पंडित, विष्णु परशुराम शास्त्री
(१८२७-१८७६). मराठी ग्रंथकार, वृत्तपत्रकार् आणि समाजसुधारक, जन्म साताऱ्याचा घराणे सातारा जिल्ह्यातील बावधान ह्या गावचे.
सातारचे प्रख्यात विद्वान राघवेंद्राचार्य गजेंद्रगडकर आणि त्यांचे चिरंजीव नारायाणाचार्य ह्यांच्याकडे न्याय आणि व्याकरण ह्या शास्त्रांचा अभ्यास केल्यानंतर पुण्याच्या सरकारी पाठशाळेत इंग्रजीचे अध्ययन केले. महादेवशास्त्री कोल्हटकर आणि कृष्णशास्त्री चिपळूणकर हे त्यांचे सहाद्यायी होते.
१८४८ मध्ये त्यांनी सरकारी शिक्षणखात्यात नोकरी पतकरली तेथे शिक्षक, भाषांतरकार, भाषांतरपरीक्षक अशी कामे केली. १८६४ मध्ये सरकारी नोकरीचा राजीनामा देऊन मुंबईच्या इंदुप्रकाश ह्या सामाजिक. सुधारणावादी वृत्तपत्राचे ते संपादक झाले
बालविवाह, पुनर्विवाह, केशवपन, जरठकुमारीविवाह इ. प्रश्नांवर आपले पुरोगामी विचार त्यांनी सडेतोडपणे मांडले. त्यासाठी प्राचीन धर्मग्रंथांचाही त्यांनी अभ्यास केला. स्त्रियांच्या उन्नतीची त्यांना तळमळ होती. पुनर्विवाहाचा केवळ पुरस्कार करूनच ते थांबले नाहीत, तर एका विधवेशी स्वतः विवाह करून आपण कर्ते सुधारक असल्याचे त्यांनी दाखवून दिले होते.
१८७० मध्ये पुण्यास शंकराचार्याच्या अध्यक्षते खाली झालेल्या पुनर्विवाहविषयक वादात भाग घेऊन आपले विचार त्यांनी साधार आणि तर्कशुद्धपणे मांडले होते. पुनर्विवाहाच्या सशास्त्रते-संबंधी त्यांनी दिलेली काही व्याख्याने पुस्तकरूपाने प्रसिद्ध झालेली आहेत (१८७०).
ईश्वरचंद्र विद्यासागर ह्यांनी पुनर्विवाहाच्या सशास्त्रतेसंबंधी लिहिलेल्या ग्रंथाचे त्यांनी केलेले विधवाविवाह हे भाषांतर १८६४ मध्ये प्रसिद्ध झाले
????????????????????????????????????????????????????????????
त्यांच्या अन्य ग्रंथांत मॅक्डॉनल्डकृत कॉनिकल ऑफ नाना फरनवीस ह्या आणि अन्य काही ग्रंथांच्या आधारे लिहिलेली नाना फडनवीस ह्यांची संक्षिप्त बखर (१८५९), मरेकृत हिस्टरी ऑफ ब्रिटीश इंडियाच्या १० ते १४ प्रकरणांवर आधारित हिंदुस्थानाचा इतिहास (१८६१), इंग्रेजी आणि मराठी कोश (१८६४), संस्कृत आणि महाराष्ट्र धातुकोश (१८६५) आदींचा समावेश होतो.
शंकर पांडुरंग पंडित ह्यांच्या साहाय्याने त्यांनी तुकारामाच्या अभंगांची गाथा दोन खंडांत संपादिलेली आहे (१८६९, १८७३)
????????????????????????????????????????????????????????????
अकबरनामा :
मोगल (मुघल) सम्राट अकबराच्या दरबारातील ⇨अबुल फज्ल याने लिहिलेला ग्रंथ. मोगल कालखंडावरील मौल्यवान अशा ऐतिहासिक साधनग्रंथात याची गणना होते.
याचे तीन भाग आहेत
पहिल्यात तैमूरपासून हुमायूनपर्यंतचा इतिहास असून दुसऱ्यात अकबराच्या कारकीर्दीतील अबुल फज्लच्या मृत्यूपर्यतच्या घटनांचे वर्णन आहे.
