खबरीलालच्या बातम्या मिळवा आपल्या मोबाइल वर

Join WhatsApp
सामान्यज्ञान

स्पर्धा परीक्षेचा अभ्यास करणाऱ्या तरुणांसाठी ”खबरीलाल”चे खास ”ज्ञानाचा खजिना” सादर

चालू घडामोडी : 27 डिसेंबर 2020

दिनविशेष
आंतरराष्ट्रीय महामारी सज्जता दिन – 27 डिसेंबर.

अर्थव्यवस्था
‘सेंटर फॉर इकॉनॉमिक्स अँड बिझिनेस रिसर्च (CEBR)’ यांच्या मते, भारत _____ साली पुन्हा एकदा ब्रिटनला मागे टाकत पाचव्या क्रमांकाची सर्वात मोठी अर्थव्यवस्था ठरणार – वर्ष 2025.
CEBR संस्थेनी असा अंदाज व्यक्त केला आहे की 2021 साली भारतीय अर्थव्यवस्था ____ टक्क्यांनी वाढणार – 9 टक्के.

राष्ट्रीय
या संस्थेनी पिण्याच्या पाण्याच्या गुणवत्तेची चाचणी करण्यासाठी हाताळण्याजोगी यंत्रे विकसित करण्यासाठी नवसंशोधनात्मक आव्हानाची घोषणा केली – राष्ट्रीय जल जीवन अभियान.
सर्व सेवांसाठी एकळ खिडकी सुविधा प्रदान करणारे गृहनिर्माण व शहरी कामकाज मंत्रालयाचे नवीन संकेतस्थळ आणि मोबाइल अॅप – ई-संपदा.
टाटा-भारतीय कौशल्य संस्था (IIS) याचे ठिकाण – मुंबई.
देशातले सहावे राज्य ज्याने अर्थ मंत्रालयाच्या व्यय विभागाने जाहीर केलेल्या ‘इज ऑफ डुईंग बिझनेस’ सुधारणा यशस्वीपणे राबविल्या – राजस्थान (इतर राज्ये – आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिळनाडू आणि तेलंगणा).
भारताची पहिली चालक-विरहित रेलगाडीचा मार्ग – दिल्ली मेट्रोची मॅजेन्टा लाइन (जनकपुरी वेस्ट – बॉटनिकल गार्डन).
या संस्थेनी हवामान बदल, पर्यावरणाशी संबंधित माहिती विश्लेषण, तेलाची गळती रोखण्यासाठी आणि अक्षय ऊर्जेच्या शोधासाठी संयुक्तपणे काम करण्यासाठी राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC, नवी दिल्ली) यांच्यासोबत सामंजस्य करार केला – राष्ट्रीय सागरीविज्ञान संस्था (CSIR-NIO), गोवा.

व्यक्ती विशेष
“वाजपेयी: द इयर्स दॅट चेंज्ड इंडिया” या पुस्तकाचे लेखक – शक्ती सिन्हा.

क्रिडा
आइस हॉकी असोसिएशन ऑफ इंडिया यांच्यावतीने 27 जानेवारी पासून आयोजित केल्या जाणाऱ्या ‘20 वर्षाखालील आइस हॉकी स्पर्धा’ याचे स्थळ – हिमाचल प्रदेशाची स्पिती व्हॅली (3720 मीटर उंचीवर).

राज्य विशेष
या राज्य मंत्रिमंडळाने ‘धार्मिक स्वातंत्र्य विधेयक 2020’ मंजूर केले, जे 1968च्या कायद्याची जागा घेणार – मध्यप्रदेश.
आसाममध्ये या शहरात नवीन मल्टी-मॉडेल लॉजिस्टिक पार्क तयार केले जाणार – सिल्चर.

ज्ञान-विज्ञान
लंडनच्या संशोधकांनी ______ नावाचा एक नवीन कॅमेरा तयार केला आहे जो अंध व्यक्तींना पाहण्यास सक्षम करतो – ‘2C3D’.

