❇️ *राज्यसेवा परीक्षा-प्रश्न सराव*
●‘SPICe+’ नामक डिजिटल व्यासपीठ कोणत्या मंत्रालयाने तयार केले?
*उत्तर* : कॉर्पोरेट व्यवहार मंत्रालय
● यंदा 2020 साली ‘आंतरराष्ट्रीय तटिय स्वच्छता दिन’ कोणत्या संकल्पनेखाली साजरा करण्यात आला आहे?
*उत्तर* : अचीव्हिंग ट्रॅश फ्री कोस्टलाइन
● 2020 साली डेटन साहित्यिक शांती पुरस्कार कोणत्या व्यक्तीने जिंकला?
*उत्तर* : मार्गारेट अॅटवुड
● “क्वीन्स कौंसेल” याचा अर्थ काय होतो?
*उत्तर* : वकील (“क्वीन्स कौंसेल” हे एक पद आहे, जे ब्रिटन तसेच काही राष्ट्रकुल देशांमध्ये आढळते आणि ते राणीचे वकील म्हणून कार्य करतात.)
● 2 ऑक्टोबर 2020 रोजी होणारी “वैभव शिखर परिषद” कोणत्या क्षेत्राशी संबंधित आहे?
*उत्तर* : विज्ञान व तंत्रज्ञान
● ISROच्या एका अभ्यासानुसार, हिमालयाच्या कोणत्या क्षेत्रातल्या हिमालय हिमनद्यांचा 75 टक्के अंश अत्याधिक दराने वितळत आहे?
*उत्तर* : हिंदू कुश
● ‘मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना’ कोणत्या राज्य सरकारने लागू केली?
*उत्तर* : गुजरात
● दुरुस्ती करण्यात आलेला ‘सार्वजनिक खरेदी (मेक इन इंडियाला प्राधान्य) आदेश-2017’ कोणत्या मंत्रालयाच्यावतीने अंमलात आणला जातो?
*उत्तर* : वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय
???? सौर ऊर्जेचा वापर करणारे भारतातील पहिले विमानतळ
➖ कोची
????देशातील मराठी भाषचे पहिले स्वायत्त मराठी विद्यापीठ
➖ बदलापूर
????राष्टीय हरित न्यायाधिकरणाचे महाराष्टातील पहिले हरित खंडपीठ
➖ पुणे
????देशातील पहिले वाय-फाय गाव
➖ पाचगाव (महाराष्ट्र)
????जिल्हा परिषदेच्या शाळांत शंभर टक्के “ई-लर्निंग‘ची सुविधा देणारे देशातले पहिले ई-लर्निंग’ तालुके
➖ भूम – परंडा
????देशातील पहिले वायफाय रेल्वे स्टेशन
➖ बेगलरु
????देशातील पहिले ग्रीनफिल्ड प्रकारातील पहिले खासगी विमानतळ
➖ अंदल (प. बंगाल)
????देशातील पहिले सॅटेलाईट शहर
➖ पीलुखूआ ( उत्तर प्रदेश)*
????देशातील पहिले धुम्रपान मुक्त शहर
➖ कोहिमा
????डीजीटल लॉकर सुरु करणारी देशातील पहिली नगरपालिका
➖ राहुरी
????विमान उद्योगाला चालना देण्यासाठी गुजरात सरकारने देशातील पहिली विमान उद्योग नगरी
➖ अहमदाबाद
????मायक्रोसॉफ्ट च्या मदतीने तयार होणारे देशातील पहिले आदर्श डीजीटल गाव
➖हरिसाल
????मोफत फोर जी वायफाय सेवा देणारी पहिली नगरपालिका
➖ इस्लामपूर
????भारतातील पहिले केरोसीन मुक्त शहर
➖चंदीगड
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*पृथ्वी (THE #EARTH) – सामान्य ज्ञान*
_______________________
*1. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?*
►23.30
*2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?*
►पृथ्वी
*3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?*
►पांचवां
*4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?*
►12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।
*5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?*
►पश्चिम से पूरब
*6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?*
►1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।
*7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?*
►घुर्णन
*8. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?*
►परिक्रमण
*9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?*
►365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।
*10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?*
►सौर वर्ष
*11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?*
►6 घंटे
*12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?*
►शुक्र
*13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?*
►पानी की उपस्थिति के कारण ।
*14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?*
►प्रॉक्सिमा सेंचुरी
*15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?*
►चंद्रमा
शिवांगी सिंह ने रचा इतिहास, राफेल की पहली महिला पायलट बनीं
शिवांगी को राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है. शिवांगी की पोस्टिंग इस समय राजस्थान में है.
शिवांगी सिंह लड़ाकू राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं. शिवांगी को राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है. उन्हें देश के सबसे ताकतवर राफेल विमान उड़ाने की जिम्मेदारी मिली है. शिवांगी की पोस्टिंग इस समय राजस्थान में है.