तिसरा भाग ⇨आईन-इ-अकबरी म्हणून प्रसिद्ध आहे. आईन-इ-अकबरीचे पाच विभाग आहेत. पहिल्या दोन विभागांत बादशहा, त्याचे कुटुंब, दरबार, नोकरचाकर, त्यांची कामे, पगार इत्यादींचे वर्णन आहे.
तिसऱ्या विभागात न्याय व जमाबंदी खात्याचे विवेचन केले असून चौथ्या भागात भारतीय जनतेचे, विशेषतः हिंदूचे, सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन वर्णिलेले आहे. पाचवा भाग म्हणजे थोर पुरूषांच्या व कवींच्या स्फुट वचनांचा व म्हणींचा संग्रह आहे.
अकबरनामा हा अकबराच्या करकीर्दीवरील महत्त्वाचा साधनग्रंथ मानण्यात येतो. ह्याची लेखनशैली आकर्षक आहे.
: *एका ओळीत सारांश, 09 नोव्हेंबर 2020*
★◆★ दिनविशेष ★◆★
कायदाविषयक सेवा दिन – 9 नोव्हेंबर.
◆◆आंतरराष्ट्रीय◆◆
या भारतीयाला नेपाळचे राष्ट्रपती विद्या देवी भंडारी यांनी ‘नेपाळ सेनाचे मानद जनरल’ पद बहाल केले – सेनाप्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे.
संयुक्त राज्ये अमेरिकेच्या पुढील उपराष्ट्रपती आणि अमेरिकेच्या पहिल्या महिला उपराष्ट्रपती – कमला हॅरिस.
संयुक्त राज्ये अमेरिकेच्या पुढील राष्ट्रपती – जोए बिडेन.
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) आणि ____ यांनी विविध क्षेत्रांमधल्या जागतिक आव्हानांवर उपाययोजना ठरू शकणारी 8 आभासी उत्पादने आणि मोबाईल अॅप्लिकेशन तयार करण्यासाठी दोन्ही देशांच्या शालेय विद्यार्थ्यांसाठी “AIM-सिरिअस नवोन्मेष कार्यक्रम 3.0” याचा शुभारंभ केला – सिरिअस, रशिया.
◆◆राष्ट्रीय◆◆
भारत आणि ब्रिटन यांनी एकत्र येऊन या शहरातल्या चर्च स्ट्रीट या भागात प्रत्येक शनिवार व रविवारला वाहनांवर बंदी घालून ‘स्वच्छ हवा मार्ग’ उपक्रमाचा प्रारंभ केला – बंगळुरु, कर्नाटक.
‘कानुन की चौपाल’ उपक्रमाचा एक भाग म्हणून, तुरूंगातल्या कैद्यांच्या प्रश्नांची उत्तरे देण्यासाठी आणि त्यांच्या कायदेशीर हक्कांबद्दल त्यांना शिक्षित करण्यासाठी या शहरात एक साप्ताहिक रेडिओ कार्यक्रम सुरू करण्यात आला – दिल्ली.
जलवाहतुक मंत्रालयाचे नवे नाव – बंदरे, जलवाहतुक आणि जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways).
◆◆व्यक्ती विशेष◆◆
संयुक्त राष्ट्रसंघाच्या प्रशासकीय व अर्थसंकल्पीय प्रश्नांविषयीची सल्लागार समिती (ACABQ) यात निवडले गेलेले भारतीय मुत्सद्दी – विदिशा मैत्रा.
◆◆राज्य विशेष◆◆
या राज्य सरकारने ‘हॉर्नबिल महोत्सव 2020’ 1 ते 10 डिसेंबर या कालावधीत संपूर्णपणे आभासी पद्धतीने साजरा करण्याचा निर्णय घेतला – नागालँड.
◆◆ज्ञान-विज्ञान◆◆
या देशाने तंत्रज्ञानाची चाचणी घेण्यासाठी अंतराळात “जगातला पहिला 6G उपग्रह” यशस्वीरित्या प्रक्षेपित केला – चीन.
◆◆सामान्य ज्ञान◆◆
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान – उत्तरप्रदेश.
एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान – केरळ.
गलातया राष्ट्रीय उद्यान – अंदमान व निकोबार बेटे.
गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान – उत्तराखंड.
गिर वन राष्ट्रीय उद्यान – गुजरात.
,09 नवंबर 2020*
????महत्वपूर्ण दिन????
????कानूनी सेवा दिवस – 9 नवंबर
????अंतरराष्ट्रीय????
????????वह भारतीय जिन्हें राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा ‘नेपाल सेना के मानद जनरल’ का पद देकर सम्मानित किया गया – सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवाने
????????संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस
????????संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति – जोए बिडेन
????????अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और ने ‘AIM-सीरियस इनोवेशन प्रोग्राम 3.0’ का आरंभ किया, जो वैश्विक चुनौतियों का सामना करने वाले 8 आभासी उत्पादों और मोबाइल एप्लिकेशन बनाने के लिए शालेय बच्चों के लिए 14 दिवसीय एक आभासी कार्यक्रम है – सीरियस, रूस
????राष्ट्रीय????
????????भारत और ब्रिटेन (UK) ने शनिवार और रविवार को इस शहर में चर्च स्ट्रीट नाम के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर एक ‘स्वच्छ हवा सड़क’ पहल की शुरूवात की – बेंगलुरु, कर्नाटक
????????’कानून की चौपाल’ कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, इस शहर में कैदियों के प्रश्नों को हल करने और उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करने के लिए एक साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम का आरंभ किया गया – दिल्ली
????????भारत सरकार के नौवहन मंत्रालय का नया नाम – बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways)
????व्यक्ति विशेष????
????????वह भारतीय राजनयिक जो संयुक्त राष्ट्र के प्रशासनिक और बजट संबंधित प्रश्नों के लिए सलाहकार समिति (ACABQ) में चुने गए – विदिशा मैत्रा
????राज्य विशेष????
????????इस राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक ‘हॉर्नबिल उत्सव 2020’ को पूर्ण रूप से आभासी पद्धति में मनाने का निर्णय लिया – नागालैंड
????ज्ञान-विज्ञान????
????????इस देश ने प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष में “दुनिया का पहला 6G उपग्रह” सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया – चीन
????सामान्य ज्ञान????
????दुधवा राष्ट्रीय उद्यान – उत्तर प्रदेश
????एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान – केरल
????गलातया राष्ट्रीय उद्यान – अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
????गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान – उत्तराखंड
????गिर वन राष्ट्रीय उद्यान – गुजरात
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
: ???? 09 November 2020 Current Affairs
Q.1. पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 06 नवम्बर
Q.2. किस बैंक ने दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52% की वृद्धि दर्ज की है ?
Ans. SBI
Q.3. रमेश लक्ष्मीनारायण को किस बैंक के मुख्य सुचना अधिकारी के नियुक्त किया गया है ?
Ans. IDFC बैंक
Q.4. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने निगरानी उपग्रह ‘प्रहरी 6’ को लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. NASA
Q.5. किसने मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए JC डैनियल पुरस्कार जीता है ?
Ans. हरिहरन
Q.6. कौनसा मंत्रालय वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल सम्मेलन का आयोजन कर रहा है ?
Ans. वित्त मंत्रालय
Q.7. कौन पेरिस जलवायु समझौते से आधिकारिक रूप से बाहर हुआ है ?
Ans. अमेरिका
Q.8. ONGC विदेश लिमिटेड के MD&CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. ए के गुप्ता
Q.9. भारत के किस एयरबेस में तीन राफेल फाइटर जेट्स की दूसरी खेप पहुची है ?
Ans. जामनगर
Q.10. अक्टूम्बर 2022 में किस खाड़ी देश में पहली बार चुनाव होंगे ?
Ans. क़तर
: भारत के 7 पड़ोसी देश के साथ सीमाओं की लम्बाई
♦️बांग्लादेश – 4096.7 किमी.
▪️(असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल)
♦️चीन – 3488 किमी.
▪️(जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम एंव अरूणाचल प्रदेश)
♦️पाकिस्तान – 3323 किमी.
▪️(गुजरात, राजस्थान, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर
♦️नेपाल – 1751 किमी.
▪️(उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, व उत्तराखंड
♦️मयांमार – 1643 किमी.
▪️(अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, व मणिपुर)
♦️भूटान – 699 किमी.
▪️(सिक्किम, असम, व पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश)
♦️अफगानिस्तान -106 किमी
▪️(जम्मू-कश्मीर)
भारत के राज्य एवं उनकें राज्यपाल
✅ 1.आंध्र प्रदेश
➡️ राज्यपाल – श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन
✅ 2.अरूणाचल प्रदेश
➡️ राज्यपाल – बिग्रेडियर (डॉ) बी.डी मिश्रा (सेवानिवृत)
✅ 3.असम
➡️ राज्यपाल – प्रोफेसर श्री जगदीश मुखी
✅ 4.पश्चिमी बंगाल
➡️ राज्यपाल – श्री जगदीप धनखड़
✅ 5.बिहार
➡️ राज्यपाल – श्री फागू चौहान
✅ 6.छत्तीसगढ़
➡️ राज्यपाल – सुश्री अनुसुइया उइके
✅ 7.गोवा
➡️ राज्यपाल – श्री सत्यपाल मलिक
✅ 8.गुजरात
➡️ राज्यपाल – श्री आचार्य देव व्रत
✅ 9.हरियाणा
➡️ राज्यपाल – श्री सत्यदेव नारायण आर्य
✅ 10.हिमाचल प्रदेश
➡️ राज्यपाल – श्री बंडारू दत्तात्रेय
✅ 11.झारखंड
➡️ राज्यपाल – श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
✅ 12.कर्नाटक
➡️ राज्यपाल – श्री वाजूभाई वाला
✅ 13.केरल
➡️ राज्यपाल – श्री आरिफ मोहम्मद खान
✅ 14.मध्य प्रदेश
➡️ राज्यपाल – श्री लाल जी टंडन
✅ 15.महाराष्ट्र
➡️ राज्यपाल – श्री भगत सिंह कोश्यारी
✅ 16.मणिपुर
➡️ राज्यपाल – डॉ. नजमा हेपतुल्ला
✅ 17.मेघालय
➡️ राज्यपाल – श्री तथागत रॉय
✅ 18.मिज़ोरम
➡️ राज्यपाल – श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई
✅ 19.नागालैंड
➡️ राज्यपाल – श्री आर एन रवि
✅ 20.ओडिशा
➡️ राज्यपाल – प्रोफेसर गणेशी लाल
✅ 21.पंजाब
➡️ राज्यपाल – श्री वी.पी. सिंह बदनोर
✅ 22.राजस्थान
➡️ राज्यपाल – श्री कलराज मिश्र
✅ 23.सिक्किम
➡️ राज्यपाल – श्री गंगा प्रसाद
✅ 24.तमिलनाडु
➡️ राज्यपाल – श्री बनवारी लाल पुरोहित
✅ 25.तेलंगाना
➡️ राज्यपाल – डॉ तमिलिसाई सौंदराराजन
✅ 26.त्रिपुरा
➡️ राज्यपाल – श्री रमेश बैस
✅ 27.उत्तर प्रदेश
➡️ राज्यपाल – श्रीमती आनंदीबेन पटेल
✅ 28.उत्तराखंड
➡️ राज्यपाल – श्रीमती बेबी रानी मौर्य
▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬▬
: भारत में लड़कियों के लिए कुछ योजनाएं
• धन लक्ष्मी योजना – भारत सरकार (महिला और बाल विकास मंत्रालय)
• भाग्यलक्ष्मी योजना – कर्नाटक
• लाडली लक्ष्मी योजना – मध्य प्रदेश
• बालिका संरक्षण योजना – आंध्र प्रदेश
• लाडली योजना – दिल्ली और हरियाणा
• राजलक्ष्मी योजना – राजस्थान (बंद कर दी गई है)
• बालिका समृद्धि योजना (बीएसवाई) – गुजरात
• बेटी है अनमोल योजना – हिमाचल प्रदेश
• रक्षक योजना – पंजाब
• मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना – बिहार
• मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना – बिहार
• कुंअरबाइनू ममेरू योजना – गुजरात
• इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना – हिमाचल प्रदेश
• मुख्यमंत्री कन्यादान योजना – मध्य प्रदेश
Some schemes for girls in India
• Dhan Laxmi Yojana – Government of India (Ministry of Women and Child Development)
• Bhagyalakshmi Scheme – Karnataka
• Ladli Laxmi Yojana – Madhya Pradesh
• Girl Child Protection Scheme – Andhra Pradesh
• Ladli Scheme – Delhi and Haryana
• Rajalakshmi Scheme – Rajasthan (Discontinued)
• Balika Samridhi Yojana (BSY) – Gujarat
• Beti Hai Anmol Yojana – Himachal Pradesh
• Guard Scheme – Punjab
• Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana – Bihar
• Chief Minister Kanya Marriage Scheme – Bihar
• Kunurbainu Mameru Scheme – Gujarat
• Indira Gandhi Girl Child Protection Scheme – Himachal Pradesh
• Mukhyamantri Kanyadan Yojana – Madhya Pradesh
: *????साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 02 नवंबर से 08 नवंबर 2020 तक????*
*_डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–तमिलनाडु सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है._*
1.तमिलनाडु सरकार ने ई-वाहनों पर कितने प्रतिशत कर में छूट दी है?
a. 60 प्रतिशत
b. 25 प्रतिशत
c. 100 प्रतिशत
d. 50 प्रतिशत
2.हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच किसे नियुक्त किया गया है?
a. ल्यूक रॉन्की
b. ब्रेंडन मैकुलम
c. मिशेल सेंटनर
d. कॉलिन मुनरो
3.हाल ही में किस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. भारत
4.भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है?
a. मेरी सहेली
b. मेरी हिम्मत
c. प्रतिज्ञा
d. मेरा देश
5.विश्व शाकाहारी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 01 नवंबर
b. 10 जनवरी
c. 15 मार्च
d. 20 अप्रैल
6.हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ का निधन हो गया है?
a. इराक
b. जापान
c. बांग्लादेश
d. तुर्की
7.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि भारत सरकार किस देश से 30 हजार टन आलू आयात कर रही है?
a. बांग्लादेश
b. नेपाल
c. भूटान
d. पाकिस्तान
8.किस आईआईटी संस्थान ने पर्यावरण डिटर्जेट प्रदूषक (एसडीएस) का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर विकसित किया है?
a. आईआईटी रुड़की
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी खड़गपुर
d. आईआईटी दिल्ली
9.किस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है?
a. पीएनबी
b. भारतीय रिजर्व बैंक
c. भारतीय स्टेट बैंक
d. केनरा बैंक
10.भारत ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए किस राष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a. यूनाइटेड किंगडम
b. इज़राइल
c. फ्रांस
d. स्पेन
*????उत्तर-*
1.c. 100 प्रतिशत
तमिलनाडु सरकार ने ई-वाहनों पर 100 प्रतिशत कर में छूट दी है. तमिलनाडु में बैटरी चलित वाहन अब और तेज गति से दौड़ सकेंगे. बैटरी चालित वाहनों पर साल 2022 तक मोटर वाहन टैक्स में छूट दे दी है. हुण्डई के उपाध्यक्ष बीसी दत्ता ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी पर टैक्स में सौ फीसदी छूट की घोषणा की थी. इससे प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा हो सकेगा. पिछले साल जुलाई में 25.3 लाख के शुरुआती मूल्य पर हुण्डी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना लांच की थी.
2.a. ल्यूक रॉन्की
विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृखंला से शुरू होगा. रॉन्की का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की तरफ से की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2008 में चार वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. वे बाद में न्यूजीलैंड लौट गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 2013 से 2017 के बीच चार टेस्ट, 81 एकदिवसीय और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
3.d. भारत
भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के गिलगित-बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने का घोषणा किए जाने का विरोध किया है. पाकिस्तान सरकार ने 01 नवंबर 2020 को गिलगित-बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने का घोषणा किया था. भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर के उत्तर-पश्चिमी में स्थित अत्यधिक ऊँचाई वाला एक पहाड़ी क्षेत्र है. यह क्षेत्र जम्मू और कश्मीर की पूर्ववर्ती रियासत का एक हिस्सा था, किंतु साल 1947 में कश्मीर पर पाकिस्तानी सेना के आक्रमण के बाद से यह क्षेत्र पाकिस्तान के नियंत्रण में है.