सामान्य ज्ञान
भारतीय संविधानात, ‘सार्वत्रिक, नि:शुल्क आणि सक्तीचे शिक्षण’ यासाठी तरतूद – कलम 45.
‘अल्पसंख्याकांचे शिक्षणा’ यासाठी संविधानात्मक तरतूद – कलम 30.
‘भारतीय समुदायाच्या दुर्बल घटकांचे शिक्षण’ यासाठी संविधानात्मक तरतूद – कलम 15, 17, 46.
‘शैक्षणिक संस्थांमध्ये समानतेची संधी’ यासाठी संविधानात्मक तरतूद – कलम 29.
‘हिंदी भाषेला प्रोत्साहन’ यासाठी संविधानात्मक तरतूद – कलम 351.

 

⭕️ जगातील सर्वात उंच 10 शिखर ⭕️

(1)माउंट एव्हरेस्ट (नेपाळ) – 8848 मीटर उंच.

(2)माउंट के 2 (पाकव्याप्त काश्मीर) – 8611 मीटर उंच.

(3)कांचनगंगा (भारत ) – 8586 मीटर उंच.

(4)ल्होत्से (नेपाळ) – 8516 मीटर उंच.

(5)मकालू (नेपाळ) – 8463 मीटर उंच

(6)चो ओयू (नेपाळ) – 8201 मीटर उंच.

(7)धौलागिरी (नेपाळ) – 8167 मीटर उंच.

(8)मानसलू (पश्चिम नेपाळ) – 8163 मीटर उंच

(9)नंगा पर्वत (पाकव्याप्त काश्मीर) – 8125 मीटर उंच.

(10)अन्नपूर्णा (उत्तरमध्य नेपाळ) – 8091 मीटर उंच.

(11)गशेरब्रु( हिमालय) – 8068 मीटर उंच.

(12)ब्रॉड पिक (बाल्टिस्तान) – 8051 मीटर उंच.

(13)गशेरब्रूम – 2 – (हिमालय) 8035 मीटर उंच

(14)शिशापंग्मा (तिबेट) – 8027 मीटर उंच.

जगातील 8 हजाराहून उंच अशी 14 हिमशिखरे आहेत ही सर्व शिखरे सर करणारे आज जगात केवळ 27 गिर्यारोहक आहेत.

❇️ *भारत के महत्वपूर्ण बीच* (Important Beach of India)

???? कप्पड बीच (Kappad Beach) – केरल

???? गोल्डन बीच (Golden Beach) – तमिलनाडु

???? ऋषिकोंडा बीच (Rushikonda Beach) – आंध्रप्रदेश

???? महाबलीपुरम बीच (Mahabalipuram Beach) – तमिलनाडु

???? ईडन बीच (Eden Beach) – पुडुचेरी

???? पदुबिदरी बीच(Padubidri Beach) – कर्नाटक

???? कासरकोड बीच (Kasarkod Beach) – कर्नाटक

???? मिरामार बीच (Miramar Beach) – गोवा

???? घोघला बीच (Ghoghla Beach) – दीव

???? भोगाव बीच (Bhogav Beach) – महाराष्ट्र

???? शिवराजपुर बीच (Shivrajpur beach) – गुजरात

???? कोवालम बीच (Kovalam Beach) – केरल

???? बंगाराम बीच (Bangaram Beach) – लक्षद्वीप

 

:
✅✅ important✅✅
???????? सम्मेलन 2020????????

♦️ हाल ही में मलेशिया ने 2020 के APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है ।

♦️ APEC – एशिया पैशिफिक इकोनोमिक कॉरिडोर

???? मलेशिया
♦️ राजधानी — क्वालालांपुर
♦️ मुद्रा — रिंगिट
♦️ प्रधानमंत्री — मोईउद्दीन यशीन

???? वर्ष 2019 – 20 में हुए प्रमुख सम्मेलन

???? 15वा G-20 शिखर सम्मेलन 2020
♦️ सऊदी अरब
♦️ 16वा — इटली 2021
♦️ 17वा — इंडोनेशिया 2022

???? 5वा बिमस्टेक सम्मेलन 2020
♦️ श्रीलंका

???? 50वा विश्व आर्थिक मंच
♦️ दावोस स्विट्जरलैंड
♦️ क्रिस्टल अवार्ड – दीपिका पादुकोण
♦️ 51वा – ल्युसर्न स्विट्जरलैंड

???? 107 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019
♦️ बेंगलुरु कर्नाटक
♦️ 108 वीं 2021 – पुणे

???? नाटो शिखर सम्मेलन 2019
♦️ वाटफोर्ट यूके
♦️ 30वा सदस्य — नॉर्थ मैसिडोनिया

???? राष्ट्रीय जल सम्मेलन 2020
♦️ भोपाल

???? विंग्स इंडिया 2020
♦️ हैदराबाद

???? 45वा G-7 शिखर सम्मेलन 2019
♦️ बियारितज फ्रांस
♦️ 46वा 2020 — USA

???? 11वा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019
♦️ ब्रसिलिया ब्राजील
♦️ 12वा 2020 रूस

???? COP – 25वा सम्मेलन 2019
♦️ मैड्रिड स्पेन
♦️ 26वा — ग्लास्को , स्कॉटलैंड

 

❇️ भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
▪️ गरुड़ : भारत-फ्रांस
▪️ हैण्ड इन हैण्ड : भारत-चीन
▪️ इंद्र : भारत-रूस
▪️ जिमेक्स : भारत-जापान
▪️ मालाबार : अमेरिका-भारत
▪️ शेड : भारत, जापान और चीन के नौसैनिक बलों
▪️ सूर्य किरण : भारत और नेपाल
▪️ वरुण : फ्रांस और भारत
▪️ सिम्बेक्स : गणतंत्र सिंगापुर नौसेना के साथ भारतीय नौसेना
▪️ कोंकण : भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
▪️ औसीइंडेक्स : भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
▪️ इंद्रधनुष : भारत-ब्रिटेन के वायु अभ्यास
▪️ नोमेडिक एलीफैंट : मंगोलिया के साथ भारतीय सेना का अभ्यास
▪️ एकुवेरिन : मालदीव और भारत
▪️ गरुड़ शक्ति : भारत और इंडोनेशिया
▪️ मित्र शक्ति : भारत-श्रीलंका
▪️ नसीम अल बह्र : भारत-ओमान
▪️ स्लिनेक्स : भारत और श्रीलंका के बीच नौसेना में संयुक्त अभ्यास
▪️ कैजिन संधि अभ्यास : भारत और जापान के तटरक्षकों का सहयोग
▪️ मालाबार : भारत और अमेरिका
▪️ युद्ध अभ्यास : भारत और अमेरिका
▪️ रेड फ्लैग : भारत और अमेरिका
▪️ कोप : भारत और अमेरिका
▪️ सम्प्रिती : भारत एवं बांग्लादेश

???????? चालू घडामोडी : 25 डिसेंबर 2020; वन लायनर नोट्स. ???????? #OneLiner

1. In India, Good Governance Day (Sushasan Divas) is observed annually on December 25.
भारतात दरवर्षी 25 डिसेंबरला सुशासन दिन (सुशासन दिवस) पाळला जातो. #Day

2. Nation paid tributes to the founder of Banaras Hindu University and educationist Pandit Madan Mohan Malviya on his birth anniversary.
बनारस हिंदू विद्यापीठाचे संस्थापक आणि शिक्षणतज्ज्ञ पंडित मदन मोहन मालवीय यांच्या जयंतीनिमित्त राष्ट्रानं त्यांना श्रद्धांजली वाहिली.

3. The Nation pays homage to former Prime Minister and Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee on his 96th birth anniversary.
माजी पंतप्रधान आणि भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी यांना त्यांच्या 96व्या जयंतीनिमित्त राष्ट्रांनी आदरांजली वाहिली.

4. India has added Tso Kar wetland complex to the Ramsar Site.
रामसार साइटवर भारताने त्सो कार वेटलँड कॉम्प्लेक्सची भर घातली आहे.

5. Niti Ayog has launched a cloud storage service called DigiBoxx as part of the Atmanirbhar Bharat initiative.
निती आयोग यांनी आत्मनिर्भर भारत उपक्रमाचा एक भाग म्हणून डिग्गीबॉक्स नावाची क्लाऊड स्टोरेज सेवा सुरू केली आहे.

6. The Reserve Bank of India has cancelled the banking licence issued to Subhadra Local Area Bank Ltd.
भारतीय रिझर्व्ह बँकेने सुभद्रा लोकल एरिया बँक लि.ला दिलेला बँकिंग परवाना रद्द केला आहे.

7. Prime Minister Narendra Modi addressed the centenary celebrations of the Visva-Bharati University, Shantiniketan, through video conferencing.
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी विश्वभारती विद्यापीठ, शांतिनिकेतनच्या शताब्दी समारंभांना व्हिडिओ कॉन्फरन्सिंगद्वारे संबोधित केले.

8. Prime Minister Narendra Modi released a special postal stamp to mark the centenary celebrations of the Aligarh Muslim University.
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी अलिगड मुस्लिम विद्यापीठाच्या शताब्दी महोत्सवाचे औचित्य साधून खास टपाल तिकिट जाहीर केले.

9. Union Minister Kiren Rijiju virtually inaugurated eight Khelo India State Centre of Excellence (KISCE), including one in Nagaland.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू यांच्या हस्ते नागालँडमधील एकासह आठ खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सलन्स (KISCE) चे आभासी उद्घाटन झाले.

10. FIFA has cancelled Under-17 and Under-20 World Cups that were scheduled to be played next year due to a coronavirus pandemic.
फिफाने कोरोनाव्हायरस आजारपणामुळे पुढच्या वर्षी खेळल्या जाणार्‍या अंडर 17 आणि अंडर -20 वर्ल्ड कप रद्द केले आहेत.

Top Gk Questions ????????

1. कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उतर – लैक्टोमीटर

2. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
उतर – गोदावरी

3. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
उतर – सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश

4. जापान की मुद्रा कौनसी है ?
उतर – येन

5. इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ?
उतर – देहरादून

6. हाइड्रोजन बम्ब किस सिद्धांत पर आधारित है ?
उतर -नाभिकीय संलयन

7. पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
उतर -विटामिन B-3

8. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
उतर – विटामिन D

9. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?
उतर – 36,000 किलोमीटर

10. मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ?
उतर – 37° C या 98.4 F

????Daily Current Affairs | 26-12-2020 ????

1-DRDO conducted the successful trial of the Medium Range Surface to Air MR-SAM missile from Chandipur off the Odisha coast.

डीआरडीओ ने ओडिशा तट के पास चांदीपुर से सतह से हवा में मार करने वाले मध्‍यम दूरी के एमआर-सैम प्रक्षेपास्‍त्र का सफलतापूर्वक प‍रीक्षण किया है।

2-Country’s largest power producer, NTPC ltd has been conferred “Excellence” in the prestigious CII-ITC Sustainability Awards 2020 in Corporate Social Responsibility (CSR) Domain.

देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को कॉरपोरेटसामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार- 2020 दिया गया।

3-Andhra Pradesh and Madhya Pradesh have takenthe lead in undertaking the Urban Local Bodies (ULB) reforms.

आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश स्थानीय निकायों में सुधार के मामले में सबसे आगे हैं।

4-The Cabinet approved the merger of Films Division, Directorate of Film Festivals, National Film Archives of India, and Children’s Film Society, India with National Film Development Corporation.

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने फिल्‍म प्रभाग, फिल्‍मोत्‍सव निदेशालय, नेशनल फिल्‍म आर्काइव्‍ज ऑफ इंडिया और भारतीय बाल फिल्‍म सोसायटी को राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम में समाहित करने को अपनी मंजूरी दे दी।

5-Cabinet Committee on Economic Affairs has approved Rs 59,048 Crore Post Matric Scholarship Scheme for more than 4 Crore Scheduled Castes students in 5 years.

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पांच वर्षों के लिए पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 59 हजार 48 करोड रुपये की स्‍वीकृति दी है।

6-The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister, Narendra Modi, has approved the proposal for revision of the guidelines for obtaining license for providing Direct-To-Home (DTH) broadcasting service in India.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में डायरेक्‍ट टू होम (डीटीएच) सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्‍त करने हेतु दिशा-निर्देश में संशोधन के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दे दी है।

7-Veteran Congress leader and former minister Madan Lal Sharma passed away in Katra. He was 68.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मदन लाल शर्मा का कटरा में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।

8-Atletico Madrid and England defender Kieran Trippier has been banned for 10 weeks and fined £70,000 for breaching betting rules.

सट्टेबाजी से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए एटलेटिको मैड्रिड और इंग्लैंड के डिफेंडर कीरन ट्रिपर पर 10 हफ्ते का प्रतिबंध और 70 हजार पाउंड (94 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।

9-Neetal Narang becomes first female president of Softball Federation of India.

नीतल नारंग भारतीय साफ्टबॉल महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं।

10-Renowned Malayalam poet and activist Sugathakumari passed away at a Thiruvananthapuram. She was 86.

प्रख्यात मलयाली कवयित्री और महिला कार्यकर्ता सुगतकुमारी का तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं।

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 21 दिसम्बर 2020 से 26 दिसम्बर 2020 तक

• वह राज्य सरकार जिसने कुछ शर्तों के साथ राज्य में जल्लीकट्टू कार्यक्रमों के आयोजन की इजाज़त दे दी है- तमिलनाडु

• विश्व अल्पसंख्यक दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 18 दिसंबर

• हाइपरसोनिक विंड टनल (HWT) परीक्षण सुविधा प्राप्त करने वाला तीसरा देश जो बन गया है- भारत

• हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने भारत, जापान और जिस देश के प्रधानमंत्रियों को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया है- ऑस्ट्रेलिया

• भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन जिस दिन किया जाता है- 23 दिसंबर

• अमेरिकी संसद ने बहुप्रतीक्षित जितने सौ अरब डॉलर का कोरोनो वायरस महामारी सहायता पैकेज कानून पारित कर दिया है- नौ सौ अरब डॉलर

• हाल ही में जिस देश के मंत्रिमंडल ने देश के रक्षा बजट को लगातार 9वीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- जापान

• फॉर्मूला वन के जिस दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन को 20 दिंसबर को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया- लुईस हैमिल्टन

• राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हाल ही में जिस फिल्म निर्देशक व वरिष्ठ अभिनेता का दक्षिण कोलकाता में निधन हो गया- जगन्नाथ गुहा

• जिस दिग्गज फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यू जर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- धर्मेंद्र

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर जितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है- 50 लाख रुपये

• हाल ही में जिस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की- अमेरिका

• राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) जिस दिन मनाया जाता है- 22 दिसंबर

• भारत ने वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार करने के लिए जितने नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (AEW&C) का निर्माण करने का फैसला लिया है -6

• भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप में जो पदक अपने नाम कर लिया- स्वर्ण पदक

• जिस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है- चीन

• हाल ही में जिस राज्य में बंदरों के लिये एक बचाव और पुनर्वास केंद्र (Monkey Rehabilitation Centre) की स्थापना की गई है- तेलंगाना

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों को रोकने हेतु एक विशेष अभियान ‘Varasat’ की शुरूआत की है- उत्तर प्रदेश

• भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में जिस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने जिस राज्य में आधारभूत परियजनाओं के विकास के लिए 42 लाख डॉलर के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किए- त्रिपुरा

• राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है- 24 दिसंबर

• अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने जिस देश में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने की घोषणा की है – भारत

• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिस राज्य में 8,341 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- राजस्थान

• जिस देश की संसद नैसेट को देश के बजट संबंधी विवाद के बाद भंग कर दिया गया- इस्राइल

• संयुक्त राष्ट्र महिला और जिस सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है- केरल

• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पूर्वोत्तर राज्य में शहरी क्षेत्रों और पर्यटन के विकास हेतु त्रिपुरा सरकार को जितने करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है- 2,100 करोड़ रुपये

• उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार जिसने संभाल लिया है- विनीत अग्रवाल

• भारत सरकार ने हाल ही में आईबीसी कोड यानी दिवाला और दिवालियापन संहिता के निलंबन को जब तक बढ़ा दिया है- मार्च 2021

• हाल ही में भारत और जिस देश ने अपने आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान रक्षा, पेट्रोकेमिकल और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये- वियतनाम

• गोवा मुक्ति दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 19 दिसंबर

• हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब जितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है- सात साल

• तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके जिस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया- यो महेश

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस शहर में भारत की पहली उन्नत ‘हाइपरसोनिक विंड टनल’ (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया- हैदराबाद

• जिस देश की राष्ट्रेपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी- नेपाल

• हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए जितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी- 250 मिलियन डॉलर

• मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में जितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है- चार

• जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत जितने मेडल अपने नाम किये हैं- 9 मेडल

• हाल ही में जिस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है- सुजीत

• अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) जिस दिन मनाया जाता है- 20 दिसंबर

• अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम यह दिया है- गार्जियंस

उधम सिंह (भारतीय क्रांतिकारी)
(26 दिसम्बर 1899 – 31 जुलाई 1940)
• जन्म स्थान – सुनाम, जिला संगरूर (पंजाब, ब्रिटिश भारत)
• बचपन का नाम – शेर सिंह
• 31 जुलाई 1940 – माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर की हत्या के आरोप में पेंटोविले जेल, यूनाइटेड किंगडम में फांसी दी गई।
अमृतसर नरसंहार (जलियांवाला बाग) :
• 13 अप्रैल 1919 – कर्नल रेजिनाल डायर के नेतृत्व में हुआ हत्याकांड।
• 370 लोग मारे गए तथा 1200 से ज्यादा घायल हुए थे (ब्रिटिश सरकारी आंकड़े)।
• पंजाब के तात्कालिक लेफ्टिनेंट गर्वनर जनरल सर माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर ने जनरल डायर की इस कार्यवाही को सही ठहराया था।
उधमसिंह की प्रतिज्ञा :
• जलियांवाला बाग हत्याकांड को सही कहने वाले कहने वाले माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर को मृत्युदंड देना।
• इस मकसद को पूरा करने के लिए विभिन्न नामों से अफ्रीका, नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की।
• सन् 1934 में लंदन पहुँचे और 9, एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहते हुए उचित अवसर का इंतज़ार करने लगे।
• 13 मार्च 1940 – आख़िरकार लंदन के कॉक्सटन हॉल में रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की बैठक में उपस्थित फ्रांसिस ओ ड्वायर को गोली मारकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की।
◆क्रांतिकारी उधम सिंह के सम्मान में उत्तराखण्ड राज्य में एक जिले का नाम उधमसिंह नगर रखा गया है।

???? Saturday, 26 December 2020 ????

●The Hindu Vocabulary For All Competitive Exams.

1. OBLITERATE (VERB): (नष्ट करना):  destroy 
Synonyms: wipe out, annihilate 
Antonyms: create 
Example Sentence: 
The memory was so painful that he obliterated it from his mind. 

2. ARTICULATE (ADJECTIVE): (स्पष्ट):  eloquent 
Synonyms: fluent, communicative 
Antonyms: inarticulate 
Example Sentence: 
He made an articulate account of his and her experiences. 

3. IMPETUS (NOUN): (प्रोत्साहन):  motivation 
Synonyms: stimulus incitement 
Antonyms: discouragement 
Example Sentence: 
The ending of the Cold War gave new impetus to idealism. 

4. EGREGIOUS (ADJECTIVE): (चौंका देने वाला):  shocking 
Synonyms: appalling, horrific 
Antonyms: marvellous 
Example Sentence: 
Egregious abuses of copyright take place. 

5. SPLENDOUR (NOUN): (भव्यता):  magnificence 
Synonyms: grandeur, opulence 
Antonyms: modesty 
Example Sentence: 
The tiles of these roofs are of deep-blue colour adding an element of splendour. 

6. EMBLEMATIC (ADJECTIVE): (प्रतीकात्मक):  symbolic 
Synonyms: representative, demonstrative 
Antonyms: representational 
Example Sentence: 
My case is emblematic of a larger issue. 

7. PAROCHIAL (ADJECTIVE): (संकीर्ण):  narrow-minded 
Synonyms: small-minded, provincial 
Antonyms: cosmopolitan 
Example Sentence: 
Parochial attitudes seldom lead to distress. 

8. ENTANGLE (VERB): (जाल में फंसना/ फंसाना):  involve 
Synonyms: implicate, embroil 
Antonyms: steer clear of 
Example Sentence: 
They were suspicious of becoming entangled in a civil war.

9. EXQUISITE (ADJECTIVE): (अति सुंदर):  beautiful 
Synonyms: lovely, elegant 
Antonyms: crude 
Example Sentence: 
She makes exquisite, jewel-like portraits. 

10. EXTRAVAGANT (ADJECTIVE): (फ़िजूल ख़र्च):  spendthrift 
Synonyms: profligate, unthrifty 
Antonyms: thrifty 
Example Sentence: 
It was rather extravagant to buy both.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button