राफेल जैसे ही भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल मिग-21 ‘बाइसन’ की जगह लेंगे, शिवांगी इस भूमिका में आ जाएंगी. हैदराबाद में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शिवांगी इस समय मिग-21 की फाइटर पायलट हैं और वह राजस्थान में हैं. इधर राफेल उड़ाने के लिए चयन होने के बाद शिवांगी सिंह के फुलवरिया स्थित घर में जश्न का माहौल है.
राफेल लड़ाकू भारतीय वायुसेना में शामिल
10 सितंबर 2020 को पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल की गई थी. ये विमान वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन, ‘गोल्डन एरो’ का हिस्सा बने. अंबाला में ही राफेल फाइटर जेट्स की पहली स्क्वाड्रन तैनात है. इस स्क्वाड्रन में 18 राफेल लड़ाकू विमान, तीन ट्रैनर और बाकी 15 फाइटर जेट्स होंगे.
भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है. इनमें से पांच जेट भारत पहुंच चुके हैं और वायुसेना की अंबाला स्थित गोल्डन ऐरो स्कॉवड्रन का हिस्सा बन चुके हैं. पांच विमान अगले महीने यानि अक्टूबर में भारत आएंगे.
शिवांगी को फाइटर पायलट बनने का जुनून
शिवांगी सिंह को फाइटर पायलट बनने का जुनून उनके कर्नल रह चुके नाना से मिला था. साल 2015 में ये सपना तब पूरा हुआ, जब भारतीय वायुसेना में उनका सेलेक्शन फ्लाइंग अफसर के रूप में हुआ था.
शिवांगी सिंह के बारे में
• शिवांगी सिंह का चयन भारतीय वायु सेना में साल 2015 में हुआ था और साल 2017 में कमीशन मिला था.
• शिवांगी की पढ़ाई सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से शुरू हुई. वे कक्षा1 से 8 तक यहीं पर पढ़ी उसके बाद 9 से 12 तक कि पढ़ाई सेंट जोसेफ शिवपुर से पूरी की.
• बाद में बीएससी की पढ़ाई साल 2013 से 15 -16 तक सनबीम वुमेंस कॉलेज वरुणा से की. इसी दौरान 3 साल बीएचयू से एनसीसी की छात्र भी रही हैं.
• शिवांगी सिंह दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में 2013 में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
• वे अंबाला में भारत के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलटों में से एक विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के साथ भी रह चुकी हैं.टाइम मैगजीन ने जारी की लिस्ट, दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में PM मोदी शामिल
टाइम मैंगजीन ने साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की है. सूची में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी जगह मिली है.
अमेरिका की मशहूर टाइम मैंगजीन ने विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल किया है. प्रधानमंत्री मोदी भारत के एकमात्र राजनेता हैं जिन्होंने प्रतिष्ठित मैगजीन की सूची में जगह बनाई है. प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शामिल किया गया है.
टाइम मैंगजीन ने साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की है. सूची में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी जगह मिली है. वे इस सूची में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय कलाकार हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक मोदी का नाम चार बार प्रभावशाली लोगों की सूची में आ चुका है.
पांच भारतीय शामिल
इस सूची में भारत के पांच बड़े नाम शामिल किए गए हैं. इस सूची में शामिल अन्य भारतीय लोगों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्मान खुराना, एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस भी शामिल हैं.
प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल किया गया
टाइम मैंगजीन प्रत्येक साल दुनिया के प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी करती है. इसमें अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों को शामिल किया जाता है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम लिखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त इस सूची में शी जिनपिंग, ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन, डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल हैं.
करीब दो दर्जन नेताओं को जगह दी गई
टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में करीब दो दर्जन नेताओं को जगह दी गई है. साल 2014 में सत्ता में आने से बाद से प्रधानमंत्री मोदी को इस सूची में चार बार शामिल किया गया है. सबसे पहले उनका नाम साल 2014 में फिर साल 2015, साल 2017 और अब साल 2020 में शामिल किया गया है.
टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में क्या लिखा?
टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा है कि लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी स्वतंत्र चुनाव नहीं है. इसमें केवल यह पता चलता है कि किसे सबसे अधिक वोट मिला है. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण उन लोगों का अधिकार है जिन्होंने विजेता के लिए वोट नहीं दिया. भारत सात दशकों से अधिक समय से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र रहा है.
टाइम मैगजीन के बारे में
टाइम अमेरिकी साप्ताहिक समाचार मैगजीन है. इसका प्रकाशन न्यूयॉर्क शहर से होता है. इसकी स्थापना साल 1923 में हुई थी और कई दशकों तक इस पर हॅनरी ल्यूस का प्रभुत्व रहा. टाइम के विश्व में कई विभिन्न संस्करण प्रकाशित होते हैं. एशियाई संस्करण टाइम एशिया हॉन्ग कॉन्ग से संचालित होता है. साप्ताहिक समाचार मैगजीन की श्रेणी में टाइम का संचलन विश्व में सर्वाधिक है।
???? सामाजिक_व_धार्मिक_आन्दोलन ✅
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई— 1828 ई.
● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई— कलकत्ता में, राजा राममोहन राय
● आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था— ब्रह्म समाज
● ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया— धर्म सभा
● धर्म सभा के संस्थापक कौन थे— राधाकांत देव
● सती प्रथा का अंत कब हुआ— 1829 ई.
● सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा— राजा राममोहन राय
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई— 1875 ई., मुंबई
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की— स्वामी दयानंद सरस्वती ने
● आर्य समाज किसके विरुद्ध है— धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
● 19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है— राजा राममोहन राय को
● राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ— राधानगर, जिला वर्धमान
● स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था— मूलशंकर
● राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली— रामचंद विधावागीश
● किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली— केशवचंद्र सेन
● 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की— राजा राममोहन राय
● राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे— हिन्दू कॉलेज
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई— 1875 ई., न्यूयॉर्क में
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई— 1882 ई., अडयार, मद्रास में
● ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की— दयानंद सरस्वती
● ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया— दयानंद सरस्वती
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई— 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
● अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया— सर सैय्यद अहमद खाँ
● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली— सर सैय्यद अहमद खाँ
● ‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे— हेनरी विवियन डेरोजियो
● ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— ज्योतिबा फूले
● किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— राजा राममोहन राय
● वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— पटना
● भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया— 1843 ई.
● भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई— विलियम बैंटिंक द्वारा
● ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— स्वामी दयानंद सरस्वती
● ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— महादेव गोविंद रानाडे
● विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— शिकागो
● ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— राजा राममोहन राय
● ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— देवेंद्र नाथ टैगोर
● ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— केशवचंद्र सेन
● ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली— केशवचंद्र सेन
● शारदामणी कौन थी— रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
● ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— गुरु राम सिंह
● 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ— धार्मिक अयोग्यता कानून
● महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है— गोपाल हरि देशमुख
● ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है— एकेश्वरवाद
● ‘देव समाज’ की स्थापना किसने की— शिवनारायण अग्निहोत्री
● ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं— शिवदयाल साहब
● फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था— एनी बेसेंट
● 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था— अहरार
● ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई— 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा
● सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ— 1925 ई.
● रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था— गदाधर चटोपाध्याय
● डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी— 1917 ई.
● शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया— 1893 ई.
● ‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ— तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन
● वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा— सुभाष चंद्र बोस नेबेगम हजरत महल तथा मुहम्मदी खानुम (??:फैजाबाद, भारत – ७ एप्रिल, इ.स. १८७९:काठमांडू, नेपाळ) ही अवधच्या नवाब वाजीद अलीची पत्नी होती.
फैजाबाद या गावी एका गरिब कुटुंबात जन्म झालेली मुहम्मदी खानुम ही अत्यंत सुंदर होती. नवाब वाजीद अली याने मुहम्मदी खानुमच्या सौंदर्यावर मोहीत होवून तिच्याशी निकाह केला. निकाहानंतर नवाब अली यांनी मुहम्मदी खानुम हिचे नाव बदलून बेगम हजरत महल असे ठेवले.
बेगम हजरत महल अत्यंत स्वाभिमानी आणि महत्वकांक्षी होती. नवाब वाजीद अलीचे राज्यकारभारात लक्ष नसल्याने ती राज्यकारभारात लक्ष घालू लागली. १३ फेब्रुवारी १८५६ रोजी इंग्रजांनी अवधचे राज्य खालसा केले. नवाब वाजीद अलीला कलकत्यात नजरकैदेत ठेवण्यात आले. बेगम हजरत महलने इंग्रजांच्या अरेरावीला विराध करण्याचे ठरवून आपल्या १४ वर्षाच्या मुलासह लखनौमध्येच राहण्याचे ठरविले. बेगम हजरत महल स्त्री असूनही युद्धनिपुण होती. शस्त्रास्त्रे चालविण्यात ती तरबेज होती. तिने महिलांचे सैनिक दल उभारून इंग्रजांच्या सैन्याचा कडवा प्रतिकार केला होता.
अखेर १८ मार्च १८५८ रोजी बेगम हजरत महलचा इंग्रजांनी पराभव केला. त्यानंतर तिने नेपाळमधल्या तराईच्या जंगलात आश्रय घेतला.
काही वTo the point-????
# International News-????????
????
✅ सुर्ख़ियों में- योशिहिदे सुगा
????
➡️ हाल ही में जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है।
➡️ योशिहिदे सुगा को सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए प्रमुख के रूप में भी चुना गया है।
➡️ सुगा 16 सितंबर 2020 से कार्यालय का प्रभार ग्रहण करेंगे।
➡️ हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दे दिया था|
➡️ पार्टी चुनाव में सुगा को 534 वोट में से 377 वोट मिले।
✅ जापान
????
➡️ राजधानी- टोक्यो
➡️ सरकार- संसदीय प्रणाली एवं सांवैधानिक राजतंत्र
➡️ सम्राट- नारुहितो
➡️ क्षेत्रफल- 377,975 km2
➡️ मुद्रा- येन