4.a. मेरी सहेली
भारतीय रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली अभियान की शुरूआत की है, जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है. रेल मंत्रालय ने उन महिला यात्रियों को रक्षा और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मेरी सहेली’ पहल शुरू करने का यह फैसला किया है जो अपनी पूरी यात्रा के लिए शुरुआती स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक ट्रेनों से यात्रा करेंगी. इस पहल से ट्रेन के छोटे या लंबे मार्गों से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा होगी.
5.a. 01 नवंबर
प्रत्येक साल 01 नवंबर को विश्व स्तर पर विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है. यह दिन मनुष्यों, जानवरों और प्राकृतिक पर्यावरण के लिए शाकाहारी होने के लाभ के बारे में प्रचार-प्रसार करने लिए मनाया जाता है. विश्व शाकाहारी दिवस आम तौर पर शाकाहारी भोजन और शाकाहारी होने के लाभों को बढ़ावा देने का एक अवसर है.
6.d. तुर्की
तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ (Mesut Yilmaz) का निधन हो गया है. वे 72 वर्ष के थे. उन्होंने साल 1991 से साल 2002 तक मध्य-दक्षिणपंथी मदरलैंड पार्टी का नेतृत्व किया. वे 1990 के दशक में तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गये. हालांकि, उनका दो कार्यकाल महज कुछ महीनों का ही रहा था.
7.c. भूटान
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि भारत सरकार भूटान से 30 हजार टन आलू आयात कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा आलू की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को कम करने के लिए किया जा रहा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सात हजार टन प्याज पहले ही आयात किया जा चुका है. इसके अलावा दिवाली से पहले 25 हजार टन और प्याज आने की उम्मीद है.
8.a. आईआईटी रुड़की
आईआईटी रुड़की ने पर्यावरण डिटर्जेट प्रदूषक (एसडीएस) का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर विकसित किया है. संस्थान का दावा है कि यह इस दिशा में दुनिया की पहली खोज है. आईआईटी रुड़की की पांच सदस्यीय टीम ने सामान्य डिटर्जेट पर्यावरण प्रदूषक (सोडियम डोडेसिल सल्फेट और सोडियम लॉरिल सल्फेट) की उपस्थिति का पता लगाने के लिए बायोसेंसर विकसित किया है. इनका उपयोग प्रमुख रूप से साबुन, टूथपेस्ट, क्रीम, शैंपू, डिटर्जेट, कृषि कार्यों और उद्योगों में किया जाता है.
9.c. भारतीय स्टेट बैंक
वर्ष 2020-21 के जुलाई-सितंबर (दूसरी तिमाही) माह के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का लाभ कर कटौती के बाद 52 प्रतिशत बढ़कर 47474 करोड़ रुपये हो गया है. एसबीआई समूह की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 95,373.50 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 89,347.91 करोड़ रुपये थी. बैंक ने बताया कि 30 सितंबर 2020 तक कुल कर्ज के मुकाबले उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 5.28 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7.19 प्रतिशत थी.
10.d. स्पेन
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 नवंबर, 2020 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA), बेंगलुरु और स्पेन के इंस्टीट्यूटो डी एस्ट्रोफिसिका डी केनारियाज़ (IAC) और GRECECAN, SA (GTC) के बीच खगोल विज्ञान क्षेत्र में सहयोग के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी गतिविधियों के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत जिन गतिविधियों पर ध्यान दिया जाएगा उनमें नए वैज्ञानिक परिणाम, नयी तकनीकें, वैज्ञानिक संवाद व प्रशिक्षण में वृद्धि से क्षमता निर्माण और संयुक्त वैज्ञानिक परियोजनाएं भी शामिल हैं.