों की जिमेदारी निजी क्षेत्र को दी जाएगी ? 1000
* इसे योजना को पहले पर्यटन मंत्रालय के तहत लॉन्च किया गया था और फिर इसे संस्कृति मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया।

04. केंद्र सरकार द्वारा कुश्ती महासंघ का कामकाज देखने के लिए किसकी अध्यक्षता में ओवरसाइट समिति का गठन किया है? – मैरी कॉम

05. केन बेतवा लिंक परियोजना की संचालन समिति की तीसरी बैठक कहाँ आयोजित हुयी है? – दिल्ली

06. केरल के किस जिले को देश का पहला संविधान साक्षर जिला घोषित किया गया है? – कोल्लम

07. कौन शूटिंग विश्वकप 2023 के प्रशासक नियुक्त हुए हैं? – ए. के. सीकरी

08. कौनसी प्रदेश सरकार अपने पहले सरस मेले 2023 की मेजबानी करेगी? – जम्मू कश्मीर

09. क्रिस हिपकिंस किस देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे? – न्यूजीलैंड

10. गूगल ने किस देश में UPI भुगतान के लिए साउंडपोड बाय गूगल पे का परीक्षण किया है? – भारत

11. चीन द्वारा ‘माब्जा जन्गबो नदी’ पर बाँध बनाने की सैटेलाइट तस्वीरे सामने आई है यह किस भारत नदी की सहायक नदी है? – गंगा

12. चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए WEF केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा? – हैदराबाद

13. जन गण मन को राष्ट्रगान और वंदे मातरम् को राष्ट्रगीत कब घोषित किया गया था? – आज ही के दिन यानी कि 24 जनवरी वर्ष 1950 को

14. जारी ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स 2023 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है? – चौथे

15. जारी हुए ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2023 (Global Fire Power Index 2023) में भारत को कौन-सा स्थान मिला? – चौथा

16. ढाका मैराथन 2023 का चैंपियन कौन बना है? – स्टेनली क्रिप्रोटिच बेट

17. चेन सेन जेन को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ? ताइवान

18. कजाकिस्तान की एलिना रेबेकिना को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम 2023 महिला एकल खिताब पहली बार कौन जीती ? अरीना साबालेंका,बेलारूस

19. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर क्या रखा गया ? अमृत उद्यान

20. आईसीसी मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल होनेवाली पहली महिला कौन बनी ? जीएस लक्ष्मी,भारत

21. अशोक चक्र के बाद भारत के दूसरे सर्वोच्च  शांतीकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र 2023 से कितने जवानों को सम्मानित किया गया ? छः
* शुभांग, जितेंद्र सिंह, रोहित कुमार (मरणोपरांत), दीपक भारद्वाज (मरणोपरांत), सोढी नारायण (मरणोपरांत), श्रवण कश्‍यप (मरणोपरांत)

22. देश के पहले हरित सौर पैनल फैक्ट्री का निर्माण ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज द्वारा कहाँ किया जायेगा ? उत्तराखंड

23. भारत सरकार ने किस देश से फरवरी 2023 के दौरान 12 चीतों का एक प्रारंभिक जत्था फिर से लाने के लिए अंतर-सरकारी समझौता किया ? दक्षिण अफ्रीका

24. एनसीसी के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने कितने रूपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया ? 75

25. 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? अहमदाबाद

26. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी * इस वर्ष का थीम है ‘ग्रामीण और सामुदायिक केंद्रित पर्यटन’।
* 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है।

27. महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 – नेट साइवर,इंग्लैण्ड

28. क्रिस हॉपकिंस किस देश के 41वें प्रधानमंत्री नियुक्त हुए ? न्यूजीलैंड

29. भारत बायोटेक द्वारा निर्मित देश के किस पहले नेजल कोविड 19 वैक्सीन को लांच किया गया ? इन्कोवैक

30. किस नदी पर भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के तहत ग्रेविटी बांध का निर्माण किया जा रहा है ? सुबनसिरी
* यह ब्रह्मपुत्र की सबसे बड़ी सहायक नदी है। सुबनसिरी नदी तिब्बत पठार से निकलती है और अरुणाचल में मिरी पहाड़ियों के बीच से भारत में प्रवेश करती है। यह बांध सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना के अंतर्गत असम और अरुणाचल की सीमा पर सुबनसिरी नदी पर निर्माणाधीन है।

31. किस राज्य सरकार ने नाबालिग लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों के खिलाफ को पॉक्सो एक्ट के तहत कारावास की सजा देने की घोषणा की ? असम

32. स्कॉर्पीन क्लास की पांचवी पनडुब्बी का नाम क्या है जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया ? आईएनएस वागीर

📝 | #Current_Affairs

1. राजस्थान के राज्यपाल– कलराज मिश्र / Governor of Rajasthan– Kalraj Mishra

2. राजस्थान के मुख्यमंत्री– अशोक गहलोत / Chief Minister of Rajasthan– Ashok Gehlot

3. हाल ही में अपना जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- तमिलनाडु / Which state has recently become the first to launch its climate change mission? – Tamil Nadu

4. कौनसा राज्य हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला पहला राज्य बना है?- मध्यप्रदेश / Which state has become the first state to provide medical and engineering education in Hindi? – Madhya Pradesh

5. वाहन ट्रैकिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- हिमाचल प्रदेश / Which has become the first state in the country to start vehicle tracking? – Himachal Pradesh

6. हाल ही में अपनी जेलों को मानवीकृत करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?- अरुणाचल प्रदेश / Which state has recently become the first to humanize its prisons? – Arunachal Pradesh

7. किस भारतीय महिला की आईएमएफ की ‘पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार’ पर प्रदर्शित होने वाली पहली महिला बनीं?- गीता गोपीनाथ / Which Indian woman became the first woman to be featured on the IMF’s ‘Wall of Former Chief Economists’? – Gita Gopinath

8. देश में पहली बार सीआरपीएफ में आईजी पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन बन गई है?- सीमा धुंडिया / Who has become the first woman to be appointed as IG in CRPF for the first time in the country?- Seema Dhundia

9. किस देश को संयुक्त राष्ट्र महिला समर्थक आयोग से बाहर कर दिया गया हैं?- ईरान / Which country has been thrown out of the United Nations Women’s Support Commission? – Iran

10. किस राज्य सरकार ने केवल महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने की घोषणा की हैं?- राजस्थान / Which state government has announced to set up only women operated co-operative bank?- Rajasthan

11. किस राज्य की रहने वाली वंशिका परमार ने मिस अर्थ 2022 का खिताब जीता हैं?- हिमाचल प्रदेश / Which state’s resident Vanshika Parmar has won the title of Miss Earth 2022?- Himachal Pradesh

12. हाल ही में मिस इंडिया यूएसए कौन बनी हैं?- आर्य अभिजीत वालवेकर / Who has become Miss India USA recently?- Arya Abhijit Walvekar

13. मिस दिवा यूनिवर्स 2022 कौन बनी है- दिविता राय / Who has become Miss Diva Universe 2022 – Divita Rai

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *